Bakwas News

महाविद्यालय प्राचार्य बनने पर डॉ. विनोद को लोगों ने दी बधाई

रोहतास जिला के सासाराम फजलगंज स्थित वितरहित अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के स्थाई प्राचार्य  बनने पर डॉ. विनोद कुमार सिंह को लोगों ने बधाई दी। ज्ञात हों कि इस महाविद्यालय में अबतक प्रभारी प्राचार्य के रूप में 6 प्रोफेसर अपना योगदान दे चुके है। लेकिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा कुलपति डॉ. शैलेंद्र चतुर्वेदी के दिशा-निर्देश पर डॉ. विनोद कुमार सिंह को 11 जुलाई 2024 को अवधूत राम महाविद्यालय का स्थाई प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण की घोषणा की गई।   इस पर खुशी व्यक्त करते हुए बिक्रमगंज वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह व प्रोफेसर अनिल सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों ने भी उनके पदभार ग्रहण पर उन्हें बधाई देते शिक्षा क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। बधाई देने वाले अन्य लोगों में प्रोफेसर वीर बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह, सुनील सिंह, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, शशि भूषण सिंह, रंजित कुमार व नरेंद्र सिंह, रोहित तिवारी, मंटू चौधरी, परवेज खां सहित अन्य लोग शामिल थें।

बार एसोसिएशन बिक्रमगंज का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष बने गोपाल कृष्ण भारद्वाज तो महासचिव रवि रंजन ‌

बार एसोसिएशन बिक्रमगंज का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर गोपाल कृष्ण भारद्वाज, महासचिव पद पर रवि रंजन कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार सिंह विजई हुए। निर्वाची पदाधिकारी रामनरेश सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए गोपाल कृष्ण भारद्वाज को 132 एवं सत्येंद्र सिंह को 113 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद के लिए रवि रंजन कुमार सिंह को 104 एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर कुमार सिंह को 58 मत प्राप्त हुए। महासचिव पद के लिए कल 9 प्रत्याशी नामांकन किया था।   कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार सिंह को 125 एवं अभय पांडे विद्यासागर को 120 मत प्राप्त हुए। इस तरह सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को विजई घोषित किया गया। वही उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार सिंह एवं दिनेश कुमार सिंह निर्विरोध, महासचिव पद पर प्रकाश कुमार एवं अजय कुमार सिंह निर्विरोध, संयुक्त सचिव पद पर कामता प्रसाद एवं अजय कुमार सिंह निर्विरोध, अंकेक्षण पद पर कुमार बृजेश निर्विरोध तथा कार्यकारी सदस्य के रूप में मनजीत कुमार सिंह एवं विजय कुमार आजाद निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। विजई उम्मीदवारों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अबीर गुलाल लगाते हुए खुशी का इजहार किया।

दोहरे हत्याकांड का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया खुलासा

गुरुवार को बिक्रमगंज थानाध्यक्ष कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा। प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 18 जुलाई 2024 को धारूपुर गांव से पश्चिम डुमरांव लाइन नहर घाट के पास सूर्य मंदिर के सामने दो अज्ञात शव जिसकी हत्या गोली मारकर की गई थी। जिसकी पहचान विनय कुमार उर्फ गंगासागर पिता हृदयानंद यादव ग्राम मनपा थाना मुरार जिला बक्सर तथा दूसरे शव की पहचान हिमांशु कुमार उर्फ प्रदीप राव पिता अरुण कुमार सिंह ग्राम खड़हना थाना सिमरी जिला बक्सर के रूप में हुई थी, जो एक जघन्य घटना थी।   इस दोहरे हत्याकांड को लेकर रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा अद्योहस्ताक्षरी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साह, डीआईयू प्रभारी के साथ उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में तीन संदिग्ध को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया।   स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इस घटना में प्रयुक्त हथियार एक देशी पिस्टल एवं चार जिंदा गोली अभियुक्त चंदन कुमार के निशानदेही पर शाश्वत तिवारी के मोहल्ला गायत्री पूरी वार्ड नंबर 18 के एक मंजिला मकान के पीछे झाड़ी से बरामद किया गया। इस घटना को तीनों द्वारा एक दूसरे की हत्या करने को लेकर झांसे में लाकर गोली मारकर हत्या करने की बात का पता चला है। उन्होंने कहा कि अभियुक्त विकास पंडित के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर डुमरांव लाइन नहर घाट के पास सूर्य मंदिर के सामने दोनों मृतक के मोबाइल को गोताखोर द्वारा तलाश किया गया। इस जघन्य हत्याकांड का सफल उद्वेदन किया गया है। डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। इससे जनता के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ा है।   उन्होंने कहा कि दोहरे हत्याकांड में संलिप्त गिरफ्तार अभियुक्त धारूपुर निवासी दिलीप पंडित के 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ विकास पंडित, भरत सिंह के 19 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार एवं स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही साथ पुलिस ने 7.65 बोर का एक देशी पिस्टल, 04 जिंदा गोली, 03 मोबाइल एवं एक पल्सर बाइक को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त पूर्व के कई कांडों में आरोपित है। छापेमारी के क्रम में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार साह, पुलिस अवर निरीक्षक चंद्र लाल राय, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल, डीआईयू प्रभारी व टीम सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।

पर्यावरण सुदृढ़ता के लिए लगाए गए पीपल पौधे ‌

आरा बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर धावां पुल के समीप नहर किनारे बुधवार को स्थानीय लोगों द्वारा देव वृक्ष पीपल का पौधा लगाया गया। पर्यावरण सुदृढ़ता के लिए पीपल के पांच पौधे लगाए गए और उनके देखरेख का भी संकल्प लिया गया। पौधारोपण कार्य पत्रकार रवि रंजन, संतोष भंडारी एवं समरसता पुरुष संजय तिवारी द्वारा किया गया। बताते चले की पर्यावरण की शुद्धता एवं वातावरण में सर्वाधिक ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए विगत वर्षों से संतोष भंडारी द्वारा “आओ ऑक्सीजन बचाए, पीपल बरगद वृक्ष लगाए” अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के अंतर्गत बरसात के दिनों में अन्यत्र उगे पीपल एवं बरगद के पौधों को उचित स्थान पर उनके द्वारा लगाया जाता है।   शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस अभियान के अंतर्गत पीपल एवं बरगद के कई पौधे लगाए गए हैं। जिसमें कुछ पेड़ के रूप में पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहे हैं तो कुछ पौधे सूख कर नष्ट भी हुए हैं। समरसता पुरुष ने बताया कि भीषण गर्मी से पृथ्वी को बचाने सहित सर्वाधिक वर्षा के लिए पेड़ आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम 10 देव वृक्ष लगाने चाहिए। वही संतोष भंडारी ने बताया कि अभियान से लोग जुड़े इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है। प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में पीपल, बरगद और नीम के पौधे उगते हैं परंतु उचित स्थान के अभाव में नष्ट हो जाते हैं। जिन्हें बचाने के साथ इस अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को लाभ पहुंचाने का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा।

बजट पर प्रधानमंत्री ने बिहार में विकास कार्य के लिए दी बड़ी सौगात : अर्थशास्त्री डॉ. मनीष

मंगलवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार को विभिन्न योजनाओं के तहत 58900 करोड़ रुपये का सौगात मिलते ही अब बिहार में विकास कार्य के चार-चांद लगने की उम्मीद जग गई है। इनमें से 26 हजार करोड़ रुपये का फंड बिहार के अंदर सड़कों का जाल बिछाने के लिए, राज्य में तीन एक्सप्रेसवे बनाने के लिए बजट पेस राशि खर्च होगी। वही बजट पारित होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री अर्थशास्त्री डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ सहित पावर प्लांट के लिए 21400 करोड़ रुपये जारी की गई है। जो बिहार के जनहित में इस बजट को ऐतिहासिक बजट माना जा रहा। इस बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पारित बजट देश के जनहित में भी सबका साथ सबका विकास तहत मजबूती प्रदान कर रही है।   इसके अलावा वित्त मंत्री ने बिहार में कई एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, स्टेडियम, औद्योगिक हब, महाबोधि कॉरिडोर, नालंदा और राजगीर में पर्यटन सुविधा के विकास की घोषणाएं भी कीं। आम बजट को लेकर अर्थशास्त्री डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के लिए विकास कार्य के लिए विशेष पैकेज देना देश के आजादी काल के बाद बिहार के लिए यह ऐतिहासिक पल है। केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए एक से एक योजनाओं के लिए जो राशि स्वीकृत की है। उससे बिहार में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। लेकिन बिहार के विरोधी दलों को विकास कार्य की सौगात भरी पेश बजट पच नहीं रही है। वही बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार के चौहमुखी विकास के सपने सच होने लगे है।

द डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने साइंस ओलंपियाड के जोनल रैंक के लिए किया क्वालीफाई

द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के प्रांगण में साइंस ओलम्पियाड के दूसरे लेवल को क्वालीफाई करनेवाले तथा जोनल लेवल के टॉपर्स में अपना स्थान बनानेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कुल 87 विद्यार्थी पुरस्कृत हुए। जोनल रैंक टॉपर्स में रैंक 1 से रैंक 25 तक के रैंक होल्डर को शामिल किया जाता है। द डीपीएस के कुल 6 विद्यार्थियों को SOF की ओर से उत्कृष्ट जोनल रैंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया। कक्षा 6 के विद्यार्थियों पंकज कुमार केशरी एवं आदित्य कुमार को जोनल रैंक 2 प्राप्त करने पर SOF की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ सिल्वर मेडल तथा पच्चीस सौ रुपए का चेक प्राप्त हुआ।अन्य विद्यार्थियों में अमन कुमार, अंश कश्यप एवं प्रेमदीप जॉली को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।   उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष फॉर्म भरने के मामले में हम पूरे बिहार में तीसरे स्थान पर रहे। इस वर्ष हमें इंटरनेशनल लेवल पर स्थान बनाना है। तप जितना कठिन होगा परिणाम उतना ही अविश्वसनीय आएगा। इंटरनेशनल लेवल पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को साइंस ओलिंपियाड की तरफ से क्रमशः पचास, पच्चीस तथा दस हजार की पुरस्कार राशि दिल्ली बुलाकर दी जाती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जितनी इनाम राशि SOF आपको देगा उसमें उतनी ही राशि जोड़कर विद्यालय भी आपको देगा। साथ ही दिल्ली तक आपकी एवं आपके माता-पिता की फ्लाइट की टिकट भी विद्यालय बुक करवाएगा। इसलिए कमर कसकर इसकी तैयारी में लग जाइये।

प्रधानाचार्य बिक्रमगंज में हुई संबद्ध महाविद्यालय एसोसिएशन की बैठक

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रधानाचार्य एसोसिएशन संबद्ध महाविद्यालय की बैठक शनिवार को डॉ वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय इंदू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज में हुई।   संघ के संरक्षक मंडल में डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, एन एम ठाकुर, शशिकांत एवं डॉ संजू कुमारी को मनोनीत किया गया। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्व समिति से डॉ अशोक कुमार सिंह प्रधानाचार्य राधा शांता कॉलेज तिलौथू को अध्यक्ष, डॉ विनोद कुमार सिंह इंदू तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज बिक्रमगंज को महासचिव, डा कमलाकांत सिंह प्रधानाचार्य, शिवपूजन शास्त्री कॉलेज दिनारा को उपाध्यक्ष, डा महेन्द्र कुमार प्राचार्य जगदेव मेमोरियल कॉलेज कुदरा को सचिव एवं डा शंभू नाथ सिंह प्राचार्य महाराणा प्रताप कॉलेज मोहनिया को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।   कार्यकारिणी में डॉ तारा सिंह, डॉ शोभा सिंह, डॉ चौधरी सुदामा सिंह, डा जनेश्वर सिंह तथा अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह को मनोनीत किया गया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉ शंभू नाथ सिंह प्राचार्य एमपी कॉलेज मोहनिया एवं डॉ गुप्तेश्वर राय एसबी कॉलेज बचरी को मनोनीत किया गया है।   बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अंगीभूत महाविद्यालय के समान सभी नियम कानून एक समान रूप से लागू किया जा रहा है, परंतु शिक्षक -कर्मचारियों के वेतन पर फैसला नहीं लिया जा रहा है। महासचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार एससी एसटी एवं छात्राओं का फीस वापसी प्रतिपूर्ति के रूप में उनके खाते में लौटा दे।   अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि 8 वर्षों से लंबीत अनुदान की राशि सरकार द्वारा रिलीज कर महाविद्यालयो में भेजी जाए। जिससे महाविद्यालय कर्मियों का भरण पोषण हो सके। बैठक में महासचिव ने संघ के आय और व्यय का बयोरा प्रस्तुत किया। जिसे सर्व समिति से पारित कर दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ शोभा सिंह प्राचार्य सुमित्र महिला कॉलेज डुमरांव ने किया। बैठक में सभी महाविद्यालयो के प्राचार्य उपस्थित थे।

आउटरीच कार्यक्रम के दौरान विद्युत उपभोक्ताओं को किया गया जागरूक, स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों के बारे में दी गई जानकारी

