Bakwas News

भोजपुर : सिकरहटा के चंदा गांव में चोरों ने किया किराना दुकान में हजारों की चोरी

तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव में स्थित किराने दुकान में रात्रि पहर अज्ञात चोरों ने किराना समान सहित नगद राशि भी चोरी कर लेकर भाग गए।

चंदा गांव निवासी दुकान मालिक राजेंद्र शाह ने बताया कि जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का दरवाजा टूटा हुआ था और दुकान में रखे लगभग किराना सामान सर्फ, साबुन, काजू , किसमिस सहित अन्य सामान और 15000 नगद रुपए नहीं थे। एक साल पूर्व भी राजेंद्र सिंह के दुकान में चोरी हुई थी।

समाजसेवी बबलू सिंह ने कहा कि आए दिनों लगतार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है, जिससे दुकानदारों में डर का माहौल कायम हो गया है। एक दिन पहले भी फतेहपुर बाजार में दो दुकानों में लूटपाट की गई है। चोरों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही सिकरहटा पुलिस ने मौके पर पहुंच कहा की चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment