अरवल। जिले के बैदरबाद में जीविका दीदी समेत अन्य महिलाओं व पुरुषों को होम ट्यूटर बनाने के नाम पर दो करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का मामले में अब आर्थिक अपराध इकाई जांच करेगी और ठगी करने वालों पर कार्रवाई करेगी।
दरअसल दो वर्ष पूर्व जेएसयू इंडिया एजुकेसनल एंड सोशल सर्विसेज नाम की चिट फंड कंपनी के द्वारा 5 हजार से ज्यादा महिला और पुरुषों को चूना लगाया है। महिला हो या पुरुष हर व्यक्ति से 4 हजार रुपये संस्थान में रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूला गया। लालच दिया गया कि होम टयूटर बनने के लिए कम से कम 25 लोगों को संस्थान से जोड़ना हैं। तब पर घर जाकर या खुद के दो बच्चों को पढ़ाने के एवज में सात सौ रुपये महीना हर पुरुष और महिला को दिया जाएगा। एक माह तक बच्चों को पढ़ाने और उसकर स्क्रीन शाट भेजने पर अगले महीने राशि का भुगतान किया जाएगा।
लालच में हर ग्रुप में एक-एक महिला और पुरुषों ने 25 से लेकर 100 लोगो का ग्रुप तैयार कर लिया। ग्रुप में जुड़ीं अधिकांश महिलाएं जीविका से जुड़ी थी। इसलिये ग्रुप बनते देर नहीं लगी। 5000 से ज्यादा लोगों की फौज तैयार हो गई। सभी से रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपये वसूल लिए गए।लोगों के बीच विश्वास जमाने के लिए कुछ महिलाओं व पुरुषों को महोने के सात सौ रुपये भी दिये गाए।कुछ महीनों के बाद मोटी रकम वसूल कर जालसाज कार्यालय में ताला जड़कर फरार हो गया था। कार्यालय में कई दिनों तक ताला लटका देख लोगों को शक हुई। इसके बाद कार्यालय में तैनात लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया तब जाकर लोगों ने समझा की ठगी का शिकार हो गए इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई।
जिसके बाद सदर थाने में राकेश कुमार के बयान पर हैदराबाद के शत्रुघ्न प्रसाद समिति अन्य लोगों पर षड्यंत्र के तहत प्रलोभन दिए जाने के मामले में कंपनी ने प्राथमिक की दर्ज किया था परंतु वर्ष 2022 17 जून को ही अचानक शत्रुघ्न सिंह समेत अन्य लोग रातों-रात कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे हालांकि इस मामले को लेकर महिलाओं के द्वारा बैदराबाद में शत्रुघ्न प्रसाद के घर पर भी जमकर हंगामा भी मचाया था।मामला दर्ज किया गया था । अब मामले में आर्थिक अपराध इकाई की दखल हुई है और मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को पकड़ा जाएगा।