Bakwas News

मलियाबाग में टॉवर यूनियन की हुई बैठक।

  मलियाबाग में मोबाईल टॉवर यूनियन संघ शाहाबाद प्रक्षेत्र की बैठक रोहतास जिला के संयोजक लोकेश दुबे के अध्यक्षता में की गई। बैठक में कामगारों ने मोबाइल नेटवर्क कंपनी के द्वारा न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर चर्चा की गई । आरा के बबलू सिंह ने बताया कि मोबाइल टावर के गार्ड एवं टेक्नीशियन को सरकार द्वारा निर्धारित परिश्रमिक भी नहीं दिया जाता है ।संबंधित प्रबंधन से बैठक के निर्णय से अवगत कराते हुए कामगारों ने न्यूनतम मजदूरी दिए जाने का मामला मजबूती से उठाया। कामगारों का इंश्योरेंस ईपीएफ कटौती ,24 घंटे के कार्य में से मुक्ति सहित कई अन्य बिंदुओं पर मुख्य रूप से चर्चा किया गया। बैठक में बक्सर के सुनील राम ,कैमूर जिला के शैलेश सिंह,ओम सिंह , भोला सिंह, अमित सिंह, अनिल सिंह, प्रदीप सिंह, रमता सिंह सहित अन्य कामगार यूनियन संघ के सदस्य उपस्थित थे।

उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के नेतृत्व मे किया गया शिविर का आयोजन

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज कार्यालय में उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम (सीजीआरएफ) के नेतृत्व मे विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सीजीआरएफ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार के ने बताया कि शनिवार को आयोजित शिविर में प्रशाखा के विभिन्न पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष शिविर में विद्युत उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत विपत्र सुधार, विपत्र भुगतान, नए विद्युत संबंध, कृषि हेतु विद्युत संबंध, खराब मीटर को बदलने हेतु एवं अन्य प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन हेतु उपभोक्ता पहुंचे। कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया। जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे, उनका आवेदन पत्र ले लिया गया है तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत शनिवार को विपत्र सुधार से सम्बंधित कुल 11 आवेदन प्राप्त हुए तथा जिनके विपत्र मे कैंप स्थल पर सुधार संभव थे उनके कैंप स्थल पर ही 4 आवेदनों का निष्पादन कर दी गयी है। विद्युत विपत्र सुधार कैंप में ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं के द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया। उक्त शिविर में सीजीआरएफ के द्वितीय सदस्य हरेंद्र कुमार पाण्डेय, तृतीय सदस्य अमित कुमार एवं प्रधान लिपिक जुबैर अंजुम आदि उपस्थित थें।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर आठ पर प्राथमिकी दर्ज

 बिक्रमगंज प्रखंड  के विभिन्न गावों मे स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का जाँच विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के नेतृत्व मे किया गया। जाँच के दौरान पाया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे उपभोक्ताओं के परिसर पर विद्युत विपत्र के मद में बकाया राशि रहने के कारण विच्छेदित प्रदर्शित हो रहा था परन्तु कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा बिना बकाया राशि जमा किये मीटर से पहले तार में कटिंग करके एवं मीटर बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर ग्राम-योगेयां के शिव शंकर राम पर 8218, मुन्ना पासवान पर 7543, दिनेश पासवान पर 8809, पिंकी कुमारी पर 8151, कझाई के विशेश्वर पासवान पर 8809, संतोष प्रसाद पर 12133 एवं ग्राम-रकसिया के राजवंश पाण्डेय पर 17432, राजनाथ साह पर 10817 रुपये जुर्माना लगायी गयी है। उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक मान पठान अवरुद्ध हो रहा था तथा विभाग के राजस्व की क्षति हो रही थी। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नही कराने वाले उपभोक्ताओं के परिसर का सघन जाँच की जा रही है। जिनके स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लाइन बकाया रहने के कारण स्वतः कटा हुआ है वह अपना बकाया राशि जमा करने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें। जो उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर या नॉर्मल मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें तथा जो व्यक्ति बिजली का कनेक्शन नहीं लिए हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जाँच दल मे एसटीएफ के सहायक अभियंता परवेज़ आलम, जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल एवं क्षेत्रीय कर्मी महेश सिंह, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थें।

जाति-पाति को भूल आत्मज्ञान का मार्ग दिखाने वाले महान संत थे गुरु रविदास : महामंत्री

संत रविदास की 648वीं जयंती पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने उनके तैलचित्र पर बुधवार को पुष्पित अर्पित कर उन्हें नमन किया। उक्त अवसर भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष ने उन्हें याद करते हुए बताया कि उन्हें आज पूरा देश एक संत, कवि और दार्शनिक रूप में दिल से याद कर रहा है। गुरु संत रविदास जी महान संत के साथ एक अद्वितीय कवि भी थे। जिन्होंने सामाजिक एकता एवं मानवतावादी मूल्यों के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। जिनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं, जो समाज में एकता, भाईचारे एवं आपसी बंधुत्व की प्रेरणा देते हैं। जिनके उपदेशों एवं उनके आदर्शों को हर व्यक्ति को अपने जीवन में उतारना चाहिए। संत रविदास भारत के महान संतों में से एक हैं। साथ ही डॉ. मनीष ने बताया कि संत रविदास ने अपने वचनों और दोहों से भक्ति की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान छोड़ गए हैं। जिन्हें आज भी लोग उनके वचनों और दोहों के लिए याद करते हैं। संत शिरोमणि रविदास ने अपने उच्च विचारों से पूरी दुनिया को जागरूक करने का कार्य किया था। जिन्हें लोग भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत मानते है। उन्होंने जाति-पाति के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हुए आत्मज्ञान का भी मार्ग दिखाया था।

विद्यालयों में मना अपार दिवस,अभिभावक भी लिए भाग

बिक्रमगंज में अपार दिवस मनाया गया,जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों को अपार आईडी के लाभ और महत्व के बारे में बताया।छात्रों के आधार कार्ड के साथ माता या पिता का आधार लिंक किया गया है। शिक्षकों ने अभिभावकों से अपने आधार कार्ड की छायाप्रति देने को कही।नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में मंगलवार को अपार दिवस मनाया गया, जिसमें छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी शामिल किया गया था।अभिभावकों को सरकार एवं शिक्षा विभाग की ओर से बनाई जा रही अपार आईडी के बारे में जानकारी दी गई।शिक्षकों ने अपार आईडी के महत्व एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में अभिभावकों को बताया।शिक्षकों ने बताया कि छात्रों के अपार कार्ड के साथ माता या पिता किसी एक का आधार कार्ड नंबर लिंक किया गया है ताकि छात्रों को अपार आईडी के लिंक होने से अभिभावक को कोई आपत्ति ना हो।उन्होंने बताया कि छात्रों के अपार आईडी बनने के बाद उनकी शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी उसमें अपलोड की जाएगी ताकि छात्रों को प्रमाण पत्रों की फाइल लेकर कहीं नहीं जाना पड़े।कार्यक्रम में कुछ अभिभावक अपने साथ आधार कार्ड लेकर पहुंचे थे,जिसे विद्यालय प्रबंधन की ओर से अपार आईडी में अपलोड किया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बिक्रमगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कांत शर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देश पर विद्यालय में अपार दिवस मनाया गया।उन्होंने बताया कि मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में मात्र 36 बच्चों का अपार कार्ड बनाना है।विद्यालयों में सभी नामांकित छात्रों को अपार बनाने का लक्ष्य विद्यालय को दिया गया है।अब तक 135 छात्रों की अपार आईडी बन गई है।शेष छात्रों की अपार आईडी बनाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया है।उन्होंने बताया कि स्कूल में अब तक उपलब्ध आधार कार्ड वाले छात्रों के अपार आईडी बनाई जा चुकी है। मौके पर बीपीएम प्रतीक कुमार सिंह,बीआरपी मनीष कुमार,निदेशक मो.अय्यूब खान,प्राचार्या जेबा प्रवीन,अनिता कुमारी,अलका चौधरी,रीता सिन्हा,अशरफ अली,मीर हसन अंसारी,मुकुल मिश्रा,नासीर हुसैन,टीपू कुमार,कृष्णा साह, देवमुनी देवी सहित कई अभिभावक मौजूद थे।

बिल सुधार, बकाया वसूली व स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु किया गया विशेष शिविर का आयोजन

मुख्यालय के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम के विभिन्न पंचायत स्तर पर विद्युत उपभोक्ताओं के सहूलियत हेतु 10 फरवरी से 30 मार्च तक विद्युत विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्राविम ने बताया कि सोमवार को आयोजित शिविर में प्रशाखा के विभिन्न पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायत यथा स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत विपत्र सुधार, विपत्र भुगतान, नए विद्युत संबंध, कृषि हेतु विद्युत संबंध, खराब मीटर को बदलने हेतु एवं अन्य प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन हेतु उपभोक्ता पहुंचे। कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया है तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा। उक्त शिविर मे उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सन्दर्भ मे प्रकाश डालते हुए बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी भी भ्रान्ति का शिकार न हो। स्मार्ट मीटर एवं नॉर्मल मीटर दोनों एक जैसा है। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम अंतर्गत 10 फ़रवरी को विपत्र सुधार से सम्बंधित कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए तथा 115 उपभोक्ताओं का विद्युत सम्बन्ध बकाया रहने के कारण आस्थाई रूप से विच्छेद कर दी गयी है साथ हीं उक्त तिथि को 299755 रुपये राजस्व संग्रहण भी किया गया है। जिनके विपत्र मे कैंप स्थल पर सुधार संभव थे उनके कैंप स्थल पर ही 12 आवेदनों का निष्पादन कर दी गयी है। विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम के द्वारा आगे बताया गया की कुल प्राप्त आवेदनों मे प्रशाखा बिक्रमगंज मे 4, दिनारा मे 10, दावथ मे 4, सूर्यपुरा मे 2, संझौली मे 2, करगहर मे 3, कोचस मे 5, चेनारी मे 3, नोखा मे 3, सासाराम ग्रामीण मे 13 एवं शिवसागर मे 3 आवेदन आये। विद्युत विपत्र सुधार कैंप मे ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं के द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया।

भारत सनातन विचारधारा की एकात्म मानववाद के रचयिता थें पंडित दीनदयाल : डॉ. मनीष

जनसंघ के संस्थापक, एकात्म मानववाद व अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर मंगलवार को भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व मनाया गया। उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही डॉ. मनीष ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सन 1953 से 1968 ई० तक भारतीय जनसंघ के नेता रहे। जो एक गंभीर दार्शनिक एवं गहन चिंतक होने के साथ-साथ वह एक ऐसे समर्पित संगठनकर्ता और नेता थे जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में व्यक्तिगत शुचिता एवं गरिमा के उच्चतम आयाम स्थापित किये। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के समय से ही वह इसके वैचारिक मार्गदर्शक और नैतिक प्रेरणा-स्रोत रहे हैं। उनका राजनीतिक दर्शन मानव मात्र की आवश्यकताओं के अनुरूप और हमारे प्राकृतिक आवास के अनुकूल राजनीतिक कार्यप्रणाली एवं शासकीय कौशल का मार्ग प्रशस्त करने वाला एक चहुंमुखी वैकल्पिक जीवन दर्शन रहा है। जिनकी अनेकता में एकता और विभिन्न रूपों में एकता की अभिव्यक्ति भारतीय संस्कृति की सोच रही है। उन्होंने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करते भाजपा महामंत्री ने हुए बताया कि आज भी हम सभी को उनके मार्गदर्शक पर चलते हुए उनके सपने को साकार कर भारत की एक नई ऐतिहासिक गाथा को पूरे विश्व में लिखनी चाहिए। मौके पर प्राचार्य डा. सुरेंद्र सिंह, रविप्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।

