बोधगया के सीओ कमलनयन कश्यप के तबादले के आदेश को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निरस्त कर दिया है। अगले आदेश तक सीओ कमलनयन कश्यप बोधगया अंचल में ही पदस्थापित रहेंगे। रविवार को सीओ ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 30 जून को बिहार के 149 सीओ के तबादले का आदेश जारी हुआ था। जिसमें बोधगया अंचल भी शामिल था। सभी को 9 जुलाई तक तक अपने नए पदस्थापन वाले जगह पर योगदान कर लेना था। लेकिन विभाग 8 जुलाई को पुनः एक आदेश जारी हुआ कि 30 जून को जारी हुए तबादले के आदेश पर तत्काल अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है। उक्त आदेश में बोधगया सीओ का तबादला जहानाबाद जिले के मखदुमपुर अंचल हो गया था।
