Bakwas News

लाखों की लागत से खरीदा गया चलंत शौचालय अनदेखी और बदहाली के आंसू रो रहा

जगदीशपुर(भोजपुर) लाखो की लागत से खरीदा गया चलन्त शौचालय फिलहाल जगदीशपुर प्रखण्ड क्षेत्र के दुलौर नदी के छोर के समीप अपनी अनदेखी और बदहाली पर आंसू बहा रहा है एक कदम स्वच्छता की ओर स्लोगन लिखा  यह  चलन्त शौचालय दानापुर नगर परिषद का होने का कहानी बया कर रहा  है जो नदी के छोर के समीप  कूड़े के ढ़ेर पर खुद अस्वस्थ होकर अस्वच्छ नजर आ रहा है देखने से पता चलता है कि  चोर उचक्कों द्वारा इस चलन्त शौचालय का दो चक्का सहित अन्य सामान भी गायब कर दिया गया हो   बताया जाता है कि यह चलन्त शौचालय  दुलौर गांव के समीप पिछले  23 अप्रैल को  आयोजित वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह  के मौके पर लोगो के सुविधा के लिए 70 किलोमीटर दुर  दानापुर से लाकर लगाया गया था अमृत महोत्सव इस कार्यक्रम मे काफी संख्या मे लोगो की भीड़ इकट्ठा हुई थी  जहा  देश के गृह मंत्री अमित शाह के उपस्थिति मे राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था लेकिन आसपास के ग्रामीणो के अनुसार कार्यक्रम समापन के बाद इस चलन्त शौचालय को कोई पूछने वाला नही  है  कार्यक्रम समापन के  ढ़ाई माह बाद भी लाखो की लागत से बना दानापुर नगर परिषद के इस चलन्त शौचालय का नदी छोर के समीप उलटे स्थिति मे पड़े रहना। लोगो के बीच चर्चा का विषय है की इसे कोई प्रशासनिक अनदेखी बता रहा है तो कोई इसे सम्बंधित नगर परिषद को जिम्मेवार मान रहा है जिसे अपने ही सामान (संसाधन) का फिक्र और चिंता नही है।

AGNISH KUMAR TIWARY
Author: AGNISH KUMAR TIWARY

Agnish Kumar Tiwary

Leave a Comment