Bakwas News

सैकड़ो युवाओं ने विक्रम महतो के नेतृत्व में भाजपा का थामा दामन

बोकारो : समाजसेवी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र महतो के पुत्र विक्रम महतो के नेतृत्व में बोकारो विधानसभा के सैकड़ों युवा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। केंद्र सरकार के कार्यो से प्रभावित होकर बोकारो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों युवा वर्तमान हेमंत सरकार की गलत नीतियों से निराशाजनक कार्यों से तंग आकर भाजपा में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा व बोकारो विधायक सह भाजपा प्रत्याशी बिरंची नारायण ने सभी नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भाजपा परिवार में पट्टा पहनाकर जोड़ने का कार्य किया। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं ने अपने लोकप्रिय प्रत्याशी बिरंची नारायण को ढोल बाजे ताशे के साथ स्वागत किया। राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के लिये राज्य के युवा महिलाओं ने इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। वर्तमान सरकार ने सभी वर्गों को ठगा है। प्रतिदिन हजारों युवा महिला भाजपा से जुड़ रहे है। बिरंची नारायण ने कहा यह एकजुटता ही बदलाव का संकेत है। हम सभी मिलकर बोकारो विधानसभा में विकास के नए रास्ते पर चलेंगे। भाजपा हमेशा विकास और सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, और हम इस विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे कि सभी के सहयोग से हमारी योजनाएँ धरातल पर उतरेंगी। विभिन्न पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों मे विक्रम महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों युवा शामिल हैं। यह संख्या दर्शाती है कि स्थानीय जनसमुदाय अब बदलाव की ओर अग्रसर है और वे भाजपा के साथ मिलकर एक नई शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। भाजपा, बोकारो विधानसभा में विकास की नई दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और हम इस दिशा में सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। वही बोकारो विधायक सह प्रत्याशी बिरंची नारायण ने बोकारो विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान कर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने का आग्रह किया। चास के मेन रोड, सेक्टर 9,सेक्टर 8 व बंधगोरा साइड में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अजित महतो,माथुर मंडल,इंद्र झा, आदि भाजपा नेता आदि मौजद रहे। शामिल होने में :  गोपाल शाह, नीरज गुप्ता , प्रदीप सिंह , मंजू देवी ,पूर्व मुखिया युधिष्ठिर महतो , नकुल महतो, रानी मालाकार, मीना देवी , क्रिस्टा सोरेन, मालती देवी , शिबू बाउरी , मुटुक शहिस, मनभूल सिंह , जवाहर लाल चौधरी , सागर रजवार , रवि रजवार , डीके त्रिवेदी , कमलेश गोराई, मुन्ना ठाकुर , मुकेश राठौर , किंकर महतो ,अरुण सिंह ,दीपक कुमार, टिंकू कुमार, अशोक कुमार, महेश महतो, आयुष , अमित कुमार ,अशोक राय , दलू महतो , ओमप्रकाश महतो,राजाराम , अरुण पंडित , सुबोध सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए .

चास में बिजली,पानी,नाली और कचरे की है गंभीर समस्या : यशवीर सिंह 

बोकारो : बोकारो विधानसभा 36 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यसवीर सिंह ने चास प्रखंड के चास नगर निगम क्षेत्र के गरगा नदी का दर्शन कर जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत गरगा नदी के समक्ष स्थापित भारत माता की प्रतिमा को राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रणाम करके किया। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान सैकड़ो की संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल थे। जनसंपर्क अभियान एवं पदयात्रा के दौरान प्रत्याशी यसवीर सिंह ने व्यापारी वर्ग के लोगों से मुलाकात की। सभी दुकानदारों और व्यापारियों ने खुले दिल से यसवीर सिंह का स्वागत किया और उनको अपना मतदान देने का वादा किया। जनसंपर्क अभियान और पदयात्रा का कारवां गरगा पुल चेक पोस्ट से चलकर पुराना बाजार होते हुए महावीर चौक पहुंचा। चौक पर मीडिया से बात करते हुए प्रत्याशी यसवीर सिंह ने कहा की चास में बिजली पानी और नाले सहित चास नगर निगम में कचरे की गंभीर समस्या है। बोकारो के वर्तमान भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि बोकारो विधानसभा की जनता 10 सालों से देख रही है कि विधायक जी का कितना संपत्ति का उछाल हुआ। प्रत्याशी ने अभी कहा कि अपना विकास करने से जनता का विकास नहीं हो जाता। जनता विधायक चूमती है अपने विकास के लिए। लेकिन भाजपा विधायक वीरिंची नारायण 10 वर्षों से अपना ही विकास कर रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूरी जनता का विकास में अपना विश्वास व्यक्त करती है।हमें बोकारो विधानसभा की जनता का काफी सहयोग मिल रहा है। इस बार बोकारो विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की लहर है। बोकारो विधानसभा की जनता परिवर्तन करने के मूड में है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्वेता सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा की 99 हजार वोट लेकर भी कोरोना काल में एक दिन भी बाहर नहीं निकले। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यसवीर सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए भी कोरोना काल में जनता के साथ खड़ी रही। इस बार बोकारो विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन चाहती है। पदयात्रा और जनसंपर्क अभियान में प्रदेश के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आरिफ खान, विजय टूरी, विश्वनाथ प्रताप आस, सुशील सिंह, शिव राय, हासिम, मुकेश जी, संजीव, अधिवक्ता भानु,अनिल सिंह, रंजन यादव अशोक सिंह, चंदन यादव, नसीम,मनोहर सहित सैकड़ो की संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता पदयात्रा और जनसंपर्क में शामिल हुए।

दस साल में जनप्रतिनिधी ने नही ली जनता की कोई सुध : श्वेता सिंह

बोकारो : इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में  चुनाव निमित प्रचार किया इस दौरान नन पंचायत क्षेत्र श्यामपुर,बंशिमली के बाद सीजूआ पंचायत अंतर्गत शिमलाटांड़ राधानगर पंचायत अंतर्गत डहरडीह,दूधीमाटी,राधानगर के पश्चात चैनपुर पंचायतअंतर्गतझोपड़ों,धर्मपुरा,चैनपुर,बारूडीह,खेड़गोड़ा,गुड़गुड़ी,सुनता पंचायत अंतर्गत बिक्रमडीह,कुसुमटेकरी, डुगरीगोड़ा हाट का प्रवास किया इस दौरान आम जनता ने प्रत्याशी को पेयजल की व्याप्त समस्याओं से अवगत हुई। श्रीमती सिंह ने कहा कि इन क्षेत्रों में पूर्व के 10 वर्षों में पेयजल को लेकर कई बार जनता अपने हक के लिए मुखर हुई लेकिन किसी जनप्रतिनिधिगण ने इसकी सुध नहीं ली श्वेता सिंह ने आश्वासन दिया कि इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा श्रीमती सिंह ने अपने पक्ष में मतदान करने की सभी से अपील की और कहा कि आपकी बेटी के रूप में क्षेत्र के लोगों का दर्द समझती हूं क्यों कि यह सभी लोग हमारे घर परिवार से जुड़े हुए हैं।आगामी 20 तारीख को हमे अपना मतदान देकर जिताएं ताकि एक बेहतर बोकारो का निर्माण हो सके।

