Bakwas News

Crowd gathered to see Surya Pandal

औरंगाबाद के रफीगंज  डाकबंगला के मैदान में छठ पूजा के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चार दिनों का मेला का आयोजित किया गयी है। आयोजक सुरेश प्रजापति, सुनील मिश्र, मन्टू कुमार ने बताया कि पहाडीनुमा पंडाल मे वैष्णव देवी, अमरनाथ गुफा एवं सूर्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। पूजा-अर्चना करने एवं मेला देखने के लिये काफी संख्या मे लोग पहुंच रहे है।
7 नवम्बर से प्रारंभ होकर 10 नवम्बर तक मेला लगेगी । 11 नवम्बर को समापन एवं प्रतिमा विसर्जन होगी। इस अवसर पर आजाद वीर संघ के सदस्य अनिल गौतम ,जितेंद्र विश्वकर्मा, अमरेन्द्र, मनोज खत्री, रंजीत, रोहन, आलोक चौधरी, प्रणव कुमार, सुनील मिस्त्री, लक्ष्मी विश्वकर्मा, धिरज खत्री, सुरेंद्र मौर्य, अंकू, राकेश शर्मा, दिलीप अग्रवाल, विजय, सुबोध शर्मा,
अंशू, विकास, रमेश, गोलू, शुभम, गोलू , अनीश, रोहित, दिलीप, सौरभ, संकेत, धनराज, सुशील सिंह, बब्लू विश्वकर्मा, रौशन, सुरज,एवं अशोक प्रसाद, बालगोविंद साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment