Bakwas News

मेनू Close
Close

हनुमान जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड के उदय डिहरी ग्राम में हनुमान जन्मोत्सव पर आजाद हिंद युवा क्लब के तत्वावधान में समाजिक नाटक निरमोही का मंचन किया गया। जिसका उद्घाटन पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर चौधरी भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्री नवीन चंद्र शाह प्रखंड अध्यक्ष श्री संजय वर्मा उप मुखिया श्री हरेंद्र पासवान सहित सभी गण मन अतिथियों ने सामूहिक रूप से रिबन का फीता काटकर किए। लेखक एवं निदेशक लालमन सेठ के निर्देशन में आयोजित नाटक में कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया। स्त्री पात्र का अभिनय राम जीत पासवान, रोशन पासवान, विमलेश कुमार, दिलावर पासवान, जीतू कुमार, जबकि पुरुष पात्र का अभिनय रवि रंजन कुमार, द्वारिका कुमार, सुनील कुमार, मुनीलाल, छतरी कुमार, हीरालाल पासवान, मंटू कुमार, अनुज कुमार, कमलेश कुमार, मुन्ना कुमार, बिट्टू कुमार, रोहित सेठ, ओम प्रकाश, अंकित कुमार, धनजी पासवान, रही कुमार, शिव कुमार, संतोष पटेल, अर्जुन राम ने किया। सर्वोच्च कलाकार का खिताब क्लब की अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने जीता। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज के परिवेश में नाटक का मंचन कर गांव ने एकता तथा सामाजिक समरसता का अद्भूत नजारा पेश किया। नाटक का उद्देश्य भी सामाजिक सुधार रहा है। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी कलाकारों को अंग वस्त्र एवं फूल माला से सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र के रूप में इन्हें उपहार भी दिया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आई गायिका ने चैता गाकर सबका मन मोह लिया।

Leave a Comment

15:07