Bakwas News

पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर किया जब्त, वसूला 10 हजार जुर्माना

कछवां पुलिस ने थाना क्षेत्र के मंगराव गांव के पास अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है तथा वाहन चेकिंग अभियान में 10 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया है। थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने बताया कि अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगराव गांव के पास एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। जबकि पुलिस वाहन को आते देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार होने में सफल रहा। वहीं कछवां थाना मोड़ के पास पुलिस अवर निरीक्षक शालू कुमारी और सहायक अवर पुलिस निरीक्षक रामानंद चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में 10 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है।

6एक्स नेक्स्ट जेन के द्वारा शिक्षा जगत में क्वांटम जम्प

बिक्रमगंज शहर के डुमरांव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में शहर के सभी स्वतंत्र पत्रकारों सहित सभी समाचारपत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।प्रेसवार्ता में उपस्थित पत्रकारबन्धुओं को सम्बोधित करते हुए संत एस एन ग्लोबल स्कूल के निदेशक प्रकाश आनन्द ने आज की युवा पिढी और स्कूल, कॉलेज आदि के छात्र – छात्राओं के लिए स्वयं के द्वारा डिज़ाइन किए गए एक चमत्कारिक स्टडी प्रोग्राम ‘6 एक्स नेक्स जेन स्कॉलर प्रोग्राम’ के विषय में विस्तार से बताया।विगत कई वर्षों से वे शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत रहते हुए छात्र – छात्राओं सहित शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा पठन – पाठन के अलावे भी उपस्थित अनेक गम्भीर चुनौतियों व समस्याओं के समाधान पर खोज कर रहे थे।आज के उत्तर आधुनिक समय में एक छात्र, एक शिक्षक या एक अभिभावक अनेक चुनौतियों से, दबाव जूझ रहे हैं, जैसे करियर, पढाई, सम्बन्धों के क्षेत्र में चुनौतियां। इन्हीं चुनौतियों से निपटने में प्रकाश आनन्द ने क्वांटम अवेयरनेस,एन एल पी,लॉ ऑफ अट्रेक्शन,आदि की सहायता से अनेक मेटा मॉडल्स को विकसित किया है जिसका समेकित रूप 6 एक्स नेक्स जेन स्कॉलर प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को सीखने को मिलेगा।प्रकाश आनन्द ने बताया कि यह क्रांतिकारी रूप से बदलाव का वाहक बनने वाला स्टडी-प्रोग्राम स्कूल के पाठ्यक्रम के साथ-साथ बिलकुल निःशुल्क चलाया जाएगा।इस प्रोग्राम का सर्वाधिक आकर्षक पहलू है 6 गुणा कम समय में 6 गुना ज्यादा तेजी से विषय-वस्तु को जानना-सीखना।यानी इस प्रोग्राम के तहत पढाई करने वाले छात्र अपने पाठ्यक्रम को 6 गुणा तेज रफ्तार से सीख पाएंगे।इस कार्यक्रम में निहित ‘गॉड ऑफ मिराकल्स’ एक छात्र को सही मामले में जीवन के सभी क्षेत्र में चमत्कार करने के काबिल बना देगी। पत्रकारों के एक सवाल के जबाब में उन्होंने बताया कि यह सिद्धांत पूर्ण रूप से भारतीय है।इसकी जड़ें कपिल मुनि के सांख्य दर्शन में निहित है।आज लॉ ऑफ अट्रेक्शन जिस रूप में बताया जा रहा है, वह आधा – अधूरा है। इसलिए सफलता का डर मात्र दो प्रतिशत है।ध्यातव्य हो कि बिक्रमगंज के छात्र-छात्राओं को आश्चर्यजनक रूप से लाभ पहुँचाने वाला यह कार्यक्रम संत एस एन ग्लोबल स्कूल में नवसत्र 2025 के अप्रैल माह से शुरू हो जाएगा।इस स्टडी प्रोग्राम को डिजाइन करने में बैंगलोर, पुणे, दिल्ली, अहमदाबाद के विशेषज्ञों का काफी सहयोग रहा है।

अंजबित सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो० सत्य नारायण सिंह की पांचवी पुण्यतिथि

