Bakwas News

पुलिस ने वाहन जांच एवं नो एंट्री को लेकर 01 लाख 47 हजार रुपए वसूला जुर्माना

बिक्रमगंज पुलिस ने तेंदुनी चौक पर वाहन जांच एवं नो एंट्री को लेकर चलाए गए विशेष अभियान में विभिन्न वाहनों से 1 लाख 47 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया है। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान नो इंट्री के आदेश का उल्लंघन करने वाले भारी वाहनों से जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ हीं वाहन अधिनियम का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया वाहनों से भी जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवानों द्वारा वाहन चेकिंग एवं नो एंट्री को लेकर करीब 1 लाख 47 हजार रुपए का ऑनलाइन चालान काटा गया ।

गोड़ारी में सावित्री बाई फूले की मनाई गई जयंती

काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी में सावित्रीबाई फूले की 193वीं जयंती मनाई गई। जयंती समारोह की अध्यक्षता श्रीभगवान सिंह तथा मंच संचालन तुलसी सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जीवनी की चर्चा की।वक्ताओं ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले ने इस देश में बालिकाओं के लिए पहला विद्यालय खोली और लड़कियों को शिक्षित करने का सफल प्रयास किया। वह एक महान समाज सेविका थी और देश को पहली महिला शिक्षिका भी थी। उन्होंने रूढ़िवादी समाज का विरोध कर बालिकाओं के लिए महाराष्ट्र प्रांत में 18 बालिका महाविद्यालय खोलकर लड़कियों के लिए शिक्षा प्राप्त करने का दरवाजा हमेशा के लिए खोल दी। जो हमेशा से बंद था। देश की सभी महिलाएं जो आज पढ़ लिखकर देश और समाज के उन्नति में अपना अहम योगदान दे रही है उन्हें सावित्रीबाई फुले की ऋणी होनी चाहिए। सावित्रीबाई फुले जब बच्चियों को पढ़ने जाती थी तो विरोध में उनके ऊपर गोबर और कीचड़ फेंके जाते थे। सावित्रीबाई फुले गोबर और कीचड़ को फूल समझकर स्वीकार कर लेती थी, क्योंकि उनका मानना था कि समाज के शिक्षित करना अच्छा काम है और अच्छे काम में बधाएं आती ही है। वह एक महान शिक्षिका समाज सेविका राष्ट्र निर्माण पथ प्रदर्शक और नेत्री भी थी। कार्यक्रम को संजय सिंह, अरविंद चक्रवर्ती, काशीनाथ गौतम, सौरभ कांत, सागर, उमेश शर्मा, दिवाकर पटेल, नंदलाल बौद्ध, विशाल कुशवाहा, मुन्ना सिंह, प्रोफेसर जमुना सिंह, नंदा पासवान, सुनील राम सहित कई लोग उपस्थित थे।

