कुर्था,अरवल। बिहार राज्य आंगनबाड़ी संघर्ष समिति के आह्वान पर अपनी पांच सुत्री मांगों को लेकर राज्य भर की आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी थी। जिस से नाराज होकर विभागीय अधिकारियों ने सेविकाओं, सहायिकाओं को उच्च न्यायालय के आदेशों की हबाला देते हुए सेविकाओं, सहायिकाओं को चयन मुक्ति से संबंधित आदेशों को पारित करते हुए चयन से मुक्त कर दिया था।
हालांकि, चयन मुक्त सेविकाओं, सहायिकाओं की संघर्ष ने रंग लाया सरकार और मंत्रियों से कई दौर की वार्ता के बाद सरकार ने सेविकाओं को सम्मान जनक वेतन बढ़ोतरी और चयन मुक्ति से संबंधित आदेश को निरस्त करते हुए काम पर वापस आने से संबंधित आदेश को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को पत्र जारी करते हुए आदेश निर्गत किया।
आदेश के आलोक में कुर्था एवं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड से चयन मुक्त सात सात सेविकाओं सहायिकाओं को सोमवार को योगदान कराया गया हालांकि योगदान के बाद सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने प्रखंड परिसर में रंगोली बनाकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी जताई तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने सातों सेविका सहायिका को बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर वंशी प्रखंड अध्यक्ष मधु कुमारी, प्रखंड सचिव सुनीता कुमारी एवं कोषाध्यक्ष सीमा कुमारी ने इस संबंध में बताया कि सरकार के साथ विभिन्न चरणों के दौरान हुई वार्ता के पश्चात सरकार के द्वारा आश्वासन दिया गया कि सम्मान जनक वेतन में बढ़ोतरी किया जाएगा और चयन मुक्ति के आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। जिसके लिए हम सेविका, सहायिका माननीय मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।