कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकु विश्वकर्मा के अध्यक्षता में शेरपुर सूर्यमंदिर प्रांगण में मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित रहें वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी लाला शर्मा, कुर्था विधानसभा विस्तारक रवि चंद्रवंशी शामिल हुए।
इस मौके पर मंडल प्रभारी लाला शर्मा ने शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक बूथ पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने पर बल दिया एवं प्रत्येक बूथ को कैसे जीता जाए इसके लिए रणनीति तैयार करने का फैसला किया गया। वहीं इसके बाद शेरपुर शक्ति केंद्र पर घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरण किया गया। पवित्र अक्षत के साथ राम मंदिर का चित्र और उससे संबंधित पत्रांक के साथ एक स्नेह निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सभी से आग्रह किया कि वह मकर संक्रति पर इन अक्षत में से कुछ हिस्सा लेकर अपने यहां खिचड़ी भोग बनाएं।
इस दौरान उन्होंने अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर के चित्र लोगों को दिखाए और उन्हें राम मंदिर के दर्शन के लिए निमंत्रण पत्र दिया। अक्षत लेने के लिए लोगों ने काफी उत्साह दिखाई। इस मौके पर मंडल प्रभारी लाला शर्मा ने बताया कि रामभक्त एक जनवरी से 15 जनवरी तक अयोध्या से आए अक्षत का वितरण करेंगे। इसके साथ ही लोगों को राम मंदिर दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ताकि लोग 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाकर मंदिर के दर्शन करें। अयोध्या में 500 वर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है। ऐसे में यह देश की आस्था का प्रतीक है।
उन्होंने लोगों से अयोध्या में श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को अपने अपने घरों और मंदिरों में दीये जलाने की अपील की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह कुर्था विधानसभा संयोजक सविता शर्मा, मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आमोद तिवारी, कुर्था विधानसभा विस्तारक रवि चंद्रवंशी, मंडल प्रभारी लाला शर्मा, किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह सहित सभी शक्ति केंद्र प्रमुख उपस्थित रहे।