Bakwas News

स्नातक पार्ट-वन परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण संपन्न, चार परीक्षा केंद्रों सहित 7082 परीक्षार्थी है शामिल, वीर कुंवर सिंह केंद्र पर मोबाईल, चिट पुर्जे पर हुई सख्ती

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चन्द्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज के चार परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा दो पालियों में कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण संपन्न हुई। यह परीक्षा शहर स्थित निर्धारित चार परीक्षा केंद्र पर संचालित हो रही है। जहां संचालित परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या 3154 वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में है। जबकि पटेल महाविद्यालय 2066,अंजबित सिंह महाविद्यालय 915 व इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय 946 सहित सभी परीक्षार्थियों संख्या 7082 है। संचालित परीक्षा के पहले दिन परीक्षा के पहले पाली में ग्रुप ए० और दूसरी पाली में बी० विषय से जुड़ी परीक्षा हुई। जहां पहले दिन किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई परीक्षार्थी निष्कासित नही किए गये। दूसरे तरफ अंजबित सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रशासक सह केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार , वीरकुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर में केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सख्त व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित से परीक्षार्थीयों के होश उड़े है। जबकि वीर कुंवर सिंह केंद्र पर मोबाईल, चिट-पुर्जे अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की मुख्य गेट पर ही सघन जांच की गई। दूसरी तरफ पटेल महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ.अमरेंद्र नारायण, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ. विनोद सिंह द्वारा भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने में सख्ती देखी जा रही है।

बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर भाजपा ने की बैठक

भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्तमान में बूथ सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर साईं उत्सव हाल बिक्रमगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक का संचालन सरपंच धनंजय सिंह ने किया। बैठक का शुभारंभ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के तैलचित्र पर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, भाजपा नेता प्रोफेसर डॉ बलिराम मिश्रा, पूर्व विधायक राजेश्वर राज, भाजपा नेता सह पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव मिश्रा, काराकाट लोकसभा संयोजक सह जिला प्रवक्ता नवीन चंद्र साह व अन्य पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।   उसके उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत से की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी वरीय नेताओं व कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र व गीता सप्रेम भेंट की। जिलाध्यक्ष श्री चंद्रवंशी ने बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत सभी बिंदुओं को रखा और बताया कि जल्द ही यह इसी प्रकार के कार्यक्रम मंडल और बूथ स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में अभियान के उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया। पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि पूरा विश्वास है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर आगामी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी। भाजपा नेता प्रोफेसर डॉ बलिराम मिश्रा ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मेहनत और समर्पण भाव से कार्य करते हुए भाजपा को शिखर पर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।   भाजपा नेता सह एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विजय मंत्र दिया तथा कहा कि जब बूथ मजबूत होगा तभी चुनाव में जीत सुनिश्चित होगी। इसलिए आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में नवगठित कमेटियां बूथ को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने सरल ऐप तथा वेब लिंक्स के उपयोग की भी जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। लोकसभा संयोजक सह जिला प्रवक्ता नवीन चंद्र साह ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ, शक्तिकेन्द्र, पन्ना प्रमुख, व्हाट्सएप ग्रुप, मन की बात आदि कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर सुनील सिंह, अजीत सिंह, पूर्व मुखिया गोपेश प्रसाद, सुरेश कुमार गुप्ता, ललित मोहन सिंह, लव मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के एक्सीलेंट इलेवन में शामिल हुए हजारों छात्र-छात्राएं

