Bakwas News

मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

 अगामी विधान सभा निर्वाचन कार्य हेतु मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिये शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ रविराज के नेतृत्व में बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी 95 बुथों पर पदस्थापित बीएलओ को मास्टर ट्रेनर शिव सम्भू राय के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि शेड, फुटपाथ पर रहने वाले बेघर भारतीय नागरिकों और यौन कर्मियों के मामले में आवश्यक फ़ील्ड सत्यापन किया जाए.जिनके पास सामान्य निवास का कोई दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध नहीं है.उसके बारे में सम्बन्धित बीएलओ प्रखंड निर्वाचन कार्यालय को दुरुस्त जानकारी अवश्य उपलब्ध करायें.नए मतदाताओं का नाम जोड़ने,हटाने व सुधारने के काम में निर्वाचन आयोग के अधतन गाइडलाइन का अनुपालन करें.जिसके नियमों की जानकारी दी गई.दूसरे राज्यों से आकर रहने वाले अथवा लंबे समय से पढ़ाई कर रहे छात्रों का नाम किस तरह से जोड़ना है.कौन से नाम को मतदाता सूची से हटाना है अथवा मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम फोटो पता आदि की गड़बड़ियों को किस तरह से सुधार करना है, इसके बारे में जानकारी दिया गया. सभी महिला एवं पुरूषों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो जाना चाहिए,जिसका उम्र 18 एवं 19 वर्ष हो गया हो.शिकायत मिलने पर बीएलओ के विरूद्ध कारवाई होगी.बीएलओ को जल्द से जल्द मतदाता सूची को दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया.मौके पर अशोक कुमार सेठ समेत कई अन्य बीएलओ मौजूद रहे.

 

 

Leave a Comment