अरवल। शादी के रिसेप्शन के दौरान नाच देखने गए एक नाबालिग की हत्या कर दी गई। हत्यारे ने युवक को बाइक से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। दरअसल बोध बिगहा गांव में मसूदन चौधरी के बेटे उत्तम कुमार की शादी का रिसेप्शन में चल रहा था।रिसेप्शन के दौरान खाने-पीने के इंतजाम के साथ महफिल को रंगीन बनाने के लिए नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था।
इस नाच प्रोग्राम और रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगहों से लोग पहुंचे थे। इसी कार्यक्रम में पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र के सियारामपुर गांव निवासी डब्लू साव का 15 वर्षीय पुत्र श्रीकांत कुमार नाच देखने गया हुआ था। मृतक अपने ननिहाल बोध बिगहा गांव निवासी स्वर्गीय भीखर साव के घर आया हुआ था। रिसेप्शन प्रोग्राम में खाना खाने के बाद नाच देखने चला गया
देर रात तक नाच देखने के बाद सुबह जब घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जिस जगह पर नाच हो रहा था वहां देखने गए तो युवक बेसुध पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।