Bakwas News

अरवल पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए कुल 16 मोबाइल फोन को बरामद कर उसके वास्तविक धारकों को दिया

अरवल । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि अरवल जिला अन्तर्गत मोबाईल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुये अरवल पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना / ओ०पी० में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए कुल 16 मोबाइल फोन बरामद करते हुये मोबाइल के वास्तविक धारक को वितरण किया जा रहा है।   इससे पूर्व में भी जनवरी 2023 से अक्टूबर 2023 तक कुल 182 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है। इस ऑपरेशन के तहत अरवल पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये प्रतिबद्ध है। ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा।बरामदगीः- 16 मोबाइल फोन अनुमानित कीमत 3,00,000 रू०

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ: अनिल शर्मा

अरवल। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बैदराबाद(अरवल)में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की कार्यशाला संपन्न हुई ,जिसमें मुख्य रूप से भाजपा दक्षिण बिहार संयोजक सह विधान पार्षद श्री अनिल कुमार एवं बिहार विधान परिषद श्री जीवन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित हुए इस अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के तहत लाभ लेने वाले पारंपरिक कारीगर और शिल्पकारों के परिवार गुरु शिष्य परंपरा में 18 पारंपरिक व्यापारों को कवर कर किया गया है।   जिसमें बढ़ई,नव निर्माता, अस्त्रकार,लोहार ,हथोड़ा एवं टूल किट निर्माता ,ताला बनाने वाला, सोनार ,मूर्तिकार ,मोची , राजमिस्त्री , नाई ,मालाकार ,धोबी आदि शामिल है इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। उक्त अवसर पर विधान पार्षद अनिल शर्मा ने कहा कि भारत के इतिहास में इस तरह की योजना माननीय प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ इसे सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक प्रवास कर संवाद स्थापित करें एवं योजना का लाभ दिलाने का काम करें ।   इस अवसर पर बिहार विधान पार्षद जीवन कुमार जी ने कहा इस योजना से लाभ लेने वाले लोग आत्मनिर्भर बनेंगे प्रधानमंत्री का सपना भारतीय जनमानस को आत्मनिर्भर बनाना इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि भारत गांव का देश है और इस योजना से आधिकाधीक लाभ गांव में रहने वाले लोगों को होगा उन्होंने अपने सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि माननीय प्रधानमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना है इसे शत प्रतिशत सफल बनाना है।   इस कार्यशाला में मुख्य रूप से बिहार बीजेपी के प्रेस पैन लिस्ट सच्चिदानंद पीयूष जी भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी , भास्कर कुमार, संजीव कुमार शंकर सिंह अलकनंदा, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय जी,युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुजीत भारती, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष विकास कुमार,जिला मंत्री अखिलेश जी, टोनू मिश्रा , भरत यादव , मुकुल पटेल जी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तेज रफ्तार बाइक सवारों पर नहीं लग रहा लगाम

अरवल । इन दिनों किंजर थाना क्षेत्र के किंजर पाली किंजर कुर्था किंजर अरवल किंजर जहानाबाद आदि पथों में टीनएजर युवक एक ही बाइक पर ट्रिपल लोडिंग बैठकर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं जिससे बाजारों में चलने वाले वृद्धजन काफी भयभीत हो जाते हैं कभी-कभी तो यह युवक एक ही साथ चार-चार बाइक पर रफ्तार में एकाएक चिल्ला कर बाजारों में सबको चौंका देता है।   फिर हंसते हुए बाइक तेज रफ्तार में चला कर निकल जाता है इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय के एडवोकेट क्लर्क संघ के अध्यक्ष महेश प्रसाद सौंडिक ने इसे रोकने की मांग की है।

सड़क दुर्घटना में दो घायल बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल में भर्ती

अरवल । किंजर अरवल एनएच 110 के दाढ़ापर ग्राम के पास बाइक सवार दो युवक को ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी घटना सोमवार की दोपहर की है मौके पर पियरपूरा थाना की पुलिस ने गश्ती वाहन से दोनों घायल युवकों को किंजर सरकारी अस्पताल पहुंचाया घायलों में मिथिलेश मांझी पिता कृष्णा मांझी उम्र 30 वर्ष तथा अनिल मांझी पिता गंगू मांझी उम्र 18 वर्ष ग्राम किंजर मांझी टोली के रूप में पहचान हुई है चिकित्सकों का कहना है कि कृष्णा मांझी को सिर में गंभीर चोट है तथा वह बेहोश भी है ।   वही अनिल मांझी खतरे से बाहर है दोनों घायल युवकों को किंजर सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल अरवल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है।

अवैध हथियारों के साथ दो नर्तकियों का डांस वायरल वीडियो, वीडियो जिले में तेजी से हो रहा है वायरल

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अवैध हथियारों के साथ 2 नर्तकियों डांस कर रही है.वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। बेतिया पुलिस की लाख मुस्तैदी के बावजूद भी इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रहा है. वायरल वीडियो में दोनों नर्तकियों के हाथों में 1 नही 2 नही बल्कि आधा दर्जन अवैध हथियार दिख रहा है।   मौके पर मौजूद एक व्यक्ति नाचने वाली लड़कियों के हांथ में थमा रहा है।वही बेखौफ एक नर्तकी दोनो हाथो में हथियार लहरा कर ठुमके लगा रही है.तो वही दूसरी नर्तकी के हाथों में 3-4 अवैध हथियार लिए ठुमके लगा रही है.वायरल वीडियो जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है और इस वीडियो को सोशल मीडिया के फेसबुक पर सेनुवरिया के लफंगा बाबू नामक प्रोफाईल से डाला गया है।   जिसे रविवार को सबदर हुसेन नामक व्यक्ति द्वारा शेयर किया गया है।बात दे कि इससे पहले भी शोसल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल होने को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।   इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन और डांस करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कार्रवाई कब तक होती है।   इस खबर की पुष्टि बकवास न्यूज नही कर रहा है।

जल्दी पता लगने से बच जाती है जान: डॉ माधवी, स्तन कैंसर जागरूकता मेला का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घुसियाकला में स्तन कैंसर जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। केंद्र प्रभारी डॉ. माधवी कुमारी ने इस अवसर पर बताया कि अक्टूबर महीना को विश्वभर में स्तन कैंसर जागरूकता महीने के रूप में मनाया जा रहा है।   इससे इस बीमारी के बारे में शुरुआती पहचान और उपचार के साथ-साथ उपशामक देखभाल में मदद होती है। जागरूकता की कमी और उचित समय पर उपचार के आभाव के कारण, यह भारतीय महिलाओं के लिए घातक साबित हो रहा है। यदि महिलाएं अपने स्तनों में किसी प्रकार बदलाव देखती है, गांठ, त्वचा का रंग बदलना, छिद्र जैसा होना, निप्पल अन्दर के तरफ़ मुड़ जाते हैं या आपके निप्पल से किसी प्रकर का रिसाव निकलता है।   तो फिर विशेषज्ञ से शीघ्र परमर्श करे। यह जरूरी नहीं है कि यह स्तन कैंसर ही हो। स्तन के कई सौम्य रोग भी होते हैं। जब किसी को स्तन कैंसर का पता चलता है, तो वे अपने को हताश, शक्तिहीन, अलग-थलग महसूस करने लगते है। लेकिन स्तन कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है। अगर इसका जल्द पता चल जाए।   आज चिकित्सा विज्ञान में नवीनतम प्रगतियों के कारण स्तन कैंसर के इलाज संभव है। इस अवसर पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की एएनम दीपमाला, कल्याणी, संजू कुमारी और आशा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

डी.ए.वी बिक्रमगंज ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लहराया परचम

कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल आरा रोड बिक्रमगंज के खिलाड़ियों ने परचम लहराया।   अंडर-14 कबड्डी प्रतियोगिता के अंतर्गत जिले से कुल 22 टीमों में डी.ए.वी बिक्रमगंज के खिलाड़ियों ने सभी टीमों को मात देते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जिसमें छात्रा आराध्या सिंह, अनुराधा कुमारी, आराध्या आर्या, सलोनी कुमारी, विधि मिश्रा, रिया कुमारी, प्रज्ञा पाण्डेय तथा सौम्य भारती ने भाग लिया ।   नगर आयुक्त यतेन्द्र एवं जिला खेल पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने खेलाड़ियों को गोल्ड मेडल और प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही साथ विद्यालय में इंटर हाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्यालय के चार हाउस गंगा, यमुना, कृष्णा, कावेरी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिए।   इस प्रतियोगिता में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित तथा अंग्रेजी विषय से चार-चार राउंड प्रश्न पूछा गया। जिसमें सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर यमुना हाउस के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान कावेरी हाउस रहा जबकि तीसरा स्थान गंगा हाउस को मिला। यमुना हाउस को कल 460 अंक, कावेरी हाउस को 413 अंक तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले गंगा हाउस को 291 अंक प्राप्त हुए।   इस प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रत्येक हाउस के शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने बच्चों को तैयारी कराई थी। इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के शिक्षिका नीलम कुमारी तथा शिक्षक विनोद कुमार तिवारी ने किया। जिन्होंने कठिन मेहनत कर इस प्रतियोगिता के लिए उपरोक्त चारों विषय से प्रश्न तैयार किए थे और पूरे ईमानदारी से प्रतियोगिता का संचालन किया अंत में विद्यालय के प्राचार्या कुमारी प्रिया ने विजेता तथा उपविजेता को बधाइयां दी तथा वहां उपस्थित सभी बच्चों तथा शिक्षकों को इसके लिए उन्होंने धन्यवाद दी।   उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता विद्यालय में एक समय अंतराल के बाद होती रहनी चाहिए तथा विजेता टीम को जीतने के बाद भी झुककर रहना चाहिए‌ उन्होंने कहा कि जब पेड़़ पर फल पक जाते हैं तो पेड़ झुक जाता है, ठीक उसी प्रकार से एक विद्वान व्यक्ति या विजेता टीम को झुककर ही रहना चाहिए।

बालू से लदा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया

अरवल । कुर्था थाना क्षेत्र के मानिकपुर ओपी अंतर्गत राजेपुर मानिकपुर पथ के सूर्यमंदिर के पास से पुलिस ने अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है।   पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर मानिकपुर के तरफ से आ रही है। सूचना पर जब पुलिस ने दबिश दी तोट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ कर पकड़ा और उससे चालान दिखानेकी मांग की तो वह नही दिखा सका।   पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर वाहन संख्या बी आर 56जी 1100 को जप्त कर थाना ले आयी। गिरफ्तार डाईवर मानिकपुर निवासी उमेश यादव है। इस बावत कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना से अवैध रूप से बालू निकलने को लेकर ट्रैक्टर चालक में भय व्याप्त है मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि अवैध बालू से लदा एक ट्रैक्टर मानिकपुर के तरफ से आ रही है। सूचना पर जब पुलिस ने दबिश दी तोट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भागने लगा।   जिसे पुलिस ने दौड़ कर पकड़ा और उससे चालान दिखानेकी मांग की तो वह नही दिखा सका। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर वाहन संख्या बी आर 56जी 1100 को जप्त कर थाना ले आयी। गिरफ्तार डाईवर मानिकपुर निवासी उमेश यादव है। इस बावत कुर्था थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना से अवैध रूप से बालू निकलने को लेकर ट्रैक्टर चालक में भय व्याप्त है।  

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

अरवल । कुर्था पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को पटना से टेकारी जाने के क्रम में रविवार को कार्यकर्ताओं ने कुर्था शकुराबाद मोड़ पर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को आने वाला लोकसभा चुनाव में एक एक कार्यकर्ता अभी से ही छोटे-छोटे कस्बे मोहल्ले गांव में जाकर मिले और अपने समर्थकों को बताएं वहीं स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट की।   वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि बिहार में लोकसभा के कितने सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इसका फैसला दिसंबर में सभी दलों के साथ कांग्रेस की कोर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगी उसके बाद फैसला हो जाएगा। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, प्रेम कुमार झूलन,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कुर्था रामविनय सिंह यादव,कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष मो. असलम अंसारी,वंशी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कैफ,राजद के वरिष्ठ नेता रामदीप यादव,प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान,उपप्रमुख अखिलेश यादव,पूर्व मुखिया जमालुद्दीन अंसारी,सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र शर्मा, लड्डू शर्मा,रंजन शर्मा,वीरेंद्र शर्मा,अमरेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुन गया

अरवल ( कलेर)। अरवल विधानसभा क्षेत्र के कलेर प्रखंड स्थित ग्राम कामता में पूर्व विधायक चितरंजन कुमार के नेतृत्व में बूथ संख्या 107 पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात सुना गया । पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि इस बार त्योहारों पर खरीदारी के समय वोकल फॉर लोकल अभियान को ध्यान में रखें । वही सामान खरीदें, जिसमें देशवासी का पसीना हो’ । कहीं भी जाएं, वहां लोकल लोगों से ही खरीदारी करने की आदत डालें ।   पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश में स्पोर्ट्स का भी परचम लहरा रहा है। पिछले दिनों एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की। इन देशों में भारत ने 111 मेडल जीतकर एक नया इतिहास रच दिया। मैं पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 31 अक्टूबर को रखी जाएगी ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव, देश के कोने-कोने से आई मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका बनेगा । प्रधानमंत्री ने कहा ‘मैंने पिछले दिनों देश के हर गांव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था।   हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया और फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं। देश के कोने-कोने से एकत्रित की गयी ये माटी, ये हजारों अमृत कलश यात्राएं अब दिल्ली पहुंच रही हैं। यहां दिल्ली में उस मिट्टी को एक विशाल भारत कलश में डाला और इस पवित्र मिट्टी से दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘भारतवर्ष में आदिवासी योद्धाओं का समृद्ध इतिहास रहा है। देश अपने आदिवासी समाज का कृतज्ञ है, जिन्होंने राष्ट्र के स्वाभिमान और उत्थान को हमेशा सर्वोपरि रखा है। इनमें तिलका मांझी ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठायी ।   इस कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता मिथलेश पाण्डेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नेता अमृत राज उपाध्याय, अशोक शर्मा, राहुल कुमार, प्रवीण कुमार, टुन कुमार, सहित ग्रामीण एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।