कौलेश्वरी रामानंद मेमोरियल संस्थान जरलाही मठिया के सौजन्य से किया गया कंबल वितरण

बिक्रमगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया के प्रांगण में कौलेश्वरी रामानंद मेमोरियल संस्थान जरलाही मठिया के सौजन्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय एवं विशिष्ट अतिथि बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख सह जिलाध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ लाली शिरकत किए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्कूली बच्चियों द्वारा स्वागत गान से अभिवादन एवं वंदन किया गया। उसके उपरांत स्वागत गीत में शामिल बच्चियों द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों को गुलाब का फूल स्वागत के तौर पर भेंट की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डीएसपी कुमार संजय ने मानी पंचायत के मानी गांव निवासी दिलीप बैठा की पुत्री जूही कुमारी को डायरी, कलम, बुकें एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पूर्व सदस्य रेलवे सलाहकार बोर्ड भारत सरकार अनंत कुमार गुप्ता द्वारा जूही कुमारी को पुरस्कार के रूप में ₹2100 की नगद राशि प्रदान की गई। जो अपने पंचायत में बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में टॉपर रही। उसके बाद आयोजनकर्ता द्वारा मुख्य अतिथि डीएसपी कुमार संजय को बुकें एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अन्य अतिथियों को बुकें एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि डीएसपी कुमार संजय एवं विशिष्ट अतिथि बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख राकेश सिंह उर्फ लाली के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजनकर्ता के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर करीब 250 गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने कहा कि सूबे में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर कौलेश्वरी रामानंद मेमोरियल संस्थान के द्वारा जो यह आयोजन किया गया है वह काफी सराहनीय है। क्योंकि हमारे शास्त्रों में वर्णित है कि गरीब एवं असहायों की सेवा करना कभी व्यर्थ नहीं जाता। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम सबका परम कर्तव्य बनता है कि अपनी संतानों को उच्च शिक्षा दें। साथ ही साथ हमारा यह भी परम कर्तव्य बनता है कि अपने संतानों को अच्छा संस्कार दें। अगर हम अपने संतानों को अच्छा संस्कार देंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ी स्वयं अपने आप आगे बढ़ेगी, जिससे हमारा देश आगे बढ़ेगा। साथ ही साथ उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर यह भी कह डाला कि 26 जनवरी के उपरांत पुलिस और पब्लिक एक साथ बैठकर सभी बिंदुओं पर बातचीत करेगी। डीएसपी ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंड अंतर्गत आने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से पुलिस और पब्लिक के बीच बैठकर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए पुलिस एवं पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित किया जाएगा। मौके पर उक्त पंचायत के बीडीसी तिलक पासवान,परमेश्वर प्रसाद गुप्ता, शिक्षक अनिल कुमार प्रभाकर, रंगलाल सिंह, सुरेश सिंह, अमित कुमार, मुकेश गुप्ता, सत्यनारायण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

संझौली बीडीओ ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

संझौली प्रखंड परिसर में शनिवार को बढ़ती ठंड से राहत पहुंचाने को लेकर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। बीडीओ प्रभा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजिक सुरक्षा योजन के तहत करीब एक दर्जन से ऊपर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। सरकार द्वारा योजनांतर्गत प्रखंड में बढ़ती ठंड के मद्देनजर कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसमें प्राथमिकता के आधार पर कंबल का वितरण किया जाना है। प्रखंड में कुल 78 कंबल का वितरण किया जाना है। जिसमें 15 जरूरतमंदों को कंबल दिया गया। वहीं वितरण के दौरान वृद्धोंजनों ने बीडीओ को साधुवाद दिया।

रोहतास जिला फुटबॉल संघ की हुई बैठक

रोहतास जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक संत पॉल स्कूल के उमा ऑडिटोरियम में की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एस पी वर्मा ने की। बैठक में बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 8 जनवरी से न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित होने वाली 72 वीं बिहार राज्य मोइनुल हक ट्रॉफी टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि रोहतास जिला फुटबाल संघ द्वारा टूर्नामेंट 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक चलेगा। जिसमें बिहार का पांच जिला रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद अरवल की टीम भाग लेगी। सभी टीमें एक दूसरे से लीग मैच खेलेगी। पहला मैच 11.00 बजे अपराह्न से और दूसरा मैच 2.30 बजे पूर्वाहन से शुरू होगा। प्रतिदिन दो मैच होगा। सभी टीम के खिलाड़ियों के ठहरने खाने का उतम व्यवस्था किया गया है। साथ ही न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम के फुटबॉल ग्राउंड को सुसज्जित किया जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों को खेलने में कोई असुविधा न हो। बैठक में रोहतास जिला फुटबाल संघ के सचिव नौशाद आलम, कोषाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, संरक्षक एनाम अहमद, उपाध्यक्ष आफताब आलम, सहायक सचिव उपेंद्र कुमार यादव, आदिल इमाम, उपेंद्र कुमार, अंतिम कुमार शामिल थे।