बीडीसी की बैठक में लंबित योजनाओं को पूरा करने पर चर्चा

बिक्रमगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख कक्ष में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने सत्र 2024 – 25 के सभी लंबित योजनाओं की चर्चा करते हुए उसे तत्काल पूरा करने का निर्देश दिया। साथ हीं सभी सदस्यों को सत्र 2025 – 26 के योजनाओं का चयन कर कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में चयनित योजनाओं के राशि कम करने का सवाल बीडीसी सदस्य अजय गाँधी सहित कई सदस्यों ने उठाया। बैठक की सूचना नियम के अनुरूप नहीं दिये जाने पर सदस्यों ने नाराजगी भी व्यक्त की। प्रधान लिपिक द्वारा कार्यालय में आदेशपाल नहीं होने की बात कहते हुए बीडीसी सदस्यों को स्वयं सदस्यों को बैठक की सूचना देने की बात कहने पर सदस्य भड़क गए। प्रधानलिपिक के व्यवहार से सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त किये। बैठक में उपप्रमुख कंचन देवी बीडीसी सदस्य अजय‌ गाॅंधी, शत्रुघ्न प्रसाद, प्रमोद सिंह, तिलक पासवान, सिरताज खान, छठू यादव प्रभावती देवी, सविता देवी, उमेश कुमार, रंजना कुमारी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीएम एसपी ने घुसियां खुर्द में किया निरीक्षण 19 फरवरी को प्रस्तावित प्रगति यात्रा के दौरान घुसियां खुर्द आएंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 फरवरी को घुसियां खुर्द में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी के साथ जिला से विभिन्न विभागों से संबंधित कई अधिकारी आए थे, जिसमें कृषि विभाग के कई अधिकारी शामिल थे। जिला पदाधिकारी ने यहां कृषि विभाग द्वारा कराए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को 15 फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कृषि यंत्रों के स्टॉल लगाए जाने व उसके लिए स्थल निर्धारित करने के लिए भी निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी एसडीपीओ शेर सिंह यादव, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल की तैनाती पर निर्देशित किया। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी स्थानीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। साथ ही कार्यक्रम को लेकर सीबीजी प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट कर्मियों के साथ बैठक भी किया, जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहां सीबीजी प्लांट का निरीक्षण व पराली प्रबंधन के संबंध में हो रहे कार्य और समेकित कृषि प्रणाली को देखने का है। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन को लेकर यहां जिले के विभिन्न प्रखंडो के करीब आधा दर्जन किसानों को यहां उसी दिन सीएचसी (कस्टम हायरिंग सेंटर) और एफएमबी ( फार्म मशीनरी बैंक) के तहत यांत्रिकी दी जाएगी

द डिवाइन पब्लिक स्कूल में हुई साइंस ओलंपियड की परीक्षा

द डिवाइन पब्लिक स्कूल में रविवार को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के द्वारा दूसरे लेवल की परीक्षा का केन्द्र बनाया गया। इस प्रकार यह न सिर्फ द डिवाइन पब्लिक स्कूल के लिए बल्कि इस पूरे रोहतास जिले के लिए गौरवपूर्ण पल रहा। विदित हो कि साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन पूरे विश्व में साइंस, मैथ्स, और इंग्लिश, विषयों से दो चरणों में परीक्षा आयोजित करता है। पहले चरण की परीक्षा विद्यार्थी अपने विद्यालय में ही देता है। इसको क्वालीफाई करने के बाद दूसरे चरण की परीक्षा होती है। प्रत्येक वर्ष दूसरे लेवल की परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों को गया जाना पड़ता था। लेकिन इस बार ओलंपियाड फाउंडेशन ने द डिवाइन पब्लिक स्कूल को ही परीक्षा केंद्र बनाकर अभिभावकों की चिंता दूर कर दी है। द डिवाइन के अलावा माउंट लिट्रा जी बक्सर, कैंब्रिज सीनियर सेकंडरी स्कूल बक्सर, बाल वाटिका विद्या मंदिर डेहरी, धेनुका पब्लिक स्कूल डेहरी, मानव भारती कैमूर, नारायण वर्ल्ड स्कूल जमुहार, विन्यदा पब्लिक स्कूल बिक्रमगंज इत्यादि स्कूलों से भी परीक्षार्थी शामिल हुए। आज की परीक्षा में इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (IEO) में कुल 78, साइंस (NSO) में 111 तथा मैथेमैटिक्स (IMO) में कुल 238 विद्यार्थियों ने भाग लिया। द डिवाइन के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के चतुर्दिक विकास के लिए ओलंपियाड की परीक्षा संजीवनी है। इसका गहराई से अध्ययन कर लेने के बाद ऐसी कोई प्रतियोगिता परीक्षा नहीं जिसको विद्यार्थी उत्तीर्ण न कर सकें। हमारे कई पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं जो आज विभिन्न्न सरकारी एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में शीर्ष पदों पर सुशोभित हैं वे सभी अपनी सफलता का सारा श्रेय विद्यालय अवधि में कराए गए ओलंपियाड की परीक्षाओं को देते हैं।विद्यार्थियों के सफल व्यक्तित्व निर्माण के लिए उत्तम सोच, उचित प्रबंधन एवं प्रोत्साहन का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में हमारे विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं और हमारे विद्यालय को केंद्र बनाकर परीक्षा आयोजित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। परीक्षा पूरी शांति एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई।