Bakwas News

राज्यसभा सांसद ने वाहन स्टैंड का किया उद्घाटन

बलिया। खोरीपाकड़ गांव में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने गुरुवार को निजी वाहन स्टैंड का उद्घाटन किया। इससे पहले जिला मुख्यालय पर प्राइवेट वाहन सड़क किनारे लगते थे, जिससे आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती थी। शासन की ओर से सड़कों पर वाहन नहीं खड़ा करने का फरमान जारी किया गया इसके बाद स्टैंड के लिए जमीन की तलाश शुरू हुई। खोरीपाकड़ गांव में जमीन उपलब्ध होने के बाद माल्देपुर मोड़ से चलने वाले वाहनों को खोरीपाकड़ वाहन स्टैंड स्थानांतरित कर दिया गया। अब यहीं से बक्सर, भरौली सहित अन्य पश्चिमी इलाके के लिए निजी वाहन मिलेंगे।

ARCHANA SINGH
Author: ARCHANA SINGH

Leave a Comment