भारत की प्रथम अध्यापिका सावित्रीबाई फुले की मनाई गई जयंती

भारत की प्रथम अध्यापिका सावित्रीबाई फुले की जयंती शुक्रवार को सासाराम रोड स्थित मुन्नी सिंह मार्केट में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। माली मालाकार कल्याण समिति जिला अध्यक्ष संतोष भंडारी द्वारा आयोजित जयंती समारोह में कई लोगों ने भाग लिया। इस दौरान माता सावित्रीबाई फुले एवं महान सामाजिक सचेतक महात्मा ज्योतिबा फुले के तैल चित्र पर लोगों ने पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संदेश देते हुए अधिवक्ता जयराम प्रसाद ने कहा कि एक समय था जब शोषितो सहित महिलाओं को शिक्षा से वंचित रखा जाता था। सदियों से चली आ रही इस अमानवीय व्यवस्था को सावित्रीबाई फुले ने अपने पति ज्योतिबा फुले के साथ कम से कम मिलाते हुए संघर्ष के बल पर समाप्त करने का काम किया। परिणाम स्वरूप महिलाओं सहित शोषित वर्ग को शिक्षा ग्रहण करने का अधिकार प्राप्त हुआ। वहीं मौके पर उपस्थित अयूब खान, शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने फूले दंपति का जीवन वर्तमान में भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। संतोष भंडारी ने कहा कि शिक्षा के लिए सावित्रीबाई फुले ने जो संघर्ष किया उसके सापेक्ष उन्हें भारत में सम्मान प्राप्त नहीं हुआ। इसके लिए सरकार द्वारा इन्हें भारत रत्न से विभूषित करना चाहिए। मौके पर द्विज राज, मंटू कुमार, राहुल कुमार, चिंटू यादव, चंदन कुमार कुंदन कुमार, विक्की यादव सलीम अली एवं मुन्ना शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

पेपर लेस निबंधन प्रणाली के विरोध में दस्तावेज नवीसों ने किया निबंधन कार्यालय में प्रदर्शन

बिक्रमगंज निबंधन कार्यालय में पेपर लेस निबंधन प्रणाली के विरोध में दस्तावेज लेखकों ने प्रदर्शन किया और काला बिल्ला लगाकर निबंधन कार्य किया। बिहार दस्तावेज नवीस महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को दस्तावेज नवीसों ने काला बिल्ला लगाकर निबंधन कार्यालय के सामने पेपर लेस निबंधन प्रणाली वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। दस्तावेज लेखकों ने पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर विरोध करते हुए कार्य किया। महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह शाखा सचिव रामाकांत भारती ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि पेपर लेस निबंधन प्रणाली में दस्तावेज लेखको की भूमिका स्पष्ट नहीं है। प्रदर्शन में अखिलेश कुमार सिन्हा, शम्भू प्रसाद सिन्हा, राम बिहारी सिंह, राधा मुनि सिंह, मुंद्रिका सिंह, अरुण कुमार, राजेन्द्र सिंह, लालधारी सिंह, कृष्णा सिंह सहित कई दस्तावेज लेखक, प्रशिक्षु और निबंधन कार्य से जुड़े लोगों ने भाग लिया।

राधिका रमण के पूण्यतिथि पर किया गया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गरीबों के बीच कंबल, चुड़ा तिलकूट का किया गया वितरण

आर० आर० शर्मा सोसल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में लघु उद्योग के अधीक्षक राधिका रमण शर्मा के 5वीं पूण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव प्रखंड क्षेत्र के नोनहर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसके साथ हीं गरीबों के बीच कंबल, चुड़ा और तिलकूट का वितरण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष रविरंजन शर्मा ने बता कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 50 गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के बीच कंबल, चुड़ा और तिलकूट का वितरण किया गया। इसके साथ हीं क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें नोनहर गांव के हीं पांच टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुंबई इंडियन और सीएसके के बीच खेला गया। सीएसके ने जीत दर्ज कर ट्रौफी पर कब्जा जमाया। संस्थान के द्वारा विजेता टीम के कप्तान मनजी कुशवाहा को ट्रौफी के साथ 15 सौ रुपये बतौर पुरस्कार के रूप में दिया गया। वहीं उपविजेता टीम के कप्तान प्रिंस कुमार को भी सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट का मैन औफ द सीरीज गोलक साह, जबकि मैन औफ द मैच छोटक कुशवाहा रहे। एंपायर की भूमिका सुशील कुमार भारती और हरेंद्र राय ने निभाया। स्क्रोरर मनजी गुप्ता तथा कमन्ट्रेटर गोबिंदा राय रहे। मौके पर संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेश रंजन, आशुतोष शर्मा, शत्रुधन शरण, कृत्ति राज, लक्ष्य राज, रमेश कुशवाहा, नोनहर के पैक्स अध्यक्ष अमन राज सहित कई लोग उपस्थित थे।

