अरवल । जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा बंदोबस्त कार्यालय अन्तर्गत रामपुर वैना में अरवल शिविर सं०-03 का निरीक्षण किया गया। शिविर के बाहर किसी तरह का बोर्ड नहीं दिखने पर जिला पदाधिकारी द्वारा कानूनगो पर नाराजगी जाहीर करते हुए निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र कार्यालय का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करे।
निरीक्षण के क्रम में दिपु कुमार गुप्ता, शिविर प्रभारी, अरवल शिविर सं०-03, अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पंजी के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि दिपु कुमार गुप्ता नवम्बर माह से आज की तिथि तक कार्यालय में नहीं आयें है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि संबंधित शिविर प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए विभाग को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित किया जाय। जिला पदाधिकारी द्वारा पंजियों की खोज किये जाने पर कोई पंजी उपलब्ध नहीं कराई गई। कुछ देर पश्चात कानूनगो एवं लिपिक द्वारा 2021 का पंजी उपस्थापित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा शिविर प्रभारी एवं कानूनगो द्वारा किये जा रहे सुनवाई से संबंधित अभिलेख मांगने पर जानकारी दी गई कि दिपु कुमार गुप्ता के सुनवाई का कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं है। कानूनगो द्वारा किये गये सुनवाई के अवलोकन के क्रम में ज्ञात हुआ कि बिना साक्ष्य के कानूनगो द्वारा किसी भी व्यक्ति का जाति सुधार, रकबा सुधार एवं खेसरा सुधार आदि के कार्य किये जा रहें है। कई अभिलेख ऐसे पाये गये जो अगस्त 2023 से आज तक लंबित है कुछ अभिलेख निष्पादित भी किये गये है तो उनपर कानूनगो द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये गये है।
इस प्रकार ज्यादा से ज्यादा अभिलेख त्रुटिपूर्ण ही पाये गये। साथ ही एक व्यक्ति द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए शिविर प्रभारी एवं कानूनगो पर गभीर आरोप लगाये गये। सुमित कुमार, कानूनगो द्वारा कुछ अभिलेख दिखाये गये जिसमें कई प्रकार की गंभीर त्रुटियों परिलक्षित हुई। जिला पदाधिकारी द्वारा दिपु कुमार गुप्ता, शिविर प्रभारी एवं सुमित कुमार, कानूनगो पर कार्रवाई करते हुए विभाग को प्रतिवेदित करने हेतु निर्देशित किया गया।