Bakwas News

एसडीएम व एसडीपीओ के नेतृत्व में सरस्वती पूजा को लेकर बिक्रमगंज थाना परिसर में शांति-समिति की बैठक

सरस्वती पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर बिक्रमगंज थाना परिसर में एसडीएम अनिल बसाक एवं डीएसपी कुमार संजय के नेतृत्व में सोमवार को दोपहर में शांति-समिति की बैठक आहूत की गई । एसडीएम व डीएसपी द्वारा बुलाई गई बैठक में अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी थाना के थानाध्यक्षों , थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजनों, पूजा समिति, वरिष्ठजनों आदि मौजूद थे ।   मौके पर एसडीएम व डीएसपी द्वारा सरस्वती पूजा को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर लोगो से अपील की गई । बैठक में आये हुए सभी सरस्वती पूजा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि पूजा स्वछता के साथ पवित्रता का त्योहार है । आप लोग कोई ऐसे काम नही करे,जिससे प्रशासन को परेशानी हो । पूर्व की तरह इस बार भी क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए ।   इस दौरान पूजा में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है । उन्होंने कहा कि पूजा समिति को मूर्ति स्थापित करने व विसर्जन के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है । पूजा के दौरान सामाजिक तत्वों पर नजर रखें एवं किसी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत सूचना थाना को देने की बात कही ।   उन्होंने कहा कि आज के दौर में सरस्वती पूजा में प्रतिमा का अनावरण हर जगह हो रहा है । इसलिए पूजा शांति से करें । एसडीएम श्री बसाक ने कहा कि कोई भी पूजा समिति अपने प्रतिमा का विसर्जन शांति ढंग से करें ।   मौके पर बिक्रमगंज बीडीओ अमित प्रताप सिंह , संझौली बीडीओ मोहम्मद सैयद सर्फराजुद्दीन अहमद ,काराकाट बीडीओ राहुल कुमार सिंह , काराकाट सीओ जितेंद्र कुमार , बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार , संझौली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार , नटवार थानाध्यक्ष राहुल , दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार , सूर्यपुरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी , दावथ थानाध्यक्ष कृपाल जी , नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार , कछवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार , राजपुर थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार एवं जनप्रतिनिधियों में रामचंद्र नट , मोहम्मद अयूब खान सहित स्थानीय थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी लोग मौजूद थे ।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का खैरा में हुआ शुभारंभ

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के खैरा भूधर पंचायत के अंतर्गत खैरा भूधर काली मंदिर के प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम का प्रखंड अनुश्रवण एवं प्रबंधन इकाई बिक्रमगंज रोहतास की तत्वावधान में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं संचालन लोक सेवक नवीन चंद्र शाह ने किया।   कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह, बी सी अनन्त कुमार सिंह, सुधीर कुमार सुमन, सहदेव शर्मा, शंकर राज गुप्ता ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किए। तत्पश्चात स्कूल के छात्राओं ने आए हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा मुखिया ने आए हुए सभी अतिथियों का अंग वस्त्र एवं फूल माला डालकर सम्मानित किया।   मुखिया श्री गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छता कर्मियों से तन मन धन से सेवा करने का आग्रह किया। तथा ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन पर भी चर्चा की। आए हुए जनप्रतिनिधि स्वच्छता कर्मियों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए अपने-अपने अनुभव साझा किए। नवीन चंद्र साह ने इस अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभ लेने का आग्रह किया ।   प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने कचरा कलेक्शन के लिए हरी झंडी दिखाकर रिक्शा को रवाना किए तथा डस्टबिन का भी वितरण किया गया।   कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुखिया विनय प्रकाश चौधरी, नीतू देवी, लवजी कुमार गौतम, मनोज कुमार, दिनेश, मोहम्मद कमालुद्दीन, योगेन्द्र सिंह, मुखिया पति राकेश कुमार पांडेय, सरपंच सहदेव शर्मा, पंचायत समिति सदस्य बृजेश कुमार सिंह, ग्राम सेवक जगदीश शर्मा, गुंजन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, रक्षक रंजन, राम बहादुर सिंह, वार्ड सदस्य सुभाष राम, अनिल, हरेंद्र, जीतन, संतोष, निर्मल कुमार, अमित, छोटू, संजय, मनोज कुमार, छात्रा प्रीति कुमारी, लाल मुनी देवी, अंशु, प्रिया, राजनंदनी, कशिश, परी, स्वच्छता कर्मियों रूप में सिकंदर, गणेश, धर्मेंद्र, अनिल, भूषण नंद, अरुण, किरण, जोश इत्यादि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मनाया अपनी मां की तीसरी पुण्यतिथि, हमारे जीवन की सबसे अनमोल रत्न होती हैं मां – सिद्धनाथ

व्यापार मंडल बिक्रमगंज के अध्यक्ष सह पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सिद्धनाथ उर्फ जवाहर सिंह ने शुक्रवार 9 फरवरी को अपनी मां की तीसरी पुण्यतिथि मनाया। इस अवसर पर उन्होंने धारूपुर स्थित अपने पैतृक आवास पर मां के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।   जबकि मौके पर उपस्थित सैकड़ों लोगों ने भी उनके चैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। लोग दो मिनट का मौन रख, उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर लोगों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया।   मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि रोहतास में शिक्षा का अलख जगाने वाले वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के संस्थापक सह सचिव स्व.राज बहादुर सिंह की धर्मपत्नी स्व.पार्वती देवी और मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ की मां का का कालेज की स्थापना में अहम योगदान रहा है।   अध्यक्ष ने कहा कि वह मेरी पूजनीय मां सहित मेरे जीवन की एक अनमोल रत्न भी थी। जिनके मार्ग दर्शन पर चलकर आज हम गरीब असहाय लोगों के बीच सहायता कर उनका दर्द बांटने का काम करते हैं। साथ ही हमारी मां भी अपने जीवनकाल में असहाय गरीब लोगों की आवाज उठाती रहीं थी। जिनकी कमी आज भी समाज में खलती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने मौके पर नगर परिषद के विभिन्न वार्डो में जाकर सैकड़ों असहाय गरीब लोगों के बीच कंबल वितरण किया।   दूसरी तरफ वीरकुंवर सिंह विश्विद्यालय, आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने अपनी स्व. दादी पार्वती देवी भावुक पूर्ण याद करते हुए बताया कि आजादी काल से ही वह गरीबों के आवाज उठाते हुए उनके हक की लड़ाई लड़ती थी।   इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. बीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, बलवंत सिंह, अनिल सिंह, अजय सिंह, रमेश कुमार, शशि प्रसाद, सरोज सिंह, बब सिंह, पूर्व नगर परिषद उप सभापति विकास उर्फ सरसठ सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह, रिंकू सिंह, प्रेम रंजन सिंह, रवि प्रकाश, लाल बिहारी सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य ललन चौरसिया, मनोज सिंह, नरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह हरियाली, अभय सिंह, प्रियतम कुमार, परवेज खां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर एसडीएम और एसडीपीओ ने किया लोगों को जागरूक

बिक्रमगंज शहर के तेंदुनी चौक पर गुरुवार को एसडीएम अनिल बसाक और एसडीपीओ कुमार संजय ने बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर एसडीएम और एसडीपीओ ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दिया और कहा कि आपकी जान न सिर्फ आपके लिए बल्कि आपके परिवार, रिश्तेदार व अन्य लोगों के लिए भी अमूल्य है। इसको सुरक्षित रखने का हर सम्भव उपाय जरूरी है।   उक्त द्वय अधिकारियों ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए लोगों से वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने आदि की चर्चा किया। इसके बाद एसडीएम, एसडीपीओ ने हेलमेट पहनने वालों व सीट बेल्ट पहनने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। वहीं जो लोग बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के थे उनको ऑनलाइन चालान भी थमाया।

ट्रक चालक से लूट कर भाग रहे तीन अपराधकर्मियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा

ट्रक चालक से लूट कर भाग रहे तीन अपराधकर्मियों को पुलिस ने खदेड़ कर नासरीगंज पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को लूट कर भाग रहे तीन अपराधकर्मियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। पुलिस ने इनके पास से ट्रक ड्राइवर से लूटी गई पर्स और उसमें रखे रुपये व ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद कर लिया है।   इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 12:15 बजे ट्रक संख्या बीआर 24 जीबी 2951 का चालक और अकोढ़ीगोला के बांक निवासी राजेश कुमार ने सूचित किये कि इटिम्हा बाजार पर अपना सिमेन्ट लदा ट्रक लगाकर सोये हुए थे। उसी दौरान तीन मोटरसाईकिल पर सवार कुल छह अज्ञात लोगों ने ट्रक का दरबाजा खोलने का प्रयास किया।   जब ट्रक का दरवाजा नहीं खुला तो ईट से गेट का शिशा तोडकर दरवाजा खोल के केबिन में घुस गये और मारपीट कर उसका पर्स छीन लिये। जिसमें 1हजार 700रूपया नगद और ड्राविंग लाईसेन्स और अन्य कागजात छीन लिया। सूचना मिलते ही नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार ने एसडीपीओ को सूचित किया। एसडीपीओ ने तत्काल नासरीगंज पहुंचकर नासरीगंज थानाध्यक्ष एवं थानाध्यक्ष काराकाट के नेतृत्व में एक टीम का गठित किया।   इसके बाद टीम ने इस कांड का सफल उद्भेदन किया एवं लूटे गये रूपया के साथ तीन अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि शेष बचे तीन अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाऐगी। गिरफ्तार अपराधकर्मी विशाल कुमार और विकाश कुमार काराकाट थाना के किशुनाथडीह व प्रिंस कुमार बिक्रमगंज थाना के अस्कामनी नगर निवासी है।   एसडीपीओ ने बताया कि टीम में शामिल पुलिसकर्मी का नाम थानाध्यक्ष नासरीगंज अमित कुमार, काराकाट थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी पुअनि दिनेश कुमार, कठिया मूर्मू, सअनि अविनाश, सअनि विनोद कुमार, सिपाही पंकज कुमार, अरविन्द कुमार शामिल थे। बरामद समान लूट का 1700 रुपया नगद लूटा गया पर्स। लूटा गया चालक का अनुज्ञप्ति अपराधकर्मियों का तीन मोबाइल दो बाइक एक पैशन प्रो और एक ग्लैमर

खलिहान में लगी आग, 40 बीघा धान के पुआल का कुटी जला

बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत घुसियां खुर्द पंचायत के सहेजनी टोला पर रखे एक बड़े पुआल के कुट्टी में आग लगने से कुट्टी जल कर खाक हो गया। कुट्टी बिक्रमगंज वार्ड 24 के निवासी अख्तर खान का था। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम को आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक मसक्कत करनी पड़ी,तब जा कर आग बुझ पाई। लेकिन कुट्टी पूरी तरह खराब हो गया।मौके पर मौजूद कुट्टी रखने वाले व्यक्ति अख्तर खान ने बताया की मैं इसी का व्यवसाई हूं। हर साल किसान से पुआल खरीद कर कटवाता हूं और उसे इकठ्ठा कर के रखता हूं। जब बरसात का समय होता है तो इसे जरूरतमंदों तक कुछ ऊंचे मूल्य ले कर पहुंचाता हूं। यह कुट्टी 40 बीघा पुआल का था जिसमे मेरा डेढ़ लाख रुपया खर्च हुआ था। अब मेरी सारी पूंजी जल कर राख हो गई।   अख्तर ने बताया की उसने दो हजार रुपया प्रति बीघा के हिसाब से पुआल खरीदा था और पुआल को खेत में ही कटवा कर यहां ला कर खोप में रखवाया। एक हजार रुपया बीघा पुआल का कुट्टी कटाई खर्च हुआ। और प्रति बीघा रखने तक मजदूरी लगा। कुल मिला कर प्रति बीघा चार हजार रुपया खर्च हो चुका है और कुल 40 बीघा का यह कुट्टी था। अब समझ नहीं आता की मेरा परिवार भोजन कैसे करेगा। क्योंकि यहीं मेरी जमा पूंजी थी। जिसे बेच बेच कर परिवार का खर्च चलता था। अगर सरकार कोई अनुदान या मुआवजा दे तो बडी मेहरबानी होगी।

भारत रत्न आडवाणी के मार्गदर्शक हमें राष्ट्रसेवा हेतु करता है प्रेरित – डॉ. मनीष

बिहार प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने देश के पूर्व उपराष्ट्रपति सह पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च पुरस्कार ‘भारत रत्न’ प्रदान होने पर उन्हें बधाई दी है। वहीं देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इस ऐतिहासिक घोषणा के प्रति देशवासियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया।   भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि भारत रत्न मिलने वालों की सूची में लालकृष्ण आडवाणी 50वें नंबर पर है। जो विगत 2014 साल में सत्ता संभालने के बाद भाजपा ने आडवाणी सहित सभी सात लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। जिनमें से पांच लोगों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। जो भारतीय राजनीति के दैदीप्यमान नक्षत्र पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को “भारत रत्न” से सम्मानित करना भारत के राष्ट्रहित में एक नया सवेरा है। जिन्होंने अपने जीवनकाल के राजनैतिक क्षेत्र में गंभीरता एवं दूरदृष्टि से कई विकासपरक कार्य संपादित करते हुए देश को हिंदुत्व राष्ट्र की श्रेणी में लाने व सामाजिक क्षेत्रों में भी अपना अतुलनीय योगदान देने का काम किया है।