दस साल से जनता त्राहिमाम, अब जनता बदलाव करने के मूंड में है : यशवीर सिंह 

बोकारो : बोकारो विधानसभा चुनाव करके एनसीपी प्रत्याशी राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी परिवार के यशवीर सिंह ने सीवनडीह सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और लोगो से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। एनसीपी प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा की सभी दुकानदार भाइयों के साथ मिलकर विचार विमर्श किया सभी लोगों का सहमति हुआ है कि हम लोग घड़ी के साथ चलेंगे। अभी बदलाव का बाहर चल रहा है लोग बदलाव करने के मूड में है जो स्थिती भाजपा द्वारा जो दस से त्राहिमाम करके रखा गया है और कांग्रेस प्रत्याशी जो 99 हजार वोट जो लेकर आई फिर कोरोनाकाल में लोगो को पूछने नही आई ऐसे – ऐसे प्रत्याशी मैदान में है। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी यशवीर सिंह हुॅ मुझे गीता,रामायण, उपनिषद ,कुरान,बाइबल को आत्मसात करके चलता हूं बोकारो को स्वर्ग बनाने के लिए संभाव सद्भाव,विचार का क्रांति फैलाना चाहता हुॅ।

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने चास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा

बोकारो : बोकारो विधानसभा की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया।इस जनसंपर्क अभियान में चाकुलिया पंचायत अंतर्गत चाकुलिया,चास कॉलेज चास, बगडेगा,मूर्त्तिटांड़,रामडीह, भेलवाटांड़,कुर्मीडीह के बाद काशीझरिया पंचायत अंतर्गत योगीडीह,संथालडीह,ओझाडीह, कुरमा,बेलडीह,खेरगोंडा,काशीझरिया,झरना,बाजूडीह,झरना,मोदीडीह,नवाझरिया के पश्चात भालसुंदा ग्राम में भव्य जागरण का उद्घाटन किया और छठ व्रतियों के बीच में सूप वितरण किया।इस अवसर पर प्रत्याशी ने छठ महापर्व की क्षेत्र वासियों को शुभकामना देते हुए मां से सबकी खुशहाली की कामना की।क्षेत्र प्रवास के दौरान आम जनता का भरपूर समर्थन मिला और सभी ने एक स्वर में इंडी गठबन्धन प्रत्याशी को जिताने का आशीर्वाद दिया।श्वेता सिंह ने कहा कि क्षेत्र में छात्रों,विद्युत,पेयजल,किसानों के व्याप्त समस्याओं को सुलझाने का अथक प्रयास किया जाएगा।हमारे परिवार ने हमेशा क्षेत्र वासियों को अपने परिवार की तरह माना है और हमेशा  जनता के सुख दुख में खड़े रहने का संस्कार स्व समरेश सिंह दादा से मिला है। स्व समरेश सिंह दादा के विकसित बोकारों के सपने को साकार करने के लिए आप सभी के बीच इंडी गठबन्धन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हू और उम्मीद करती हू कि आप सभी अपने बेटी को आशीर्वाद देने में पीछे नहीं हटेंगे।

बिक्रमगंज से उमराह के लिए आठ लोग रवाना

इस्लाम धर्म और अल्लाह की इबादत में यकीन रखने वाले लोग उमराह के लिए मक्का शहर जाते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं। विद्युत विभाग बिक्रमगंज मे कार्यरत कार्यपालक सहायक मो आदिल खान ने बताया की हर धर्म में पूजा-पाठ करने का अपना एक तरीका होता है। हिंदू धर्म में ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए जिस तरह से चारधाम यात्रा की जाती है ठीक उसी तरह से इस्लाम को मानने वाले उमराह करते हैं और हज पर जाते हैं। जिस तरह पूजा-पाठ करने से मन को शांति मिलती है ठीक उसी तरह से उमराह करके इस्लाम के मामने वाले सुकून पाते हैं। उमराह करने के लिए लोग सऊदी अरब के सबसे पुराने और पवित्र शहर मक्का जाते हैं। नेता-अभिनेताओं से लेकर एक आम मुसलमान तक, हर वो इंसान जो आर्थिक रूप से समर्थ है और अल्लाह की इबादत में यकीन रखता है, वह उमराह के लिए जरूर जाता है। आगे बताया गया की बिक्रमगंज से कुल आठ लोग उमराह करने के लिए मक्का गए हैं, जिसमे उनके पिता मो अनीस खान एवं हाजी मो कलीमुद्दीन, डॉ महफूज आलम, हसनैन खान, नुसरत आलम, सईद आलम, मो सदरुद्दीन खान, मौलाना ग़ुलाम सरवर का नाम शामिल है।