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम विकास शिविर का जमुहारी में किया गया आयोजन

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जमुहारी में विकास शिविर का आयोजन किया गया।  अरवल अंजनी कुमार 0 अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया था। इस मौके पर आए हुए प्रतिभागियों को काउंटर के माध्यम से ऑन द स्पॉट समस्याओं का निष्पादन किया जा रहा था। हालांकि कुछ पेचीदा मामलों को रिकॉर्ड करते हुए उसे अधीनस्थ कर्मचारी को निष्पादन के लिए आदेश भी दिया गया। वही संबंधित काउंटर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभाग के द्वारा जनहित में चलाया जा रहे सभी विकासात्मक कार्यों को आम जनता तक पहुंचने के लिए कवायद भी किया जा रहा था। मौके पर मनरेगा द्वारा पंचायत में चल रही कार्यक्रम को बारे में लोगों को बताया गया और इसका हिस्सा बनने के लिए जॉब कार्ड का भी निर्माण किया गया। वही जॉब कार्ड में कुछ त्रुटि थी उसे सुधार भी किया गया। राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आए हुए प्रतिभागियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें इसका लाभ देने के लिए नए एवं पुराने जिनका नाम राशन कार्ड से कट चुका है उन्हें जोड़ा गया। इसी तरह आंगनवाड़ी केंद्र के द्वारा पोषक क्षेत्र में नवजात शिशु को अन्नप्राशन के अलावे कुपोषण से बचाने हेतु जो कार्यक्रम चल रही है उसकी जानकारी दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर ज्यादातर महिलाओं को उनके स्वास्थ्य की जांच किया गया तथा उन्हें बंध्याकरण की जानकारी दिया गया। मौके पर गर्भवती माता को दवा की खुराक के साथ आयरन की गोली के अलावे उन्हें खान-पान के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बिजली बिल में त्रुटि दाखिल खारिज जैसे मामले को लेकर लोगों से राजस्व अधिकारी के द्वारा आवेदन लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर सबसे ज्यादा भीड़ थी। शासन द्वारा लगाए गए ग्राम विकास शिविर में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर भीड़ थी। खास करके महिलाएं अपने स्वास्थ्य की जानकारी के अलावे गर्भावस्था में खान-पान के अतिरिक्त बंध्याकरण को लेकर काउंटर पर पहुंची थी। इसके विपरीत राशन कार्ड में त्रुटि एवं उससे छटनी ग्रस्त किए हुए व्यक्ति भी राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए पहुंचे थे। इसके अलावे राजस्व से संबंधित लोग भी शिविर में पहुंचकर शिकायत करते हुए दिखाई दिए। जिसमें सबसे ज्यादा दाखिल खारिज का मामला लाया गया था। वहीं कुछ मनरेगा से जुड़े मजदूर भी थे जो काउंटर के माध्यम से शिकायत कर रहे थे कि जॉब कार्ड नहीं होने के कारण मनरेगा से काम नहीं मिलता है। निर्धारित विभाग के द्वारा वैसे लोगों को ऑन द स्पॉट मामले का निष्पादन किया गया। परंतु राजस्व से संबंधित त्रुटि दाखिल खारिज वंशावली के अतिरिक्त सीमांकन के मामले को रिकॉर्ड करते हुए जांचों जांचोंपरांत कार्रवाई करने के लिए आवेदन को रख लिया गया। बिजली विभाग की लापरवाही पर भी आवेदन दिया गया। इस्माइलपुर कोयल पंचायत के वार्ड नंबर 3 खुसडिहरा के ग्रामीण ने शिविर के माध्यम से बताया कि गांव में जो विद्युत तार लगाया गया है वह बिल्कुल ही जर्जर है। जिस कारण कई मवेशियों की मौत हो चुकी है यदि इसे जल्द नहीं बदला जाएगा तो जनहानि हो सकती है। वही इस्माइलपुर गांव के लोगों ने पदाधिकारीयों को बताया कि जल जीवन हरियाली को लेकर तालाब का निर्माण हो चुका है लेकिन उसके पानी का निकास नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय आदेश को सूचित किया और कहा कि अभिलंब इसका निराकरण किया जाए। विद्यालय में शौचालय एवं बाउंड्री वॉल को लेकर राजकीय मध्य विद्यालय जमुहारी के प्रधानाध्यापक ने गुहार लगाया था। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों ने एक सप्ताह के अंदर इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की व्यवस्था से आवेदकों की संख्या कम रही। अर्थात ऐसा कहा जाए की जितने भी विकासात्मक कार्य एवं समस्या उत्पन्न हो रही है उसे शासन के द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज करने के लिए आदेश निर्गत किया गया है। परिणाम स्वरूप उपस्थित लोगों का कहना था कि ऐसी स्थिति में एक बार फिर से आवेदन देने के लिए शिविर में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। हालांकि मौसम की मार से भी शिविर में लोगों की भीड़ नहीं जुट सकी। वही संबंधित विभाग के पदाधिकारी क्रमवार आते जाते रहे नतीजा यह रहा की जिस सकारात्मक सोच के साथ ग्राम शिविर का आयोजन किया गया था वह पूरी तरह सफल नहीं कहा जा सकता है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए इसलिए शासन के आदेश पर इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है। वही अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा का मानना था कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रक्रिया से लोग जूझ रहे हैं ऐसी अवस्था में पर्याप्त मात्रा में लोग शिविर में नहीं पहुंच रहे हैं। इस शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे जिसमें आईसीडीएस शिक्षा स्वास्थ्य कृषि विभाग, मनरेगा, आपूर्ति, आवास, पेंशन सहित अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मी मौजद थे इस कार्यक्रम में वीडियो मनोज कुमार अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह प्रखंड पंचायती राजपदाधिकारी रंजीतकुमार सीडीपीओ प्रतिमा कुमारी पंचायत सेवक कमलेश कुमार अकाउंटेड संतोषकुमार मुखिया आनंद सिंहा, उप मुखिया अजय दास स्वच्छता ग्राही शत्रुघ्नकुमार के अलावा सैकड़ो कीसंख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कृषि विज्ञान केंद्र अरवल में 10 दिवसीय मधुमक्खी पालन का दिया गया प्रशिक्षण

