Bakwas News

नहर में स्नान करने गए दिव्यांग युवक के डूबने से मौत, मचा कोहराम

बलिया। पंदह ब्लॉक  के पकड़ी थाना क्षेत्र के ओडसरा गाँव के पास मंगलवार की देर शाम नहर में नहा रहे दिव्यांग युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक नगरा थाना क्षेत्र के डिहवा गाँव निवासी दिव्यांग 22 वर्षीय मनीष राजभर मंगलवार को देर शाम ओडसरा गाँव के पास तुरतीपार कैनाल में नहाने के लिए गया। नहर में तेज बहाव एवं पानी होने के कारण वह डूब गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पकड़ी पुलिस ने देर रात तक जाल इत्यादि डाल कर शव को ढूढने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नही लगी।बुधवार की सुबह करीब 9 बजे शव नहर में तैरता हुआ  मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने चली आयी तथा विधिक कार्यवाही करके शव परिजनों को सौंप दिया।

ARCHANA SINGH
Author: ARCHANA SINGH

Leave a Comment