Bakwas News

गरीब एवं महादलित बच्चों के साथ मनाई गई होली। वर्षों से डॉ मधु द्वारा जारी है अंतिम पायदान के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास।

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न भागों में होली का पर्व लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मनाया। इसी कड़ी में जिले की स्वच्छता आईकॉन तथा संझौली की पूर्व उप प्रमुख डॉ मधु उपाध्याय ने कई महा दलित बस्तियों में गरीब बच्चों के बीच जाकर होली की खुशियां बाटी। संझौली प्रखंड के तिलई महादलित बस्ती के बच्चे डॉ मधु के इस पहल के बाद खुशी से झूम उठे। डॉ मधु ने इन बच्चों को पहले रंग, पिचकारी प्रदान किया साथ ही टोपी एवं अन्य परंपरागत परिधान पहनाते हुए होली की शुभकामना दी। डॉ मधु ने इन बच्चों को अबीर तथा गुलाल लगाए एवं मिठाइयां खिलाई। इस मौके पर उपस्थित बच्चों के अभिभावक से डॉ मधु ने अपील किया कि वह अपने बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करें तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ने का प्रयास करें। होली के मौके पर जिले की स्वच्छता आईकॉन डॉ मधु ने उनसे अपने सीमित संसाधनों के बावजूद भी स्वच्छ रहने की अपील की। संझौली प्रखंड के विभिन्न महादलित बस्तियों में आयोजित इस कार्यक्रम में रामाश्रय राम शंकर राम सहित अन्य लोगों उपस्थित थे। डॉ मधु ने कहा कि होली में मेरे द्वारा वर्षों से जारी इस सांकेतिक अभिव्यक्ति का मुख्य उद्देश्य वैसे महादलित गरीब एवं अनाथ बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना तथा इनके जीवन स्तर को ऊंचा करने का एक प्रयास मात्र है।

ओवरटेक करने के क्रम में ट्रेलर ने बच्चे को रौंद डाला,मौत आक्रोश में ग्रामीणों ने बिक्रमगंज- दिनारा मुख्य पथ को घंटों किया जाम

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ पर अमौना गांव के समीप रविवार की सुबह करीब 9 बजे के आसपास ओवरटेक करने के क्रम में ट्रेलर ने बच्चे को रौंद डाला । जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अमौना निवासी प्रमोद यादव के 6 वर्षीय पुत्र अभिराज यादव अपने गांव के समीप बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ पर टहल रहा था । उक्त क्रम में ही दिनारा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने ओवरटेक किया । उसी क्रम में ट्रेलर की चपेट में बच्चा आ गया । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना मृत बच्चे के परिजनों को दी । घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच मुख्य पथ पर पड़े शव को देख दहाड़ मार कर रोने लगे । घटित घटना को लेकर मृत पड़े बच्चे के शव को मुख्य पथ पर रखकर करीब 5 घंटे तक मृत बच्चे के परिजन एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया । जिससे यातायात घंटों बाधित रहा । सूचना मिलते ही बिक्रमगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह एवं बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिए । जैसे ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तो लोगों ने वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे । घटनास्थल पर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने मृत बच्चे के परिजनों एवं आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया बुझाया । लोगों का कहना था कि उक्त गांव के समीप ब्रेकर बनना चाहिए । साथ ही साथ परिजन को उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए । घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को समझाते बुझाते हुए उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए । उसके उपरांत यातायात को बहाल कराया गया । थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अमौना निवासी प्रमोद यादव के 6 वर्षीय पुत्र अभिराज यादव के शव का पंचनामा उनके परिजनों के समक्ष तैयार कर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि उक्त मामले में ट्रेलर के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस उक्त मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है ।

बिक्रमगंज में धूमधाम से मनाया गया होलिका दहन का पर्व रात 11:26 पर विधि-विधान से हुआ दहन, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पुरोहितों ने रात 11 बजकर 26 मिनट पर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन कराया। कार्यक्रम से पहले महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। कई परिवार अपने नवजात बच्चों को होलिका के समक्ष ढूंढ पूजन के लिए लेकर आए। होलिका दहन से पूर्व रंगबिरंगी आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया। होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा गया। मुख्यालय के सासाराम रोड महावीर मंदिर, तेंदुनी, धारूपर, धनगाईं, समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन हुआ। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी और मातृशक्ति मौजूद रही। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस अवसर पर नई फसल को अग्नि में भूना जाता है। लोग भूने हुए अनाज को प्रसाद के रूप में घर ले जाते हैं।

