गोवा विधानसभा चुनावों में इस बार टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने अपनी सारी ताकत झोंक दी थी। कांग्रेस ने शुरू से आरोप लगाया कि इन दोनों दलों की वजह से बीजेपी का रास्ता आसान हो सकता है। जब चुनाव नतीजे आए तो उसने अपने दावों को सही ठहराने की कोशिश भी की। क्योंकि, टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने जितने दावे और वादे किए थे, उस हिसाब से जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया। अब सभी दलों ने चुनाव में हुए खर्चों का जो ब्योरा चुनाव आयोग को दिया है, उससे पता चलता है कि जिस दल का खाता भी नहीं खुला, उसने पैसे पानी की तरह बहाए थे और बड़ी पार्टियों को भी इस मामले में बौना कर दिया था।