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय नोनहर के प्रांगण में शुक्रवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनकी जीवनी की चर्चा करते हुए समाज को एक जुट करने का संकल्प लिया। पूर्व प्रधानाध्यापक रामाकांत देशमुख ने कहा कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद पूरे भारत के राजतंत्र को समाप्त कर जनता का राज कायम किया था। अखंड भारत उनकी देन है। जिसे बचा कर रखना हम भारतवासियों का कर्तव्य है। कार्यक्रम को जगनारायण चौधरी, सुरेश चौधरी, पूर्व उपमुखिया विजय कुमार पटेल, सहित कई लोगों ने संबोधित किया। मौके पर अरूण चौधरी, कमलेश चौधरी, भैयालाल पटेल, अयोध्या चौधरी, वार्ड पार्षद राजू चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, अशोक चौधरी, राधेश्याम चौधरी, सागर सिंह, पुरूषोत्तम चौधरी, कन्हैया चौधरी, नन्हे मालाकार अच्छेलाल चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

छठ पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

छठ पूजा के अवसर पर गुरुवार की रात्रि प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में छात्र युवा संगठन सौजन्य से कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनारा विधायक विजय मंडल ने फीता काट कर किया। जबकि संचालन छात्र युवा संगठन के अजीत कुमार ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख बिक्रमगंज राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह, नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति रबनवाज खां उर्फ राजू, जिला पार्षद मनोज सिंह, पूर्व मुखिया भागीरथी सिंह, पूर्व मुखिया हिरालाल सिंह, राम वचन सिंह सहित कई लोग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम का शुभारंभ बिरहा सम्राट बल्लू मस्ताना ने छठ मईया के वंदना से किया। इस के बाद एक से बढ़कर एक नये एवं पुराने गीत कलाकार गायक धनंजय शर्मा और गायिका शिवानी सिंह ने प्रस्तुत किए। वादक कलाकार पप्पू शर्मा, लवजी, कामेंद्र ने अपनी कला से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र युवा संगठन के सदस्य अरूण सिंह, डब्लू सिंह, मुन्ना गुप्ता, धर्मवीर शर्मा, फिरोज खां, निरंजन गुप्ता, धिरंजन गुप्ता, रंजन पटेल, आशीष कुमार, संजय कुमार, राजू कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।

छठ व्रतियों ने की खरना पूजा, अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य कल

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के दूसरे दिन बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना पूजन विधि विधान से संपन्न की । दोपहर बाद से ही छठ व्रती विभिन्न छठ घाटों और जलाशयों पर स्नान व पूजन के लिए पहुंची थीं । शाम में विशेष पूजन के बाद छठ माता को प्रसाद अर्पित कर छठ व्रतियों ने खीर का महाप्रसाद ग्रहण किया । हजारों की संख्या में छठ माता के भक्त छठ पूजन करने वाले रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों के घर पहुंचे और महाप्रसाद ग्रहण किया । छठ पूजन करने वाले घरों और उसके आसपास भी विद्युत सज्जा देखने को मिली । बताते चलें कि खरना के बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का कठिन उपवास शुरू हो गया । 7 नवंबर को छठ घाटों पर पहुंचकर व्रती अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य प्रदान करेंगे । इसके बाद 8 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही उनका व्रत संपन्न होगा । बुधवार को छठ व्रतियों सहित लोगों ने फलों और आवश्यक पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी की । इस बीच छठ घाटों को अंतिम रूप से साफ-सफाई के बाद सजा दिया गया है । व्रतियों और भक्तों की सुविधा को लेकर सभी छठ पूजा समितियां शहर और आसपास के इलाकों में सक्रिय हैं ।