बिक्रमगंज में धूमधाम से मनाया गया होलिका दहन का पर्व रात 11:26 पर विधि-विधान से हुआ दहन, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

बिक्रमगंज में धूमधाम से मनाया गया होलिका दहन का पर्व रात 11:26 पर विधि-विधान से हुआ क्रमगंज प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पुरोहितों ने रात 11 बजकर 26 मिनट पर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन कराया। कार्यक्रम से पहले महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। कई परिवार अपने नवजात बच्चों को होलिका के समक्ष ढूंढ पूजन के लिए लेकर आए। होलिका दहन से पूर्व रंगबिरंगी आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया। होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा गया। मुख्यालय के सासाराम रोड महावीर मंदिर, तेंदुनी, धारूपर, धनगाईं, समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन हुआ। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी और मातृशक्ति मौजूद रही। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस अवसर पर नई फसल को अग्नि में भूना जाता है। लोग भूने हुए अनाज को प्रसाद के रूप में घर ले जाते हैं।

बिक्रमगंज में धूमधाम से मनाया गया होलिका दहन का पर्व रात 11:26 पर विधि-विधान से हुआ दहन, बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

बिक्रमगंज प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पुरोहितों ने रात 11 बजकर 26 मिनट पर विधिवत मंत्रोच्चार के साथ होलिका दहन कराया। कार्यक्रम से पहले महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। कई परिवार अपने नवजात बच्चों को होलिका के समक्ष ढूंढ पूजन के लिए लेकर आए। होलिका दहन से पूर्व रंगबिरंगी आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया। होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा गया। मुख्यालय के सासाराम रोड महावीर मंदिर, तेंदुनी, धारूपर, धनगाईं, समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन हुआ। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी और मातृशक्ति मौजूद रही। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। इस अवसर पर नई फसल को अग्नि में भूना जाता है। लोग भूने हुए अनाज को प्रसाद के रूप में घर ले जाते हैं।

बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए ई-रिक्शा चार्ज करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज, लगा 2.90 लाख जुर्माना

नगर परिषद बिक्रमगंज क्षेत्र मे अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के नेतृत्व मे एक जाँच दल का गठन कर ई-रिक्शा मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल के द्वारा बताया गया की बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से सर्विस तार संयोजित कर विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर धनगाई निवासी भरत पाण्डेय पिता-रामानंद पाण्डेय पर 290801 रुपये दंडित राशि लगायी गयी है। जाँच के दौरान ई-रिक्शा चार्ज करने हेतु कोई भी वैध विद्युत कनेक्शन नहीं पायी गई एवं श्री पाण्डेय के परिसर मे मीटर भी अधिष्ठापित नहीं पाया गया। विद्युत सम्बंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात भी नहीं प्रस्तुत की गयी। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा सभी ई-रिक्शा चालक से आग्रह किया गया है की जो भी बिना कनेक्शन लिए अवैध रूप से रिक्शा चार्ज कर रहे हैं वह कनेक्शन ले लें अन्यथा जाँच के क्रम मे चोरी करते पाए जाने पर जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। विद्युत कनेक्शन लेने के लिए सुविधा ऐप्प के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं।

होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने फूंका विधानसभा 2025 का बिगुल

दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में भाजपा नेता अखिलेश कुमार द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने शिरकत की और विधानसभा 2025 को लेकर कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में मिथिलेश तिवारी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, पिछली विधानसभा चुनाव में पूरे शाहाबाद से एनडीए को शून्य पर आउट कर दिया गया था, लेकिन इस बार हम सबको एकजुट होकर महागठबंधन को शून्य पर आउट करना है। दिनारा विधानसभा से जो भी प्रत्याशी एनडीए से टिकट लेकर आएगा, उसे इस बार हर हाल में जीत सुनिश्चित करनी है। जिला अध्यक्ष संतोष पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे जब से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है, तब से मैं पूरी ऊर्जा और संकल्प के साथ संगठन को सशक्त बनाने में जुटा हुआ हूँ। मेरी प्राथमिकता हमेशा पार्टी को मजबूत करने और जिले में भाजपा का विस्तार करने की रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में हमारा एक ही लक्ष्य है—एनडीए के प्रत्याशी को दिनारा से विधानसभा तक पहुँचाना। इसके लिए हमें पूरे जोश के साथ मेहनत करनी होगी और हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक सक्रिय रहना होगा। इस अवसर पर भाजपा नेता अखिलेश कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, होली का त्योहार रंगों और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। यह हमें एकता और सहयोग का संदेश देता है। हम सबको एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाना है और विधानसभा 2025 में दिनारा की जीत को सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान रोहतास भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मदन मोहन पांडे, बिक्रमगंज उत्तरी के जिला पार्षद प्रभाषचंद्र सिंह, उर्फ मंटू सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मुन्ना राय, पूर्व प्रमुख मनोज सिंह, दावथ जिला पार्षद प्रतिनिधि विकाश पटेल, दिनारा उत्तरी के जिला पार्षद प्रदीप साह, तेनुअज मुखिया अमित राय, गुनसेज मुखिया मुरलीधर दुबे, जमरोड़ मुखिया संजय सिंह, गुनसेज पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, लिलवछ पैक्स अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, हरिवंशपुर बीडीसी दुबे बाबा, करहसी बीडीसी मुकेश चौधरी, अकोड़ा बीडीसी धर्मेंद्र यादव, भुई बीडीसी संतोष चौधरी, पूर्व मुखिया लल्लू पाठक, पूर्व प्रमुख चितरंजन पासवान, दावथ मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, दिनारा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, दिनारा के प्रसिद्ध डॉक्टर विनय सिंह, बबलू सिंह, गुड्डू सिंह, मुन्ना कुशवाहा, दीपक कुमार, विनय कुमार सिंह, ढुनमुन सिंह, सोनू ठाकुर, रितेश राय, लव सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल होली मिलन समारोह के रूप में खास रहा, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को संगठित और प्रेरित करने का भी एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

होली मिलन समारोह में उड़ा अबीर-गुलाल, पारंपरिक गीत- नृत्य का आयोजन ‌

‌ बिक्रमगंज शहर के आरा रोड स्थित साईं उत्सव हाल के समीप अनुमंडल स्तरीय पत्रकारों का होली मिलन समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। आयोजित समारोह में उपस्थित विभिन्न प्रखंड एवं पत्र पत्रिकाओं तथा सोशल मीडिया के पत्रकारों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया एवं एक दूसरे को गले लगा कर होली की शुभकामना दिया। समारोह के आयोजक समाजिक कार्यकर्त्ता घनश्याम सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी सौहार्द एवं स्वच्छ दायित्व निर्वहन का बोध कराता है। इस भौतिकवादी युग में त्योहारी सूझबूझ भी गौड़ पड़ते जा रहा है। ऐसे में समाज के बुद्धिजीवियों को पथ प्रदर्शक के रूप में आगे आना चाहिए। उपस्थित जिला पार्षद प्रभाष चंद्र ने शुभकामना देते हुए आयोजन के प्रति प्रसन्नता व्यक्त किया। वहीं घनश्याम कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों और कलाकारों को अंग वस्त्र प्रदान कर अबीर-गुलाल लगाते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष भंडारी ने किया। इस अवसर पर पारंपरिक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। मौके पर पत्रकार नरेंद्र सिंह, पार्थसारथी पांडेय, राजेन्द्र सिंह, चंद्रमोहन चौधरी, सुनिल सिंह, प्रमोद टैगोर, संतोष चंद्रकांत, संजय पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, रवि रंजन, जयप्रकाश शर्मा, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, शिवेश कुमार, बीरेंद्र शर्मा, जयराम सावंत, अशोक सिंह, राजू पाठक, दिनेश पांडेय, कमला कांत दूबे, बच्चन, राजू दुबे, बिपिन बिहारी, दुर्गेश किशोर तिवारी सहित अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।

