Bakwas News

पुलिस ने बाइक लुटेरा को किया गिरफ्तार

अरवल । जिले के रामपुर चौरम थाने की पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना का अंजाम देने के महज 4 घंटे बाद तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है।

 

इस संबंध में डीएसपी राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि सोन नहर के ताजन बीघा मुर्गी फार्म के समीप हथियार का भय दिखाकर कर लुटेरा हैबतपुर गांव निवासी मंतोष कुमार से बाइक लूटकर भागने लगे तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस की एक टीम ने उन्हें पीछा करते हुए लूटी गई बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

गिरफ्तार अपराधी सुमित पासवान , अनीश पासवान एवं सरवन पासवान जो अरवल जिले के वासिलपुर का रहने बताया जाता है| हालांकि एक लुटेरा भागने में सफल रहा |इधर पुलिस ने लूटी गई एक बाइक भी बरामद किया है।

 

इस अभियान में रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, संजय कुमार के अलावा अन्य पुलिस शामिल थे|

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment