बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने गुरुवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निर्धारित रोस्टर के तहत सफाई कार्य न करने वाले सफाईकर्मियों पर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की है। डीपीआरओ ने गड़वार ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंहाचवर खुर्द में तैनात सफाईकर्मी हरेराम यादव व बेलहरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सोनवानी में तैनात विजय शंकर राजभर को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेड कर दिया है। हरेराम को बेलहरी के एडीओ पंचायत कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है, जबकि विजय को हनुमानगंज एडीओ पंचायत कार्यालय से सम्बद्ध करते हुए दोनों प्रकरण के जांच का जिम्मा सहायक विकास अधिकारी हनुमानगंज को सौंपा है।