बिक्रमगंज आरा पथ पर थाना क्षेत्र के धावां पुल के पास पिछले दिनों देर शाम पैदल जा रहे एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच वृद्ध के शव को थाने लाई। मृतक की पहचान बरूना (शिवपुर) निवासी 70 वर्षीय रामवचन कहार के रूप में की गई है। पुलिस मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचना भेजी। सूचना पर मृतक का पुत्र बिक्कू कुमार वहां पहुंचकर मृतक की पहचान की। इसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया। मृतक के पुत्र बिक्कू कुमार ने बताया कि उनके पिता राम बचन कहार अपनी बहन को लेकर धावां पुल के पास स्थित बुढ़िया माई लकवा अस्पताल में इलाज कराने आए थे। इलाज के क्रम में चिकित्सक के कहने पर कुछ जाँच कराने के लिए बिक्रमगंज थाना चौक पर चले गए। वहां से जाँच कराने के बाद पुनः पैदल हीं अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे घटना स्थल पर हीं उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शव का पोस्मार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है। इस मामले में अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे कु कार्रवाई की जा रही है।