द डिवाइन पब्लिक स्कूल, धावां में लगातार पांचवे वर्ष एक्सीलेंट इलेवन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विदित हो कि एक्सीलेंट इलेवन द डिवाइन पब्लिक स्कूल की एक ऐसी कल्याणकारी योजना है जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवेश की मेधावी प्रतिभाओं का उन्नयन है। जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। यह एक प्रतियोगिता परीक्षा है, जिसमें वर्ग पांचवी में पढ़नेवाले छात्र भाग लेते हैं।   इस परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, साइंस, रिजनिंग जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल 200 अंकों की परीक्षा में वस्तुनिष्ठ तथा वर्णनात्मक दोनों प्रकार के प्रश्न होते हैं। कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से ग्यारह सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। उन चयनित विद्यार्थियों का नामांकन कक्षा 6 में होता है तथा कक्षा दशवीं तक उनको निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। इस परीक्षा के द्वारा अब तक दो दर्जन से अधिक छात्र/छात्राएं विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सत्र 2016-17 में इसकी पहली परीक्षा आयोजित की गई थी। पहले वर्ष से ही क्षेत्र में इसकी चर्चा हर जुबान पर आ गई थी। आज स्थिति यह है कि इस परीक्षा में भोजपुर, रोहतास के अलावा कैमूर, बक्सर, औरंगाबाद, सीतामढी जिले से भी परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। प्रदेश की बात तो दूर अब यह योजना बिहार प्रदेश की सीमा पार दूसरे प्रदेशों में भी अपनी धमक का अहसास करा रही है। इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए लगभग ढाई हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। बिहार प्रदेश के अलावा सिंगरौली मध्यप्रदेश राज्य से तब्बसुम अजीज पिता शमशाद आलम इस बार परीक्षा में सम्मिलित हुई। बिहार के विभिन्न जिलों से परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा।   जिला रोहतास के डोमाडिहरी से मुन्नी कुमारी पिता छोटक सिंह, ग्राम खरवनिया जिला बक्सर से अमन कुमार पिता रमेश कुमार, जमुआ टोला बक्सर से लालू कुमार पिता संतोष सिंह और प्रियंका कुमारी पिता सुनील कुमार, ग्राम बिहनी जिला दरभंगा से अनिकेत कुमार पासवान पिता शंकर पासवान, ग्राम राजोई जिला औरंगाबाद से साक्षी कुमारी पिता त्रिभुवन मालाकार, भोजपुर के अमई से काजल कुमारी पिता चितरंजन सिंह सीतामढ़ी के बालासाथ गांव से राहुल कु पासवान पिता लालबाबू कुमार कैमूर के बबुरा से संदीप कुमार पिता संतोष चौधरी इत्यादि बच्चों ने इस बार परीक्षा दी।कुल 2345 बच्चों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। जिसमें से 2129 ने परीक्षा दी। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक ने समस्त परीक्षार्थियों की सफलता की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय की यह योजना हर साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। यह अभिभावकों का हमारे ऊपर विश्वास का प्रतीक है। अतः सभी शिक्षकों को प्रयास करना है कि यह विश्वास टूटने न पाए। हम विद्यार्थियों के उत्थान के लिए अपना सर्वोत्तम देने को हमेशा तैयार रहें। एक्सीलेंट इलेवन मात्र परीक्षा नहीं है। यह एक पुनीत कार्य है जिसके द्वारा हम समाज के निचले पायदान पर खड़ी प्रतिभा को भी ऊपर उठाने का कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर अभिभावकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला।अभिभावकों ने बताया कि अखिलेश कुमार ने इस परीक्षा के द्वारा समाज में क्रांति ला दी है। गरीब से गरीब माता-पिता को भी एक संबल मिला है कि अगर उनके बालक में अद्वितीय प्रतिभा है तो अर्थाभाव उसकी पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगा क्योंकि द डीपीएस है न।

नोनहर में बिहार और यूपी के बीच हुआ चैता का महामुकाबला

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर में दो गोला चैता महामुकाबला का आयोजन कुशवाहा युवा क्लब के तत्वावधान में किया गया। जिसका उद्घाटन काराकाट विधायक अरूण कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष मो अयूब खान ने किया। चैता गायन मुकाबला बक्सर के बुढ़ा व्यास और उत्तर प्रदेश के बलिया के अजीत चंचल व्यास के टीम के बीच हुआ।   आयोजक मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम के पूर्व सभी अतिथियों और कलाकारों को फुलों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजक मंडल के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पूरा देश बेरोजगारी, महंगाई से गुजर रहा है। पूरे देश पर खतरा है। इससे निपटने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। जिस तरह से दो गोला चैता गायन कार्यक्रम में युवाओं ने एकता दिखाई है, उसी तरह की एकता देश के ऊपर बढ़ते इस खतरे से निपटने के लिए दिखानी होगी। उन्होंने ने नोनहर पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले मुखिया प्रतिनिधि मिक्की राज मेहता को फुलों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ हीं आयोजक मंडल के सबसे सक्रिय सदस्य अमन कुशवाहा को भी फुलों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। दोनों न्यासों ने एक से बढ़कर एक चैता गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरी रात चले इस महामुकाबले में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।   मौके पर नगर परिषद बिक्रमगंज के सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद, डा नागेंद्र जा महिला कालेज के प्राचार्य डाॅ अमरेन्द्र मिश्र, अधिवक्ता परमानंद सिंह, प्रो रामचन्द्र नट्ट, प्रो सुरेंद्र सिंह, बबलु कुशवाहा, भोला यादव, रिंकू कुशवाहा, डा राहुल सिंह, डा जनार्दन सिंह, पूर्व जिला पार्षद मनोज सिंह, मिथिलेश मिश्र, सहित काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।

धूम-धाम हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया रंगों का त्योहार होली

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का त्योहार होली बुधवार को धार्मिक रीति-रिवाजों और पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। बच्चे, महिलाएं और बुुजुर्ग भी इस त्योहार के मौके पर खुशियां मनाते और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दिये। तमाम तरह के रंगों से सराबोर बच्चे तो खासतौर पर बड़े उत्साहित रहे और वे हर दिखाई पड़ जाने वाले शख्स पर रंग और अबीर-गुलाल की बरसात करते रहे।   होली के अवसर पर गाये जाने वाले गीतों की भी इस मौके पर खूब धूम रही। रंग-बिरंगे लोग नाचते-गाते और गली-मुहल्ले में घूम-घूमकर लोगों को अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे से गले लगकर होली की बधाई दिये।अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण इलाकों की सभी गलियों और मंदिरों में जमकर अबीर-गुलाल उड़ा।   स्थानीय शहर के वार्ड संख्या 21 धारुपुर के मां भगवती व भूतभावन भगवान बाबा भोलेनाथ, वार्ड संख्या 20 शिव मंदिर, बिक्रमगंज के मां आस्कामिनी मंदिर, सासाराम रोड दुर्गा मंदिर एवं डुमरांव रोड में अवस्थित मां भगवती के परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शांति पूर्वक होली का त्योहार संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी काफी सक्रिय रही। पुलिस का गस्त देर रात तक जारी रहा। वरीय अधिकारियों को भी गस्त करते देखा गया।

पत्रकार होली मिलन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, एक- दूसरे को अबीर-गुलाल लगा दी बधाई

बिक्रमगंज शहर के नटवार रोड डॉक्टर सुनीला सिंह के क्लीनिक के बगल में विकास कुमार उर्फ राना जी के कार्यालय में पत्रकार होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार पार्थ सारथी पांडेय ने की। इस समारोह की शुरुआत वरिष्ठ पत्रकार श्री पांडेय ने समारोह के दौरान उपस्थित स्थानीय पत्रकार मित्र को अबीर गुलाल लगा व गले मिलकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई देकर की ।   उसके उपरांत उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा एवं गले मिलकर मिठाई खिलाते हुए शुभकामनाएं व बधाई दी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि होली का पर्व सामाजिक, सद्भाव, आपसी भाईचारा, सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक है। इसलिए इस पर्व को हम सब साथ मिलकर सौहार्द एवं शांतिपूर्ण रुप से मनाएं। साथ ही साथ उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं ने भी अनुमंडल क्षेत्र की समस्त जनता एवं देशवासियों को होली पर्व को आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाने की बातें कहीं। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार चंद्र मोहन चौधरी, दुर्गेश किशोर तिवारी, रजनीकांत पांडेय, विकास कुमार उर्फ राना, रवि रंजन, संतोष भंडारी, संजय पांडेय, धर्मेंद्र कुमार उर्फ मंटू, राजू रंजन दुबे, रवि प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।