कृषि विज्ञान केन्द्र, अरवल में मधुमक्खी पालक विषय पर 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण का हुआ आयोजन । अंजनी कुमार अरवल कृषि विज्ञान केन्द्र, लोदीपुर, अरवल के प्रांगण में बिहार कौशल विकास मिशन के अंतर्गत “मधुमक्खी पालक” विषय पर 10 दिवसीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मालूम हो कि यह प्रशिक्षण 18 दिसम्बर से 30 दिसंबर 2024 तक लोदीपुर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया गया जिसमे जिले के कुल 30 युवक-युवतियों को मधुमक्खी पालन की तकनीक से अवगत कराया गया। । केन्द्र की वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ0 अनीता कुमारी ने बताया कि केन्द्र परिसर में “मधुमक्खी पालक” विषय पर रोजगरोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे जिले के युवाओं/कृषकों को उद्यमी एवं स्वरोजगारी बनाने में सहायता मिलेगी । इस तरह के प्रशिक्षण से न केवल शहद उत्पादन को बढ़ावा मिलता है बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ करता है और रोजगार के नए अवसर प्रदान करता है । साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि केन्द्र परिसर में “केचुआ खाद उत्पादक” विषय पर भी 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण जनवरी माह में आयोजित किया जाएगा । प्रशिक्षक एवं वैज्ञानिक डॉ0 उदय प्रकाश नारायण ने बताया कि उक्त कौशल प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन की मूल बातें यथा मधुमक्खी के जीवन चक्र, उनके घर बनाने की प्रक्रिया, मधुमक्खी पालन के उपकरण और उनके उपयोग, पोषण, देखभाल, शहद का संग्रहण, आर्थिक लाभ और विपणन के बारे मे प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी गई ।