Bakwas News

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया अक्षत वितरण

कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकु विश्वकर्मा के अध्यक्षता में शेरपुर सूर्यमंदिर प्रांगण में मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी शक्ति केंद्र प्रभारी उपस्थित रहें वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी लाला शर्मा, कुर्था विधानसभा विस्तारक रवि चंद्रवंशी शामिल हुए।   इस मौके पर मंडल प्रभारी लाला शर्मा ने शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक बूथ पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने पर बल दिया एवं प्रत्येक बूथ को कैसे जीता जाए इसके लिए रणनीति तैयार करने का फैसला किया गया। वहीं इसके बाद शेरपुर शक्ति केंद्र पर घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरण किया गया। पवित्र अक्षत के साथ राम मंदिर का चित्र और उससे संबंधित पत्रांक के साथ एक स्नेह निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सभी से आग्रह किया कि वह मकर संक्रति पर इन अक्षत में से कुछ हिस्सा लेकर अपने यहां खिचड़ी भोग बनाएं।   इस दौरान उन्होंने अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर के चित्र लोगों को दिखाए और उन्हें राम मंदिर के दर्शन के लिए निमंत्रण पत्र दिया। अक्षत लेने के लिए लोगों ने काफी उत्साह दिखाई। इस मौके पर मंडल प्रभारी लाला शर्मा ने बताया कि रामभक्त एक जनवरी से 15 जनवरी तक अयोध्या से आए अक्षत का वितरण करेंगे। इसके साथ ही लोगों को राम मंदिर दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ताकि लोग 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाकर मंदिर के दर्शन करें। अयोध्या में 500 वर्ष बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है। ऐसे में यह देश की आस्था का प्रतीक है।   उन्होंने लोगों से अयोध्या में श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन यानी 22 जनवरी को अपने अपने घरों और मंदिरों में दीये जलाने की अपील की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह कुर्था विधानसभा संयोजक सविता शर्मा, मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आमोद तिवारी, कुर्था विधानसभा विस्तारक रवि चंद्रवंशी, मंडल प्रभारी लाला शर्मा, किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह सहित सभी शक्ति केंद्र प्रमुख उपस्थित रहे।

बंदोबस्त शिविर के प्रभारी वह कानूनगो पर विभागीय कार्रवाई करने का डीएम ने दिया निर्देश

अरवल। जिलाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा बंदोबस्त कार्यालय अन्तर्गत रामपुर वैना में शिविर संख्या तीन का निरीक्षण किया गया। शिविर के बाहर किसी तरह का बोर्ड नहीं दिखने पर कानूनगो पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र कार्यालय का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में शिविर प्रभारी दिषु कुमार गुप्ता अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पंजी के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि दिपु कुमार गुप्ता नवम्बर माह से आज की तिथि तक कार्यालय में नहीं आए हैं।   जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित शिविर प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए विभाग को प्रतिवेदित करना सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा पंजियों की खोज किये जाने पर कोई पंजी उपलब्ध नहीं कराई गई। कुछ देर पश्चात कानूनगो एवं लिपिक द्वारा 2021 की पंजी उपलब्ध कराई गई। शिविर प्रभारी के द्वारा सुनवाई से संबंधित कोई अभिलेख भी नहीं मिला।   कानूनगो द्वारा किये गये सुनवाई के अवलोकन के क्रम में ज्ञात हुआ कि बिना साक्ष्य के कानूनगो द्वारा किसी भी व्यक्ति का जाति सुधार, रकया सुधार एवं खेसरा सुचार आदि के कार्य किये जा रहें हैं। कई अभिलेख ऐसे पाये गये जो अगस्त 2023 से आज तक लंबित हैं। कुछ अभिलेख निष्पादित भी किये गये है तो उनपर कानूनगो द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं। इस प्रकार ज्यादा से ज्यादा अभिलेख त्रुटिपूर्ण हो पाये गये। साथ ही एक व्यक्ति द्वारा साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए शिविर प्रभारी एवं कानूनगो पर गंभीर आरोप लगाये गये   कानूनगो सुमित कुमार द्वारा कुछ अभिलेख दिखाए गए जिसमें कई प्रकार की गंभीर त्रुटियां मिलीं। जिला पदाधिकारी द्वारा शिविर प्रभारी एवं कानूनगो पर कार्रवाई करते हुए विभाग को प्रतिवेदित करने के लिए निर्देशित किया गया।