अंजबित सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो० सत्य नारायण सिंह की पांचवी पुण्यतिथि उनके आस्कामिनी नगर स्थित आवास पर मनाई गयी। इस दौरान महाविद्यालय परिवार, शिक्षाविदों व गणमान्य लोगों द्वारा उनके तैल चित्रपर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। लोगों उनके लगन, कर्मनिष्ठा एवं संघर्ष की यादों को साझा किया गया। श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए भाजपा नेता घनश्याम सिंह ने कहा कि प्रो० सत्य नारायण बाबू हम सभी के अभिभावक के साथ शिक्षा जगत के सशक्त हस्ती थे। अपने चार दशक के सेवाकाल में उन्होंने शिक्षा, शिक्षण एवं महाविद्यालय की बेहतरी के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किए। शिक्षा जगत के इस महान पुरोधा ने अपना समस्त जीवन शिक्षा व् समाजसेवा के लिए समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि एक अर्थशास्त्री होने के बावजूद उनकी राजनीतिक सूझबूझ व् समाजिक चेतना के सभी कायल थे। वहीं अन्य वक्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय की बेहतरी हेतु उनके कार्यों को कतई भुलाया नहीं जा सकता। इस महाविद्याल में बीसीए की पढ़ाई की शुरुआत उनकी पहल का परिणाम था। उनका सपना था कि यह महाविद्यालय वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय के अग्रणी कॉलेजों में शुमार हो। वे अंतिम सांस तक इस महाविद्यालय की बेहतरी के लिए संघर्ष करते रहें। उनके पदचिह्नों पर चल, शिक्षा की मशाल को सदैव जागृत रखना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर उनके पुत्रों द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल, वस्त्र एवं फल वितरित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रोo कमलेश कुमार यादव, प्रशाखा पदाधिकारी मदन प्रसाद वैश्य, समाजसेवी कृष्णा सिंह, भाजपा नेता सतेंद्र सिंह, भूषण सिंह, चुन्नू सिंह, पंकज तिवारी, भाजपा नेत्री शशि देवी चौहान, विश्राम सिंह, भोला सिंह, प्रमोद सिंह, श्यामनाथ सिंह, कुंदन कुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, पुत्र विनय कुमार सिंह, सुनील सिंह समेत अन्य गणमान्य शामिल हुए।

इटढिया गांव में दहशत फैलाने को ले कई राउंड फायरिंग

 काराकाट थाना क्षेत्र के इटढिया गांव में गुरुवार की देर रात करीब 9 से 10 बजे एक युवक ने देशी कट्टा से फायरिंग कर दहशत फैला दी। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज कर मौके से फरार हो गया। इस मामले में उसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद से आरोपित की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं और जगह जगह छापेमारी कर रही हैं। घटना के संबंध में बताया गया की गुरुवार की देर रात अचानक इटढिया गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाजें आने लगी जिससे गांव वाले कुछ समय के लिए सहम गए । ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और गांव के लोग एकत्रित होकर गोली चलाने वाले युवक की घर को घेर लिया। लोगों ने बताया की युवक पर पहले से भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। जिसमे वो जेल भी गया था। हाल ही के दिनो मे जेल से बाहर निकला है। वहीं सूचना पर पहुंचे डीएसपी कुमार संजय और थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी लिया। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की सहयोग से करीब चार घंटे तक सर्च अभियान चलाया जिसमे पुलिस ने दो देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक मिस फायर गोली बरामद किया है। शिकायतकर्ता शेषनाथ तिवारी ने बताया की फायरिंग की वीडियो बनाने की कोशिश किया गया तो आरोपित ने उसके घर के तरफ ही ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए और मौके पर पहुंचे। फायरिंग से रोकने पर आरोपित ने गाली गलौज करते हुए शिकायतकर्ता और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। अब पीड़ित और उसके परिवार के लोगों को अनहोनी होने का डर सता रहा है। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में लिखित रूप से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया की शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी के विरुद्ध पूर्व में ही एक मामला दर्ज कराया गया है। जिसमे पुलिस उसकी खोज में घर पहुंची थी। जिसके बाद दबाव बनाने के लिए और अपना दहशत पैदा करने के लिए शिकायतकर्ता के घर पर फायरिंग किया गया है। बताया की शिकायतकर्ता शेषनाथ तिवारी ने अपने गांव इटढिया निवासी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी के पुत्र मयंक कुमार उर्फ गोरख को आरोपित बनाया है। उन्होंने बताया की मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की करवाई जारी है। मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी कुमार संजय मैके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। बताया की बीते रात गोली चलाने वाला युवक की पहचान किया गया है। उसके यहां से दो कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया है। मामले में आरोपित पर आर्म्स एक्ट और हत्या की प्रयास करने की मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष को गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिया गया है। आरोपित बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।

