उभांव थाना क्षेत्र के शमसुद्दीनपुर निवासी 40 वर्षीय रामकुंवर राजभर रविवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी सीयर पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि वह युवक पेट्रोल पम्प से डीजल लेकर बाइक से गांव लौट रहा था। इसी बीच पशुहारी गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी। इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