बरसों से अंधविश्वास के मकड़जाल में फंसे लोगों को जीयर स्वामी ने पर भर में निकाला

काराकाट प्रखंड क्षेत्र गोड़ारी के लोगों के बीच पनपे वर्षों पुराने अंधविश्वास को श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने पर भर में दूर कर दिया। गौरतलब हो कि पूर्वजों के समय से चल रहे अंधविश्वास के कारण गोड़ारी गांव के लोग चिल्ला गांव में पानी तक नहीं पीते थे। लोगों का मानना था कि चिल्हा गांव में अगर कुछ खाते पीते हैं तो वह अशुभ होगा। घर में कोई अनहोनी हो सकती है।   इस अंधविश्वास को जीयर स्वामी जी महाराज ने एक पल में हल कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई समस्या नहीं है यह मन का भ्रम है यह भ्रम को आप निकाल दीजिए। श्री जीयर स्वामी ने कहा कि यह लोकाचार है जो समाज में भ्रम फैलता है। किसी भी नागरिक को इस तरह का भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए। समाज के बुराइयों से लड़ने की क्षमता होना चाहिए। यह एक बुराई था। जिस बुराई का समापन होना चाहिए। गोड़ारी के लोग चिल्हा में आकर खाना पीना खाए कोई दिक्क़त नहीं हैं। स्वामी जी के इस संदेश को सुनकर के चिल्हा और गोड़ारी के लोगों में खुशी की लहर छा गई है।   आपको बता दें कि के.एस. एस.ग्रुप दिल्ली के डायरेक्टर चिल्हा निवासी बीके सिंह उर्फ पिंटू सिंह इस समस्या को स्वामी जी के पास रखा था। जिसका निदान स्वामी जी ने हंसते-हंसते कर दिया। पिंटू सिंह ने कहा कि संत महापुरुष की बात हम लोगों के दिल को छू गई। अब आपस में कोई बैमनस नहीं रहेगा। स्वमी जी के संदेश को जन जन तक पहुंचाई जाएगी। भाई भाई के प्रेम को जागृत करेगा। गोड़ारी के लोग हमारा हैं तथा हम उनके हैं। इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। दोनों गांव के लोग होली में आकर के एक दूसरे के गले मिलेंगे। ताकि भाईचारा बनी रहे। स्वामी जी से बड़ा कोई नहीं है। इसलिए इनके आदेश का पालन करना हम दोनों गांव के लोगों का परम कर्तव्य है।

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में किया गया होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

रोहतास जिला के बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन काराकाट सांसद महाबली सिंह ने फीता काट कर किया। इस मौके पर आयोजक वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य प्रो (डा) मनीष रंजन सिंह ने अतिथियों को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।   नगर के पूर्व उपसभापति विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह ने ने भी सभी अतिथियों को अबीर गुलाल लगाया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। पीजीआरओ सह महाविद्यालय के शासी निकाय के सदस्य दिलीप कुमार ने होली को समाजिक सौहार्द और प्रेम भाईचारा को बढ़ावा देने की बात कहां साथ हीं लोगों से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की।   इस मौके पर प्राचार्य डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो०- वीर बहादुर सिंह, बलवंत सिंह, सरोज सिंह, नगर परिषद सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद, समाजिक कार्यकर्ता घनश्याम सिंह, सांसद प्रतिनिधि सूर्यवंश सिंह, उमा सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, दिनेश सिंह, कुमार विवेक, मुन्ना सिंह ,भाजपा नेता सुनील सिंह, अजीत सिंह, रमेश सिंह, अभय सिंह, रवि प्रकाश, मनोज सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें। समारोह में दो गोला होली गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें धारूपुर और मोहनपुर के टीम के बीच मुकाबला हुआ। दोनों टीमों के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

शहर में पहले दिन ही चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, भीषण जाम से परीक्षार्थी रहे हलकान

