Bakwas News

मेनू Close
Close

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलो ने दो अंतकियों को किया ढेर

जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षा बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बल ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. एक सर्च अभियान के दौरान पुलिस बल को यह सफलता हाथ लगी है. बता दें कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बल ने इलाके का सर्च अभियान शुरू किया था. इसी दौरान आतंकियों को भनक लगते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस ने जिन दो आतंकियों को मार गिराया उनकी शिनाख्त की जा रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आतंकियों के पास से 2 एके 47 राइफल, 2 पिस्टल और 4 हथगोले बरामद किए हैं. इलाके में आगे का सर्च अभियान जारी है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जानकारी दी जाएगी.

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment