Bakwas News

मारपीट मामले में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित कैथालोदीपुर गांव निवासी अनेश चौधरी पिता उपेन्द्र चौधरी ने कुर्था थाने में आवेदन देकर मखदुमपुर गांव के पांच लोगों पर मारपीट करने एवं मोबाईल तोड़ देने का प्राथमिकी दर्ज कराई है मिली जानकारी के अनुसार दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि रविवार को सुबह समय करीब 7:30 बजे मैं तथा मेरे ही गाँव के गणेश कुमार पिता सकलदेव विन्द दोनो आदमी अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर एटीम से पैसा निकालने के लिए कुर्था बजार आ रहे थे।

 

उसी बीच जैसे ही लक्ष्मी ईट भट्ठा से थोड़ा सा आगे पूल के पास पहुंचे तो वहां पर पहले से उपस्थीत चंन्दन यादव पिता बराहील यादव, प्रिस यादव पिता अजय यादव, अमित यादव पिता गनेशी यादव, चन्दन यादव पिता जीरखन यादव, दिपु मिस्त्री पिता दिलीप मिस्त्री सभी ग्राम मखदुमपुर थाना कुर्था जिला अरवल ने मिलकर हम दोनो को रुकवाया और बोला कि अपना मोबाइल दो मुझे बात करना है, जब हम लोग अपना मोवाईल देने से इनकार किये तो इतने में सभी सक्ति हम दोनो को गाली गलौज करने लगे जब हमलोग गाली देने से मना किये तो चन्दन कुमार एवं प्रिंस कुमार कमर से बेल्ट निकालकर हम दोनो को अंधाधुंध मारने लगा।

 

जिससे मेरे साथी गणेश कुमार को सर पर लगा जिससे उसका सर फूट गया और खून बहने लगा मुझे भी अंगुली पर चोट लगा जिले अंगुली कट कर खून बहने लगा। इसके बाद सभी लोग मिलकर फैट मुक्का से हम दोनों को मारपीट किया तथा गणेश कुमार का मोबाईल पैकेट से निकाल कर पटककर फोड़ दिया एवं पैकेट में 4500 सौ० रुपया जो चंदन यादव ले लिया हालांकि आवाज सुनकर अलग बलग के लोग आने लगे तो सभी लोग भाग गया।

 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में कुर्था थाने में मखदुमपुर गांव के पाँच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment