Bakwas News

उपमुख्यमंत्री ने लिया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा

Inबिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 30 मई को आयोजित कार्यक्रम की तैयारी का बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुचे। जहाँ उपस्थित शहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी डा. सत्य प्रकाश, डीएम रोहतास उदिता सिंह से तैयारी के संबंध में जानकारी ली। कार्यक्रम स्थल पर बन रहे मंच, हेलीपैड, पार्किंग व्यवस्था, ट्रौफिक व्यवस्था की जानकारी ली। सभा के लिए बन रहे पंडाल, वहां पेयजल, शौचालय की सुविधा के संबंध में भी जानकारी ली। इस मौके पर एसपी रौशन कुमार, एसडीपीओ कुमार संजय और अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

75 वर्षो में पहली बार बिक्रमगंज को पीएम देंगे बड़ी सौगात, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की बैठक पीएम ने उजड़े सुहागों का बदला पाकिस्तानी आतंकियों के खून से लिया : राधा मोहन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार 30 मई को पीएम काराकाट विधानसभा क्षेत्र के बिक्रमगंज के दुर्गाडीह में महा जनसभा रैली को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद भाजपा के राधा मोहन सिंह ने स्थानीय बिक्रमगंज शहर के वीर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के सभागार में एक विशेष बैठक कार्यकर्ताओं के साथ की। अवसर पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने काराकाट भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में भारत माता की जयघोष और पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारों के साथ मुख्य अतिथि राधा मोहन सिंह का फूला माला,बुके के साथ भव्य स्वागत किया। अवसर पर डॉ. मनीष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन का सभागार में अंगवस्त्र भेंट कर जोरदार अभिनंदन किया। सांसद ने सभागार को संबोधित करते हुए उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता से बारी-बारी से पीएम के आगमन तैयारी के प्रारूप पर चर्चा किया। साथ ही उन्होंने बिक्रमगंज के दुर्गाडीह में कार्यक्रम के भव्य तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं को मुख्य तैयारी तहत विशेष टिप्स दिया। वही 75 वर्षों में पहली बार पीएम का काराकाट बिक्रमगंज दौरा है। अवसर पर वह 48 हजार करोड़ की योजनाओं शिलान्यास-उद्घाटन करते हुए रोहतास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जो पटना समेत तीन जिलों से गुजरेगा। जिसका पीएम द्वारा 30 मई को करीब 7 लाख प्रशासकों से भरी जनसभा रैली अंतर्गत शिलान्यास कर रोहतास में सौगात की घोषणा करेंगे। वही पूर्व मंत्री ने ऐतिहासिक सैन्य कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा पहलगाम का “ऑपरेशन सिन्दूर” केवल एक सैन्य ऑपरेशन नहीं था, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की असली परीक्षा और गौरवगाथा भी थी,जिसे आज पूरा विश्व देख रहा है। ऑपरेशन सिन्दूर की योजना अत्यंत गोपनीयता और सटीकता के साथ बनाई गई थी। हमारी सेनाओं ने इस अभियान को दो मुख्य चरणों में विभाजित करते हुए पहला रणनीतिक घेराबंदी और दूसरा था सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन का उद्देश्य था शत्रु के अंदर तक घुसकर, उसकी रणनीतिक क्षमताओं को ध्वस्त करना और उसे यह एहसास कराना कि अब भारत सिर्फ जवाब नहीं देता, बल्कि पहले से तैयार रहता है। जो स्वदेशी हथियारों अर्जुन टैंक का उपयोग जिसकी अग्नि शक्ति और गतिशीलता ने दुश्मन की पराक्रम को चकनाचूर कर दिया। मौके पर प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश वर्मा, सिद्धार्थ शंभू, हिमांशु चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा, कौशल विद्यार्थी, अजय यादव, पूर्व विधायक रामेश्वर राज, शरदचंद संतोष, बलिराम मिश्रा, किरण प्रभाकर, अमरेंद्र मिश्रा, ललन चौरसिया, वार्ड रामजी गुप्ता, नंदा पांडेय, राजू कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया पोधरोपण

व्यवहार न्यायालय परिसर बिक्रमगंज में मंगलवार को जिला एवम सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार जैन ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर एडीजे ओमसागर, बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज, महासचिव रविरंजन सिंह उर्फ ठाकुर मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष उमेश प्रसाद मिश्रा, अधिवक्ता वैजनाथ सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, एसडीजेएम जनमेजय चौधरी, मुंसिफ स्वयं श्रीवास्तव, जेएम आदित्य गर्ग, महादेव कुमार, दिपक कुमार नाजिर प्रताप अजित, जौहर सहित कई लोग उपस्थित थे।

त्रिविर पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ध्यान योग कार्यक्रम सम्पन्न

बिक्रमगंज के करमा धाम स्थित त्रिवीर पब्लिक स्कूल प्रागंण मे तीन दिवसीय ध्यान योग कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हो गया।इस कार्यक्रम में दिल्ली, हरियाणा, झारखंड और पटना से आए आचार्यगणों ने विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों एवं विभिन्न राज्यों से आए साधकों को ध्यान एवं समाधि का विस्तृत प्रशिक्षण दिया। विद्यालय के उपनिदेशक विजय कुमार चौबे ने बताया कि विद्यालय के छात्रों को समर कैम्प के तहत ध्यान योग के इस विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिससे विद्यालय के कई छात्र एवं शिक्षकगण लाभान्वित हुए। कहा कि विद्यालय के संरक्षक सिद्धार्थ औलिया आगामी 16 नवम्बर को करमा महोत्सव का उद्घाटन करने करमा धाम आएंगे।

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने अखिलेश कुमार और मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

दिल्ली के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में रविवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में वैश्विक मंच पर द डिवाइन पब्लिक स्कूल का नाम गुंजा। अवसर था साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) की ओर से आयोजित भव्य अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह। इस समारोह में द डिवाइन पब्लिक स्कूल के सचिव अखिलेश कुमार को ‘बेस्ट इंटरनेशनल सेक्रेटरी अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इस समारोह में 72 देशों 4 हजार शहरों और 96 हजार 499 से अधिक स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि मध्यप्रदेश हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो बाला जी रामकृष्णन विशेष अतिथि एसओएफ संस्थापक निदेशक महावीर सिंह, वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो सतीश आर्य थे। यहां द डिवाइन पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल रैंक प्रथम प्राप्त करने वाला पंकज केशरी की सफलता प्रेरणादायक है। बचपन में माता-पिता का साथ छूट जाने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। वे विद्यालय के छात्रावास में रहकर निरंतर मेहनत करते रहे और आज उनकी उपलब्धि हजारों विद्यार्थियों के लिए मिसाल है। तृतीय स्थान पर रहे आदित्य कुमार के माता-पिता भी इस सम्मान के साक्षी बने। अपने बेटे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होते देखा। यह क्षण उनके लिए अत्यंत भावुक और गौरवपूर्ण रहा। विद्यालय बना सेवा, शिक्षा और सहारा का केंद्र विद्यालय के सचिव श्री अखिलेश कुमार ने अब तक 61 अनाथ छात्रों को नि:शुल्क आवास, भोजन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद श्री अखिलेश कुमार ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे खास पल है। यह सम्मान उन सभी संघर्षशील बच्चों को समर्पित है जो कठिनाइयों में भी अपने सपनों का पीछा करते हैं। उन्होंने विद्यालय परिवार, एसओएफ को धन्यवाद दिया। कहा कि उनका उद्देश्य है कि हर बच्चा शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन को ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें।

भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा और शाहाबाद को कमिश्नरी बने -अखिलेश

शाहाबाद महोत्सव आयोजन समिति ने प्रधानमंत्री के बिक्रमगंज आगमन का स्वागत करते हुए भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कर इसे संवैधानिक दर्जा देने तथा शाहाबाद प्रक्षेत्र को बिहार का 10वां कमिश्नरी बनाने की मांग की है। सोमवार को बिक्रमगंज स्थित होटल राणा सागर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान समिति के संयोजक अखिलेश कुमार ने कहा कि पीएम का शाहाबाद की धरती पर बिक्रमगंज में आगामी 30 नवंबर के आगमन को लेकर यहां के लोगों में उम्मीदें जगी है। उनके द्वारा इस क्षेत्र के “माई भाषा भोजपुरी” को आठवीं अनुसूची में शामिल कर उसे संवैधानिक दर्जा देंगे की घोषणा करेंगे। साथ हीं साथ मंच पर उपस्थित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के माध्यम से शाहाबाद को बिहार के 10वां कमिश्नरी बनाने की घोषणा भी कराएंगे। अखिलेश कुमार ने अपने कहा है कि आजादी के पहले से बिहार में कुल 11 जिला था इसमें 9 जिलों को कमिश्नरी बना दिया गया, लेकिन शाहाबाद को आज तक कमिश्नरी का दर्जा नहीं मिला। उन्होंने कहा कि शाहाबाद प्रक्षेत्र बिहार का सबसे साक्षर जिला के साथ वर्तमान मुंगेर सारण दोनों कमिश्नरी से भी क्षेत्रफल और आबादी में अधिक है। साक्षरता दर तथा राजस्व देने में भी अव्वल है। इसके बावजूद इस क्षेत्र के साथ अभी तक नाइंसाफी हुई है। प्रेस वार्ता में भोजपुरी छात्र संघ के सह संयोजक सोहित कुमार सिन्हा, शोधार्थी रवि प्रकाश सुरज, अनुरुद्ध सिंह, स्यंदन सुमन, राजद नेता विमल कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिचरण कुशवाहा, प्रवीण सिंह, भाजपा नेता सुभाष तिवारी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अय्यूब खान, ऋशुराज आदि भी शामिल थे।

मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

 अगामी विधान सभा निर्वाचन कार्य हेतु मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिये शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ रविराज के नेतृत्व में बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी 95 बुथों पर पदस्थापित बीएलओ को मास्टर ट्रेनर शिव सम्भू राय के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि शेड, फुटपाथ पर रहने वाले बेघर भारतीय नागरिकों और यौन कर्मियों के मामले में आवश्यक फ़ील्ड सत्यापन किया जाए.जिनके पास सामान्य निवास का कोई दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध नहीं है.उसके बारे में सम्बन्धित बीएलओ प्रखंड निर्वाचन कार्यालय को दुरुस्त जानकारी अवश्य उपलब्ध करायें.नए मतदाताओं का नाम जोड़ने,हटाने व सुधारने के काम में निर्वाचन आयोग के अधतन गाइडलाइन का अनुपालन करें.जिसके नियमों की जानकारी दी गई.दूसरे राज्यों से आकर रहने वाले अथवा लंबे समय से पढ़ाई कर रहे छात्रों का नाम किस तरह से जोड़ना है.कौन से नाम को मतदाता सूची से हटाना है अथवा मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम फोटो पता आदि की गड़बड़ियों को किस तरह से सुधार करना है, इसके बारे में जानकारी दिया गया. सभी महिला एवं पुरूषों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो जाना चाहिए,जिसका उम्र 18 एवं 19 वर्ष हो गया हो.शिकायत मिलने पर बीएलओ के विरूद्ध कारवाई होगी.बीएलओ को जल्द से जल्द मतदाता सूची को दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया.मौके पर अशोक कुमार सेठ समेत कई अन्य बीएलओ मौजूद रहे.    

कर्मकिला मे जीविका महिला संवाद हुआ आयोजित  जीवीका दीदीयों ने कहा कि सरकार मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाये, गांव में महिलाओ को टहलने के लिये पार्क बनवाये