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  बिक्रमगंज शहर के 12 परीक्षा केन्द्रों पर मंगलवार से मैट्रिक की परीक्षा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच शुरू हुआ।परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 पूर्वाह्न से 12 :45 अपराह्न तक जबकि द्वितीय पाली 1:45 अपराह्न से 5:00 बजे अपराह्न तक आयोजित थी।लेकिन परीक्षा शुरू होने एवं समाप्ति के पश्चात शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आईं। परीक्षार्थी व अभिभावक निर्धारित समय पर केंद्रो तक पहुंचने के लिए बेचैन नजर आय।जाम ने इस कदर अपने आगोश में ले रखा थी की दो पहिया तीन पहिया वाहनों को कौन कहे पदयात्रियों को भी जाम से निकलने के लिए घंटो कड़ी मशक्कत करना पड़ा। शहर के प्रमुख तेंदुनी चौक से लेकर थाना चौक तक तथा थाना चौक से निबंधन कार्यालय तक घंटो छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।सबसे भयंकर नजारा थाना चौक पर देखने को मिला।जहा परीक्षार्थी से लेकर आम नागरिक जाम के चक्रवयूह मे घंटो उलझे नजर आए।लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन सड़क जाम से मुक्ति दिलाने में देर तक नदारत रही। हालांकि कुछ घंटो बाद पुलिस सक्रिय नजर आई और जाम को हटाया। बताया जा रहा है कि परीक्षा के समय बड़े वाहनों पर रोक नहीं लगाने की वजह से लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।   जबकि परीक्षा से एक घंटा पूर्व बड़े वाहनों बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि वाहनों के प्रवेश पर नॉइंट्री लगनी चाहिए थी। ताकि परीक्षार्थी सुरक्षित केंद्रो तक पहुंच सके। लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के वजह से जहां शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पहले दिन ही चरमराई रही वही सूचना यह भी है कि भीषण जाम की वजह से कई परीक्षार्थी देर से केंद्रो पर पहुंचे।

समाधान-यात्रा सचमुच समाधान-यात्रा है फिर ………… :- प्रो०बलिराम मिश्रा

रोहतास जिला से विशेष संवाददाता चंद्रमोहन चौधरी की रिपोर्ट  जिस जिले में मुख्यमंत्री का आगमन होता है,वहां पहले से किसी स्थान-विशेष का चयन हो जाता है और वही उन्हें ले जाया जाता है । आगमन के निश्चित स्थान को जिला प्रशासन इस तरह सजा-सवार देता है , जैसे लगता है कि कोई दुल्हन रंग-बिरंगी लिबासों में अपने दूल्हे राजा का इंतजार कर रही हो ।   कुछ दिन पहले से ही जिला प्रशासन बिक्रमगंज अनुमंडल के नोनहर गांव को सजाने में लगा था , जहां 11 फरवरी को मुख्यमंत्री को आना था । अब उनके आने का स्थान बदल गया है और वे अब 13 फरवरी को मोकर तथा सासाराम में आएंगे । अब इन दो स्थानों को सजाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है । मुख्यमंत्री के अचानक कार्यक्रम में आये बदलाव पर चुटकी लेते हुए बिहार प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य तथा शाहाबाद के समाजसेवी सह किसान नेता प्रो० बलिराम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिक्रमगंज के नोनहर की यात्रा इसलिए रूक गयी कि वे किसानों को क्या जवाब देते । जिला प्रशासन द्वारा किसानों के साथ की जा रही हकमारी और खाद की कालाबाजारी से मुख्यमंत्री खूब वाकिफ हैं । फिर भी समाधान-यात्रा में इसका निदान नहीं बल्कि और व्यवधान पैदा करना है ।   किसानों के विरोध की वजह से उन्हें अपना स्थान भी बदलवा देना पड़ा । बिक्रमगंज के लोगों की पुरानी मांग है कि इसे अनुमंडल से जिला बनाना, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी । कदवन जलाशय योजना आज भी मुख्यमंत्री जी आपकी राहें देख रहा है कि कब यह योजना पूर्ण होगी । प्रो० मिश्रा ने कहा कि स्थान बदलने से जनता की भलाई नहीं होगी इसके लिए मन बदलना होगा । यदि बिना बताये नीतीश कुमार किसी गांव में चले जाएं, तब उन्हें पता चलेगा की उनका समाधान-यात्रा सचमुच समाधान-यात्रा है या फिर………।