अधिवक्ता के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

अधिवक्ता इरसाद अहमद के आकस्मिक निधन पर अनुमंडल न्यायालय न्यायालय बिक्रमगंज के प्रांगण में अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की। बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के तत्वाधान में लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर आत्मा की शांति के लिए दुआ किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने वाले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज, महासचिव ठाकुर रविरंजन सिंह उर्फ ठाकुर मुन्ना सिंह, संजीव सिंह, उदय सिंह, जगलाल सिंह, मनोज कुमार, विजय आजाद, हरेराम पाण्डेय, दिलसाद अहमद खां, रमेश कुमार सिंह, त्रिपुरारी दत्त तिवारी सहित कई लोग शामिल थे।

बिक्रमगंज के घुसिया खुर्द पहुंचे मुख्यमंत्री, बायो गैस प्लांट का किया अवलोकन

प्रगति यात्रा के दौरान बिक्रमगंज अनुमंडल के घुसियां खुर्द स्थित समेकित कृषि प्रणाली सह बायो गैस प्लांट का अवलोकन सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया। इसके लिए काफ़ी चाक चौबंद व सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। हेली पैड पर हेलीकाप्टर के उतरते ही काराकाट के पूर्व सांसद महाबली सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भाजपा नेता बलीराम मिश्रा, जदयू नेत्री अरूणा सिंह, अभिषेक पटेल, अरविन्द पटेल समेत कई ने तीनों नेताओं का स्वागत फूल माला व अंग वस्त्र से किया। उसके बाद मुख्यमंत्री कृषि विभाग के स्टाल भ्रमण किये। जिला के विभिन्न प्रखंडों से आएं किसानों के मशरूम, बैर, गोभी, टमाटर, अजोला , गुड, विभिन्न प्रजातियों के धान फसल, व कुटीर उद्योग से निर्मित जैम, जैली, आचार समेत अन्य स्टाल लगाए थ। वहीं डिहरी प्रखंड के हीरालाल सिंह को एफलडी में 1875000 रुपए, दावथ प्रखंड के मिर्जापुर निवासी किसान सुनील कुमार को मशरूम हाट के लिए 89750 रुपए, रितेश कुमार सिंह नोखा को प्याज भंडार में 450000 लाख, राज कुमार बिक्रमगंज को 106000 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने दिया। उसके बाद केंचुआ खाद, पराली से निर्मित खाद, धुप बती, बर्तन, कृषि विज्ञान केन्द्र समेकित कृषि प्रणाली, समेकित पोषण तत्व, जल संरक्षण पर आधारित सिंचाई प्रणाली, वायोचार उत्पादन माडल भ्रमण किया। अल्प समय में भ्रमण के बाद वे सीधे संझौली प्रखंड के बाजितपुर के लिए रवाना हो गए, वहां से वे पुनः घुसिया खुर्द लौट कर हेलीकाप्टर से सासाराम के रवाना हो गए।

मामी द्वारा अपने दो भांजे की हत्या किये जाने का पुलिस ने किया खुलासा

  दिनारा थाना क्षेत्र के धरकंधा में मामी द्वारा अपने दो भांजे की अलग अलग दिनों अलग अलग तरीके से हत्या किये जाने की पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में मामी नेहा देवी और घटना की साजिश करने वाली चचेरी नानी गुलाबों देवी को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि भानस थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी शैलेन्द्र सिंह पिता सुरेश सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर उनके के पुत्र सत्यम् कुमार को जहर देने के आरोप में प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के धरकंधा निवासी नेहा देवी पति संतोष सिंह, संतोष सिंह पिता श्याम बिहारी सिंह के विरूद्ध दिनारा थाना में 15 फरवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई। कांड अनुसंधान के क्रम में इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नेहा देवी को तथा इनकी चाची गुलाबो देवी से कड़ाई एवं सख्ती से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि इनका विवाद इनकी ननद खुशबु कुमारी से चलता है, जिस बात को लेकर गुलाबों देवी द्वारा बोला गया कि अगर तुम खुशबु कुमारी के दोनों बच्चे को मार दोगी तो, मैं तुम्हारे बच्चे एवं पति को कुछ नहीं करूगी। नहीं तो मैं तुम्हारे बच्चों को मार दूंगी। इसी बात पर नेहा देवी ने सोचा कि मेरा भी विवाद ननद खुशबु कुमारी से है और मैं उसके दोनों बच्चे को मार दूंगी तो मेरा भी विवाद खत्म हो जाएगा। इसी क्रम में 07 फरवरी को खुशबु कुमारी के 2 वर्षीय छोटे पुत्र को गोद में लेकर सर के बल कमरा में गिरा दी। जिससे उसकी मौत अगले दिन हो गयी। इसके बाद गुलाबों देवी ने बोला कि एक खाली शीशी दो, उसमें मैं जहर दूंगी। जिसे तुम सत्यम् को दूध में मिलाकर पिला देना जिससे सत्यम् मर जाएगा। 14 फरवरी को इन्होने एक खाली शीशी गुलाबो देवी को दी। जिसमें गुलाबों देवी ने जहर भर दिया और उस शीशी को इसने घर लाकर सत्यम् को अकेले पाकर उसको कमरा में लाकर शीशी के जहर को दूध में मिलाकर सत्यम् को पिला दिया। जिसमें इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। नेहा देवी के निशानदेही पर गुलाबों देवी को निगरानी में लेकर कड़ाई एवं सख्ती से पूछताछ किया गया तो गुलाबों देवी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार किया। पूछतछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया।