बिहार राज्य ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति जीविका के तत्त्वधान में क्षेत्र के कर्मकिला गांव में इज्जत जीविका महिला ग्राम संगठन के नेतृत्व में शनिवार को जीविका और गैर जीविका दीदी के उपस्तिथि मे महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसका उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुधांशु तेज गौरव, क्षेत्रीय समन्वयक राहुल शर्मा, सामुदायिक समन्वयक मुकेश कुमार,जीविका दीदी अध्यक्ष शबनम बानो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. संवाद कार्यक्रम के दौरान अपने व गांव समाज की समस्याओं यथा शोचालय निर्माण, आवास योजना, नाली निर्माण, पेंशन राशि में बढोतरी, नल जल की सुविधा, गांव के गलियों का पक्कीकरण एवं मरमती, चौक चौराहे पर सोलर लाइट की व्यवस्था,ग्रामीण हाॅट निर्माण, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त बिजली की मांग, पुस्तकालय, पशु चिकित्सालय, जीविका भवन, सिलाई केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, दुग्ध उत्पादन समिति बनाये जाने की मांग, डेंगू मलेरिया के मच्छरों से बचाव के लिए गांव में दवा का छिड़काव, सामुदायिक विवाह भवन, सीएचसी व एडिशनल पीएचसी में अच्छा स्वास्थ्य सुविधाएं एवं चिकित्सक की नियुक्ति, जीविका दीदी को रोजगार के लिए कुटीर ऊपकेंद्र की मांग,बच्चों को लिए खेलने एवं महिलाओं को टहलने के लिये गांवों में पार्क निर्माण, छठ घाट, चापाकल, श्मशान घाट, मवेशी शेड, गांवों के सम्पर्क पथ के जर्जर हालात में सुधार समेत अन्य कई महतवपूर्ण मुद्दो पर महिलाओं ने मुखर होकर चर्चा किया. इस दौरान उनके बीच आयोजन लिफ्लेट एवं एलईडी भेन के माध्यम से महिला एवं समाज के प्रगती के सशक्तिकरण को दिखाया व समझाया गया. प्रखण्ड परियोजना प्रबन्धक ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे महिला कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अर्थिक व शैक्षणिक विकास के कारण ग्रामीण परिवेश की महिलाएं समाज के विकास में अहम भूमिका निभा रही है. संवाद का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक,समाजिक व शैक्षणिक रुप से सशक्त बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को साझा करना एवं भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करना था. कार्यक्रम समापन पर धन्यवाद ज्ञापन सामुदायिक समन्वयक शैल कुमारी द्वारा किया गया. मौके पर अविनाश कुमार, नन्दन कुमार,ममता कुमारी, अनुपम कुमारी समेत सभी एसी, सीसी व पंचायत दल के तीन सौ  दीदीयां उपस्थित रहीं.  

मंत्री का कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने किया स्वागत

  बिक्रमगंज में आगामी 30 मई को आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी का डुमरांव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी तथा लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपु की। स्वागत करने वालों में विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनंद, अयूब खान, नरेन्द्र सिंह, आर एस एस के दुर्गेश, अफताब अंसारी, रजनीकांत, विकास राय, बिनोद चौबे, तनवीर आलम, संतोष, चुन्नू सिंह, सुजीत सिंह, अंकुर सिंह, अंशु मालवीय, सुनीता कुमारी, पुनम राय, सिमरन सहित कई लोग शामिल थे।

मंत्री ने किया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण दर्जन भर प्रचार रथ को झंडी दिखा किया रवाना

  आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बिहार सरकार के मंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी संजय सरावगी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर मंत्री ने दर्जन भर प्रचार रथ को झंडी दिखा कर कार्यक्रम स्थल से रवाना किया। संजय सरावगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम बिक्रमगंज की धरती पर ऐतिहासिक होगा। सिंदूर ऑपरेशन के सफलता के बाद लोगों में मोदी को सुनने के लिए उत्साह है, जो क्षेत्र की जनता में दिख रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डा. मनीष रंजन, जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा, विवेक सिंह, बलिराम मिश्रा, अखिलेश सिंह, नवीन चंद्र साह, पूर्व जिला अध्यक्ष मदन वैश्य, अखिलेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, गौतम तिवारी, ललित मोहन सिंह, सुरेश गुप्ता, अजीत सिंह, सरत चंद्र संतोष, नगर अध्यक्ष विनोद पासवान, नागेश्वर कुशवाहा, नगर महामंत्री अमर सिंह सहित कई उपस्थित थे।