नगर परिषद बिक्रमगंज के वार्ड 27 के गुलजारबाग सामुदायिक भवन में आउटरीच कार्यक्रम के दौरान बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टाल करवाना हर उपभोक्ता के लिए अनिवार्य है। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो वे बिलिंग साइकिल से छूट जाएंगे और उनका बिजली कनेक्शन स्वतः कट जाएगा। उपभोक्ताओं ने भी अपनी ओर से स्मार्ट प्रीपेड मीटर में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए कई सवाल पूछे, जिनका जवाब पाकर वे संतुष्ट दिखे और विश्वास दिलाया कि अपने-अपने घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टाल करने की दिशा में वे तेजी से कदम बढ़ाएंगे।   आउटरीज कार्यक्रम के दौरान रोहतास (सासाराम) के विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार, एसडीओ राज कुमार, कार्यपालक सहायक शआदिल खान ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान बताया गया कि कैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर उनके लिए फायदेमंद है और घर बैठे कैसे आसानी से उसे ऐप या फिर गूगल पे के जरिये रिचार्ज कर सकते हैं। ऐप और गूगल पे के जरिये स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करने की प्रक्रिया को भी उन्हें विस्तार से बताया गया। और साथ ही बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर पूरी तरह से नि:शुल्क इंस्टॉल किया जा रहा है।   उपभोक्ताओं को यह जानकारी भी दी गई कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जरिये बिजली बिल के लिए एकमुश्त जमा की जाने वाली राशि पर उन्हें ब्याज प्राप्त करने का भी अवसर प्राप्त हो रहा है। ब्याज दर बैंकों की ब्याज दर से कहीं ज्यादा है। 2000 रुपये से अधिक का रिचार्ज करने पर 6.75 प्रतिशत ब्याज दर प्राप्त होगा। इसी तरह तीन माह की खपत के बराबर एकमुश्त रिचार्ज करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और छह माह की अवधि का एकमुश्त रिचार्ज करने पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। इतना ही नहीं, ऑनलाइन रिचार्ज कराने पर 1 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।   वहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज न कराने पर बिजली स्वतः कट जाएगी। हालांकि, रात में बिजली नहीं काटी जाती है। बिजली कनेक्शन कार्य दिवस पर दिन में 10 बजे से 1 बजे के बीच काटा जाता है। पर्व त्योहार के दौरान भी बिजली नहीं काटी जाती है। बेहतर यहीं होगा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की राशि खत्म होने से पहले ही उसे रिचार्ज कर लें। उपभोक्ताओं को साइबर अपराधियों से बचाव करने के विषय में भी जानकारी दी गई।   उन्हें सचेत किया गया कि बिजली विभाग के नाम पर किए जाने वाले फोन पर यकीन करके अनजान नंबर से भेजे गए किसी लिंक पर कतई क्लिक न करें। ऐसा करते ही साइबर अपराधी उनके बैंक अकाउंट पर हाथ साफ कर सकते हैं। बताया गया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी तरह की भ्रांति का शिकार न हों। स्मार्ट प्रीपेड मीटर पुराने मीटर जैसा ही है। इसको इंस्टाल करने से बिजली की अधिक खपत नहीं होती है। जितनी बिजली का इस्तेमाल करेंगे, मीटर उतनी की ही रीडिंग करेगा।

बाइक सवार दो युवकों को गोली मार की हत्या

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर के पास बेखौफ सशस्त्र अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि बाईक सवार दोनों मृत युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। और हत्या के कारण का भी खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना पर बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय तथा थाना अध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि घटना स्थल पर एसएफएल की टीम भी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि धारूपुर गांव के पास सूर्य मंदिर के नजदीक लालका पुल के पास बाइक पर सवार दो युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर पिस्तौल का खोखा भी पाया गया। पुलिस ने मामलों की जांच में जुटी हुई है। लेकिन इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।   थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि दो युवकों का शव धारूपुर में नहर के पड़ी हुई है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पहुंची। वहां दो युवकों का शव बरामद किया गया। दोनों युवकों को गोली मारी गई थी। पास में हीं एक बाइक पड़ी थी। घटना स्थल से पिस्टल का एक खोखा भी बरामद किया गया। लगता था कि दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे कि उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है। बाइक जब्त कर ली गई है।

शांतिपूर्ण माहौल में मना त्याग एवं बलिदान का पर्व मुहर्रम, पूरे अनुमंडल में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को अनुमंडल विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में त्याग एवं बलिदान का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल के बीच मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह ताजिए के साथ जुलूस निकाली गई और लाठी, डंडा, तलवार आदि का हैरत -अंगेज करतब दिखाए गए। कलात्मक ताजिया जुलूस के आकर्षण के केंद्र बने रहे।   बिक्रमगंज प्रखंड के थाना चौक, सासाराम रोड तेंदुनी, नोनहर, घुसियां कला, जोन्ही आदि जगहों पर ताजिया के साथ जुलूस निकली और लोगों ने परम्परागत ढंगे से अपने अपने करतब दिखाए। मुहर्रम कमिटी के लोग सक्रिय दिखे। प्रशासन ने जगह जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की है। कई जगह ताजिया के साथ निकला जुलूस देर शाम तक अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए कर्बला पहुंचा और वहां पहलाम किया गया।