धूमधाम से मनाया गया खोपड़िया बाबा मंदिर का स्थापना दिवस

काराकाट प्रखंड क्षेत्र के ढोडनडीह गांव में स्थापित मुनेश्वरा नंद जी महाराज उर्फ संत खोपड़िया बाबा के मंदिर का तीसरा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अखंड कीर्तन, ब्रह्म भोज, पूजा पूजा पाठ मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम संत हरिहारा नंद जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने निर्णय लिया की सवा साल तक प्रत्येक दिन भजन कीर्तन किया जाएगा। उपस्थित भक्तों ने कहा कि संत खोपड़िया बाबा हर विकट परिस्थिति में इनका स्मरण करने और आराधना करने से संकट दूर होता है। लोगों का आस्था है कि संत खोपड़िया बाबा के स्मरण करने से दु:ख कष्ट दूर होता है। मौके पर भड़कुड़िया, सकला, पांडेयडीह, महेशडीह के लोगों के साथ साथ पुजारी प्रमोद तिवारी, दीपू तिवारी, संजय मिश्रा, नन्हें तिवारी, विंध्याचल तिवारी, कृष्णा मिश्रा सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।

अधिवक्ता के निधन पर लोगों व्यक्त की शोक संंवेदना

बार एसोसिएशन बिक्रमगंज के अधीवक्ता  जय नाथ सिंह के आकस्मिक निधन पर सोमवार को कोर्ट परिसर में दो मिनट मौन रह कर शोक मानाया गया। जिसका अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण भारद्वाज किया। शोक सभा में बार एसोसिएशन के महासचिव ठाकुर रविरंजन सिंह उर्फ ठाकुर मुन्ना सिंह, एसीजेएम प्रथम सुजित कुमार, एसीजेएम द्वितीय राजीव कुमार, उमेश प्रसाद मिश्रा, नरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्याय सुशिल सिंह, उपाध्याय  दिनेश सिंह, रामनरेश सिंह, विजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, मो अलि खान, नसीम हुसैन, कुलदीप दुबे, अभिशेख सिन्हा, विमलेश उपाध्याय, राघवेन्द्र पाठक सहित कई अधिवक्ता और अधिवक्ता लिपिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री आगमन को लेकर पूर्व सांसद ने घुसिया पंचायत का किया दौरा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर काराकाट लोकसभा के पूर्व सांसद महाबली सिंह ने बिक्रमगंज के घुसिया खुर्द पंचायत पहुंच विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहां उनके पहुंचते ही भाजपा महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने एनडीए कार्यकर्ताओं साथ उनका भव्य स्वागत किया। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निरंतर प्रगति यात्रा तहत क्षेत्रों का दौरा कर रहें है। जिसके अंतर्गत वह 19 फरवरी बुधवार को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र घुसिया खुर्द पंचायत में नवनिर्मित उत्कर्ष बायो गैस प्लांट का अवलोकन करेंगे। जिनके आगमन तैयारी को लेकर पूर्व सांसद महाबली सिंह ने सोमवार को प्लांट स्थल पर वहां की विधि व्यवस्था सहित सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर जायजा लिया। जहां पूर्व सांसद ने एनडीए पार्टी के भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा होने वाले उद्घाटन स्थलों पर पहुंच विधि व्यवस्था का सघन जांच किया। उक्त मौके पर पूर्व सांसद व भाजपा महामंत्री ने बताया कि घुसिया खुर्द पंचायत में नवनिर्मित उत्कर्ष बायो गैस प्लांट, पटेल समेकित कृषि फार्म, जन जीवन हरियाली, गौशाला सहित मछली पालन तालाब में मछली छोड़कर मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, सरोज सिंह, जदयू नेता जसीम कुरैशी, नरेंद्र सिंह, परवेज खां, संदीप सम्राट, अभय सिंह, भाजपा सुनील सिंह, अजीत सिंह, ललित मोहन सिंह, नागेश्वर कुशवाहा, मनमोहन तिवारी, बलवंत सिंह, वरुण सिंह, परवीन सिंह, अजय मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थें।