आदेश वापस लिए जाने के बाद चयनमुक्त सेविका-सहायिका ने किया योगदान

अरवल। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीलम कुमारी, सचिव पूनम कुमारी, ममता कुमारी तथा कुमारी सीमा ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता सिंह के समक्ष आकर अपना योगदान दिया। बताते चले कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ के द्वारा चले हड़ताल में नेताओं के द्वारा नेतृत्व किया जा रहा था। जिसके फलस्वरुप निदेशालय के आदेश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने नेतृत्व कर रही संघ की चारों नेताओं को चयन मुक्त कर दिया था। हड़ताल समाप्ति के बाद चयन मुक्त सेविकाओं का योगदान नहीं लिया जा रहा था।   इसके उपरांत संघ के शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर हड़ताल अवधि में आंदोलन के कारण चयन मुक्त किए गए सेविका सहायिकाओं को पुनः सेवा में वापस लाने के लिए अनुरोध किया। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद निदेशालय से इस संबंध में आदेश निर्गत किए गए। इसके उपरांत चयन मुक्त किए गए सभी सेविका सहायिकाओं को उन्हें उनकी पद पर बहाल कर ली गई ।हालांकि अभी मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन संघ के अध्यक्ष नीलम कुमारी ने बताई की सम्मानजनक मानदेय की मांग सरकार से की जा रही है तथा हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान भी सेविका सहायिकाओं को किया जाए, इसके लिए भी मांग पत्र निदेशालय में रखा गया है। हड़ताल अवधि का मानदेय भी सरकार को देना होगा।

टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षित किए गए 106 आशा कार्यकर्ता

अरवल।  करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति से आए प्रशिक्षकों की टीम के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। राज स्वास्थ्य समिति टीकाकरण सेल के विभीषण झा के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को काफी विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की नियमित प्रक्रिया है। इसके लिए सर्वे का कार्य अक्सर करवाया जाता रहता है ।लेकिन सर्वे में कुछ त्रुटियां दिखाई पड़ती थी। इन त्रुटियों के निराकरण के संबंध में इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।   उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे के क्रम में होने वाली परेशानियों के साथ-साथ सर्वे में हो रही लगातार त्रुटियों पर विशेष तौर पर ध्यान दिलवाया गया तथा उन्हें बताया गया कि अब जो भी सर्वेक्षण हुआ है। उसमें आगे से सुधार करने की आवश्यकता है। जिससे कि डाटा का दोहरीकरण नहीं हो। ऐसा होने से राज स्वास्थ्य समिति को परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत अरवल जिला का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया है।   प्रत्येक प्रखंड में आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है ।राज्य स्वास्थ्य समिति से प्रतिनिधियों के द्वारा प्रशिक्षण देने के उपरांत टीकाकरण में भी राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रतिनिधि क्षेत्र में जाकर आशा कार्यकर्ताओं के सर्वे की जांच करेंगे। जिससे कि यह पता चल सके कि प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं ने दिए गए निर्देशों का पालन किया है कि नहीं।   उन्होंने बताया कि बुधवार से क्षेत्र में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसके उपरांत टीकाकरण की गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जाएगा।   प्रशिक्षकों की टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी कामता पाठक, डॉ पंकज पटेल, कार्यक्रम प्रबंधक ह्यूमाम खान, अरवल के बीसीएम अभिषेक कुमार, यूनिसेफ के करुण मिश्रा, बीसीएम लवकुश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में दो सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, 11 एएनएम तथा 106 आशा कार्यकर्ता एवं पांच आशा फैसिलिटेटर उपस्थित थे।

तीन प्रखंड मुख्यालयों को जोड़ने वाली सड़क जर्जर, आवागमन में लोगों की बढ़ी परेशानी

अरवल। तीन प्रखण्ड मुख्यालयों को जोड़ने वाली कुर्था धरनई पथ बदहाल है। उक्त पथ कुर्था करपी व वंशी सूर्यपुर सोनभद्र प्रखण्ड मुख्यालय को जोड़ती है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क की बदहाली के कारण गुजरने वाले वाहन चालको को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मेन्टेन्स के अभाव में उक्त पथ पर बड़े बड़े गड्ढे उभर आये जिसमे जल जमाव हो जा रहा है। इससे सड़क का कालीकरण लगातार उखड़ता जा रहा है। कई जगहों पर सड़क पूरी तरह से टूट गया है। हल्की बारिश में भी उक्त पथ कीचड़ उक्त हो जाता है । जिससे सड़को पर फिसलन हो जा रही है।   इस कारण पथ से गुजरने वाले दो पहिया वाहन चालको को काफी मुश्किलें होती है। वही कई फिसलन के कारण दुर्घटना का शिकार हो जाते है। सड़क के बदहाली पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना हैकि पुनपुन नदी में धरनई के पास पुल बन जाने के बाद उक्त पथ पर वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया है। वही उक्त पथ से ही श्रद्धालुओ पौराणिक पंचतीर्थ धाम भी जाते है। उक्त पथ कुर्था पानी टंकी के समीप से बेनीपुर गांव तक पूरी बदहाल है। सड़को पर गड्ढा है या गड्ढों में सड़क है यह आकलन करना मुश्किल है। कई जगहों पर तो सड़क का काली करण पूरी तरह से उखड़ गया है । उन जगह पर सिर्फ बोल्डर नजर आते है। उक्त पथ से आला अधिकारियों का आवागमन होते रहता है। फिर अभी तक कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में

अरवल। जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो गई। चुनाव को लेकर विभिन्न पदों से जुड़े दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद सिंह, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रवीश रंजन तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार रामाश्रय शर्मा, डॉ. गिरजानंदन प्रसाद, अनिल कुमार और जनक कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। सचिव पद के लिए अवधेश कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, सुधीर कुमार, एवं कमलेश प्रसाद मैदान में उतरे हैं। वहीं उपाध्यक्ष के तीन पदों के लिए सुरेंद्र केवट, कामेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र कुमार, रामबिंदु प्रसाद सिन्हा, रामानंद साव, मो मंसूर आलम, राजेश कुमार, किरण कुमारी ने नामजदगी का पर्चा भरा।   तीन संयुक्त सचिव पद के लिए रजकिशोर कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, राम इकबाल राय, राधा कृष्ण राकेश, प्रमोद कुमार एवं कुमुद कांत, अंकेक्षक के लिए विमलेश कुमार एवं मुकेश कुमार और सात कार्यकारिणी सदस्य के लिए 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है। पांच वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए चार उम्मीदवार विद्याभूषण भास्कर, प्रकाश कुमार, मनोज कुमार, बिंदुभूषण प्रसाद के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया है।

45 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक शराब कारोबारी गिरफ्तार

कलेर,अरवल । पुलिस द्वारा देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में दिनांक 08 जनवरी को पु०अ०नि० फुलचंद कुमार यादव, कलेर थानाअध्यक्ष, पु०अ०नि० शमशेर आलम, अपर थानाअध्यक्ष कलेर थाना, पु०अ०नि० ओमप्रकाश रजक, कलेर थाना एवं कलेर थाना सशस्त्र बल के साथ सोमवार की संध्या 4:00 बजे के करीब गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति बुधन बीघा गांव के पास मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहा है एवं कलेर थाना सशस्त्र बल द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर पहुंचकर छापेमारी की गई।   छापेमारी के क्रम में एक शराब कारोबार चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष, पे०-स्वर्गीय विजेंद्र साव,सा० मेहंदी बीगहा,थाना दाउदनगर , जिला -औरंगाबाद को 45 लीटर देसी महुआ शराब एवं एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कलेर थान बिहार मद्यनिषेध संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है।   किया गया गिरफ्तार   चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष, पिता-बिजेंद्र साव,सा०-मेहदी विगहा, थाना- दाउदनगर, जिला- औरंगाबाद साथ ही 45 लीटर देशी महुआ शराब और एक पैशन प्रो मोटरसाइ‌किल एक एंड्राइड मोबाइल जप्त किया गया है   *छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/बल- पु०अ०नि० फुलचंन कुमार यादव, कलेर थानाअध्यक्ष, पु0अनि0 शमसेर आलम, अपर थाना अध्यक्ष, कलेर थाना, पु०अ०नि० ओमप्रकाश रजक, एवं कलेर थाना सशस्त्र बल शामिल थे

