कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड अंतर्गत इब्राहिमपुर और निघवा लोकल कमिटी की बैठक की गई। बैठक को कुर्था प्रखंड सचिव कॉ अवधेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के पहले 2014 में 400 रुपये सिलेंडर गैस, 65 रुपये डीजल एवं 70 रुपये पेट्रोल का दाम था एवं 40 से 60 रुपए सरसों तेल था तब महंगाई नहीं थी, आज 100 के पार हो गया है डीजल और पेट्रोल 1200 रु गैस सिलेंडर, डेढ़ सौ रुपए सरसों तेल, सभी सामानों का कीमत दुगना हो जाने के बावजूद भी महंगाई नहीं है।
महंगाई के खिलाफ बोलने पर भाजपा वाले महंगाई नहीं होने की बात बोलते हैं,और लोगो पर मुकदमा करते हैं, भाजपा के हीं लोग मंहगाई के खिलाफ पहले सड़क पर आंदोलन करते थे,आज जब उनकी सरकार है तो महंगाई चरम पर है,बेरोजगारी बढ़ते हीं जा रही है, सब कुछ ठीक-ठाक है कह कर पल्ला झाड़ ले रही है।
मोदी सरकार हर हालत में बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान को बदल देना चाहती हैं, इसलिए 2024 में सारे देश वासियों एवं न्याय पसंद लोगो को एकजुट होकर भाजपा की सरकार को हीं बदल देने की जरूरत है,उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में कॉमरेड विनोद मिश्रा की 25वी स्मृति दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर को पटना में होने वाली संकल्प सभा में भारी संख्या में भाग लेने की जरूरत है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड कमिटी सदस्य मझर आलम सतेंद्र दास एवं ईनौस के राज्य परिषद सदस्य दीपक कुमार ने कहा की ब्रांच स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है हरेक बूथ पर पार्टी संचालन कमिटी होनी चाहिए, उन्होंने कहा की 18 दिसंबर तक सभी पार्टी सदस्यों का नवीकरण कर लेने की जरूरत है। इस बैठक में कॉ.नागेशवर राम, आशा देवी,संजन पदित्य, प्रभु कुमार, प्रमानंद दास, सुमन ठाकुर,बालसुंदर मिस्त्री, मो. मुस्ताक, रमाकांत चौधरी समेत सभी लोकल कमिटी सदस्य उपस्थित हुए।