वित्त मंत्री द्वारा पेश बजट विकसित भारत की है नई आगाज – डॉ० मनीष

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते ही एनडीए कार्यकर्ताओं सहित देश के लोगों में खुशी दिखी। वहीं इस अंतरिम बजट को लेकर भाजपा प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ महामंत्री अर्थशास्त्री डॉ० मनीष रंजन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसके संदर्भ में उन्होंने कहा कि यह पेश बजट देशहित में शानदार बजट है।   वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बजट पेश कर देश को विकास का नया सौगात देने का कार्य किया है। जिस बजट में विकसित भारत को समर्पित बताया गया है। साथ ही भारत सरकार के इस बजट में गरीबों को पक्का मकान देने की घोषणा की गई है, जो प्रधानमंत्री के नेतृव में देशहित सराहनीय कदम है। यह बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों के साथ मध्यम वर्गीय परिवार के उत्थान में काफी मददगार साबित होगा। इसके साथ ही बिहार विधानसभा में बहुमत साबित के बाद बिहार का बजट एनडीए की डबल इंजन की सरकार को विकास कार्य की मजबूती प्रदान करेगी।

नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण

चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित बिक्रमगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ गुरुवार को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया।   इस अवसर पर बिक्रमगंज बीसीओ अखिलेश्वर कुमार व बजरंगी राय ने शपथ ग्रहण तहत व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह सहित कार्यकारिणी के सदस्य ललन प्रसाद चौरसिया, ओम प्रकाश सिंह, संजय कुमार सिंह, राहुल सिंह, राम बच्चन चौधरी, मीना देवी, अखिलेश कुमार सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।   वहीं शपथ उपरांत अध्यक्ष ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वह हमेशा व्यापारियों के हित में कार्य करते हुए व्यापारियों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। साथ ही साथ बिक्रमगंज और संझौली प्रखंड के किसान हित में कार्य करते रहेंगे।   मौके पर कार्यपालक सहायक असगर अली, भाजपा प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ० मनीष रंजन, पहाड़ सिंह, विनोद सिंह, नागेश्वर सिंह, संजय सिंह, नथुनी सिंह, भूलेटन सिंह, गुडु सिंह, कृपा सिंह, पिंटू सिंह, धनजी सिंह, सुनील सिंह, वरुण सिंह, सरोज सिंह, बब सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद बिक्रमगंज विकास उर्फ सरसठ सिंह, चिंटू सिंह, रिंकू सिंह, हरेंद्र हरियाली, मनमोहन तिवारी, बलवंत सिंह, विवेक कुमार सहित सैकड़ों किसान व व्यापारी उपस्थित थें।

बीडीओ ने किया ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना का शुभारंभ

बिक्रमगंज  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानी में शुक्रवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना का हुआ शुभारंभ । जिसकी अध्यक्षता उक्त पंचायत के मुखिया लवजी कुमार गौतम एवं संचालन सरपंच अनिल कुमार चंचल ने की ।   स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत “सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार ” के अंतर्गत सात निश्चय 2 में लक्षित “स्वच्छ गांव – समृद्ध गांव ” के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रखंड अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष – 2023-24 में चयनित ग्राम पंचायत मानी में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एसएलडब्ल्यूएम योजना का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह , अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह , बीपीआरओ सोनाली चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की ।   तत्पश्चात अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । उक्त दौरान बीडीओ श्री सिंह ने अपने संबोधन में आमजनों से उक्त योजना में सार्थक सहयोग करने हेतु अपील की और सफाई कर्मियों को भी पूरी तन्मयता से कार्य को करने के लिए कहा ताकि स्वच्छ, सुंदर एवं निर्मल ग्राम पंचायत मानी का निर्माण हो सके ।   मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा को घर- घर से अपशिष्ट संग्रहण करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मौके पर काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह , अन्य जनप्रतिनिधिगण , सभी वार्ड , समस्त ग्रामीण जनता एवं सफाईकर्मी लोग मौजूद थे ।