महिला महाविद्यालय में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन

इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज रोहतास के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारीगण छात्राएं एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे के गले से गले मिले और शुभकामनाएं दी। इस पुनीत अवसर पर माननीय सचिव डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा सभी सम्मानित शिक्षकों 5000/ हजार, शिक्षकेतर कर्मचारीगण को 4000/ एवं 3000/ होली एलाउएनस (बोनस) के रूप में उपहार दीं गई। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता डॉ बिनोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य ने की मंच संचालन डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह ने किया शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारीयों द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत की गई सभी शिक्षक शिक्षकेतर एवं छात्राओं ने होली गीत पर झूम उठे होली गायन में मुख्य रूप से डॉ पुष्पा सिंह डॉ पुष्पा रसिक, डॉ अरविन्द पाण्डेय डॉ मनोज, डॉ रविन्द्र कुमार ने भाग लिया समारोह में डॉ उदय प्रताप, डॉ बिपिन बिहारी, डॉ उमेश, डॉ हरेंद्र, डॉ नीरजा, दिवाकर पांडेय, प्रीति प्रीया, डॉ निशि, त्रिलोकी सिंह,रामाकांत सिंह , अजय सिन्हा, किसलय सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राओं ने भाग लिया समारोह के पश्चात प्रसाद स्वरुप मेवा मिश्रित खुशबूदार खीर पान किया गया और खुशहाली के माहौल में एक दूसरे को शुभकामनाएं दी

बिक्रमगंज की बेटी अंजली सेना में अधिकारी बन किया गांव का नाम रौशन

बिक्रमगंज के तेंदुनी गांव की बेटी अंजलि प्रिया ने सेना में अफसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) गया में आयोजित 26 वीं पासिंग आउट परेड के बाद उन्हें लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन मिला. अंजलि के सेना में शामिल होने की खबर से गांव में जश्न का माहौल रहा. जब वह घर पहुंचीं, तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया.अंजलि के पिता संतोष कुमार भारतीय वायुसेना में जूनियर वारंट ऑफिसर हैं, जबकि माता सीमा सिंह गृहिणी हैं. तीन बहनों में सबसे बड़ी अंजलि बचपन से ही आत्मनिर्भर और मेहनती रही हैं.उन्होंने माधव इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्वालियर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया और फिर एक बड़ी कंपनी में वर्क फ्रॉम होम जॉब कर रही थीं.इसी दौरान उन्होंने सेना में जाने का सपना देखा और एसएसबी परीक्षा पास कर लिया.जब अंजलि पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं, तो उनके पिता संतोष कुमार ने उन्हें गर्व के साथ सैल्यूट किया.जवाब में अंजलि ने भी पिता को सैल्यूट किया और फिर उनके चरणों में झुककर आशीर्वाद लिया. यह दृश्य देखकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे.अंजलि ने बताया कि ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और पहली पोस्टिंग भी मिल गई है. उन्हें होली से पहले योगदान देना होगा, इसलिए इस बार त्योहार पर गांव नहीं रुक पाएंगी, लेकिन अगली बार जरूर आएंगी. अंजलि प्रिया ने दिखाया बेटियां किसी से कम नहीं कभी तीन-तीन बेटियों के जन्म पर समाज में “बेचारी” समझी जाने वाली सीमा सिंह आज अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व से सिर ऊंचा किए खड़ी हैं.जो पड़ोसी कभी सहानुभूति जताते थे, आज वही उनकी बेटी की सफलता पर तालियां बजा रहे हैं. सीमा सिंह कहती हैं, “जो लोग बेटियों को बोझ समझते हैं, उन्हें अब समझ जाना चाहिए कि सही अवसर मिलने पर बेटियां भी ऊंची उड़ान भर सकती हैं.उन्होंने बताया कि उनकी दूसरी बेटी भी एयरफोर्स में जाने की तैयारी कर रही है, जबकि सबसे छोटी अभी 12वीं की परीक्षा दे रही है.अंजलि ने भी इस सोच को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ट्रेनिंग के दौरान लड़के-लड़कियों में कोई भेदभाव नहीं किया जाता. जितना भार लड़कों को उठाना होता है, उतना ही लड़कियों को भी उठाना पड़ता है. जितनी दूरी लड़कों को दौड़नी होती है, उतनी ही दूरी लड़कियों को भी तय करनी पड़ती है.सेना में जेंडर का कोई भेदभाव नहीं होता. हर व्यक्ति को समान रूप से मेहनत करनी पड़ती है और अपनी काबिलियत साबित करनी होती है.अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और खुद की मेहनत को दिया. उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को सही अवसर मिले, तो वे किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं रहेंगी.उनका सपना है कि आने वाले समय में और भी लड़कियां सेना में जाएं और देश की सेवा करें.अंजलि के सेना में अफसर बनने से पूरे गांव में खुशी की लहर है.ग्रामीणों ने इसे बेटियों की सफलता का प्रतीक मानते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज की सोच बदल रही हैं.