तीन भवनहीन स्कूलों को मूल विद्यालय में किया गया विलय

अरवल। जिले के भवनहीन भूमिहीन नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों को प्राथमिक शिक्षा शिक्षा विभाग, पटना के निदेशक के निर्देशानुसार विलय किया गया है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर चौकी अरवल को मध्य विद्यालय बैदराबाद, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाला बिगहा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय वासिलपुर तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लेखा बिगहा को प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर हुजरा में विलय किया गया है। उपरोक्त नवसृजित भूमिहीन भवनहीन विद्यालय जो अन्य विद्यालय में सम्बद्ध होकर संचालित हो रहे थे उनका विलय शिक्षक ईकाई सहित मूल विद्यालय में किया गया है।   उक्त नवसृजित विद्यालय के विलय के पश्चात विद्यालय मूल विद्यालय के नाम से जाना जायेगा। प्राथमिक विद्यालय का विलय होने के पश्चात वरीय शिक्षक मूल प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक होंगे एवं मध्य विद्यालय का विलय होने के पश्चात मूल मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक होगे। विलय होने वाले भूमिहीन भवनहीन उक्त सभी नवसृजित प्राथनिक विद्यालय में नामांकित बच्चों को जिस भवनयुक्त प्राथमिक अथवा मध्य विद्यालय मूल विद्यालय में विलय किया जा रहा है, उसमें अनिवार्य रूप से नामांकन कराया जायेगा।

चयनमुक्त के आदेश वापस लेने पर आंगनबाड़ी सहायिका सेविका ने दिया सरकार को बधाई

करपी,अरवल। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ करपी इकाई ने आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के चयन मुक्ति के आदेश को वापस लिए जाने पर सरकार को बधाई दी है। संघ के सचिव पूनम देवी ने सरकार से मांग किया है कि हड़ताल अवधि में रही सेविका एवं सहायिकाओं को वेतन भुगतान भी करना चाहिए। इसके लिए भी आंदोलन किया जाएगा।   इसके साथ ही साथ सम्मानजनक मानदेय में बढ़ोतरी की मांग भी संघ के द्वारा सरकार से किया गया है ।उल्लेखनीय है की हड़ताल अवधि में करपी परियोजना से नेतृत्व करने वाली सभी चार आंगनबाड़ी सेविकाओं को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा चयन मुक्त कर दिया गया था। अब सरकार के आदेश के बाद इन सभी सेविकाओं की चयन मुक्ति वापस हो गई है तथा सभी काम पर सोमवार से वापस लौट जाएंगे।

लक्ष्मी नारायण यज्ञ को लेकर ग्रामीणों की बैठक

करपी,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के शेरपुर सूर्य मंदिर के प्रांगण में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन के लिए ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता यज्ञ समिति के संयोजक युगल किशोर ने किया बैठक में श्री हनुमान मंदिर निर्माण शहर प्राण प्रतिष्ठा तथा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए विस्तार से विचार विमर्श किया गया महायज्ञ का आयोजन 7 मार्च से 12 मार्च तक होगा प्रसिद्ध संत परम पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य पूज्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जियरस्वामी जी महाराज के शानिध्य में आयोजन किया जाएगा।   प्रसिद्ध संत के सानिध्य में आयोजित इस महायज्ञ के आयोजन के लिए तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है ।बैठक में भाजपा नेता अमोद तिवारी ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य नागेंद्र तिवारी, विकास कुमार पंडित, पुरुषोत्तम मिश्रा, शशि भूषण तिवारी, निरंजन मिश्रा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।