स्वच्छ एवं सुंदर विद्यालय के लिए बाल संसद एक महत्वपूर्ण संसाधन
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में बाल संसद मंत्रिमंडल की बैठक शिक्षक मुकुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। बैठक में बाल संसद के प्रधानमंत्री मधु कुमारी ने विद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अपने-अपने घर से फूल का पौधा लगाने का प्रस्ताव रखा, साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्यों ने निर्णय लिया कि वर्ग बार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों की पहचान कर उनकी अनुपस्थिति के कारणों का पता लगाया जाएगा। प्रधानाध्यापक डॉ० वीरेंद्र प्रसाद “भास्कर” ने कहा कि बाल संसद छात्रों के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने बाल संसद के मंत्रियों से पढ़ाई के साथ-साथ पुस्तकालय का उपयोग कंप्यूटर की आधारभूत ज्ञान तथा खेल पर विशेष जोर दिया।मौके पर शिक्षक उदय पासवान, विकास कुमार, सुधांशु कुमार, सविता कुमारी, सुषमा देवी, अनिता कुमारी, कुमकुम राय ,श्रेया मोर्या के साथ बाल संसद के सभी मंत्रीमंडल के सदस्य मौजूद थे।