Bakwas News

अग्नि सुरक्षा विषय पर किया गया सेमिनार का आयोजन

बिक्रमगंज शहर के इंदु तपेशवर सिंह महिला महाविद्यालय में अग्नि सुरक्षा को लेकर अग्निशमन विभाग बिक्रमगंज के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य डाक्टर विनोद कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डा पुष्पा सिंह ने किया। छात्राओ को सम्बोधित करते हुए अग्निशमन विभाग से आये हुए सुनील कुमार एवं राधेश्याम ने कहा कि गर्मी के मौसम मे आगलगी की घाटना प्राय बढ जाती है। जिसका मुख्य कारण असावधानी होता है। हमे हमेशा खाना बनाने के बाद गैस के रेगूलेटर को बन्द रखना चाहिए। घर हमेशा चारो तरफ रास्ता छोड़कर बनाना चाहिए।   साथ ही घर बनाने के पहले अग्निशमन नेशनल विल्डिंग कोड एवं बिहार विल्डिंग उपविधि के प्रावधानों का पालन करना चाहिए। छात्राओं को अग्निशमन से संबंधित कई जानकारी दी गई। मौके पर प्रो उमेशवर प्रसाद सिंह, डा उपेन्द्र सिंह डा उदय प्रताप सिंह, डा निरजा सिंह, प्रो साधना सिंह, प्रो सुबी कुमारी, प्रो रेनू सिंह, डा हरेन्द्र कुमार सिंह, रामाकांत सिंह, प्रधान सहायक, किसलय सिंह, मनजी सिंह सहित कई छात्राएं उपस्थित थी।

कृमि मुक्ति दिवस का बच्चों को दवा खिलाकर किया गया शुभारंभ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को फीता काटकर उद्घाटन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सौरव प्रकाश ने बच्चों को दवा खिलाकर शुभारंभ किया। श्री प्रकाश ने बताया कि कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि 1 साल से 19 वर्ष तक प्रत्येक बच्चों को कृमि मिश्रण की दवाई एल्बेंडाजोल चबाकर खाने वाली सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र, तकनीकी संस्थानों में निशुल्क खिलाए गए और गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह दवाई आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाया जाएगा। जो बच्चे छूट जाय उन्हें 19 मार्च को दवा खिलाया जाएगा ।   मौके पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण, प्रखंड लेखपाल उज्जवल कुमार, प्रधान लिपिक प्रणव कुमार, मितू वर्मा, एएनएम किरण शर्मा, उपेंद्र तिवारी, आशुतोष कुमार, राजू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, कमला कुमारी अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

जीपीपीएफटी कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

रोहतास जिला के बिक्रमगंज प्रखंड के अंतर्गत मोहनी पंचायत में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मुखिया नितू कुमारी की अध्यक्षता में जीपीपीएफटी कार्यक्रम को लेकर एक बैठक की गई। जिसमें पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर कुश कुमार ने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए सभी इंडिकेटर पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया।   मुखिया ने स्वास्थ्य एवं पोषण के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार के द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने उसके ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। पिरामल टीम के जिला लीड पल्लवी बॉस ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया एवं एनआरसी, संस्थागत प्रसव, संपूर्ण टीकाकरण और पोषण पखवाड़ा के ऊपर विस्तार पूर्वक बात किया। बैठक में मुखिया के अलावा, वार्ड सदस्य, जीविका के सदस्य, शिक्षक, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर एएनएम, आशा दीदी एवं पीरामल फाउंडेशन के जिला टीम उपस्थित थे।

वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों सहित महाविद्यालय कर्मियों ने शहर के सभी क्षेत्रों में घूमकर नारे लगाते हुए लोगों जागरूक किया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर से होते हुए मुख्य शहर के तेंदुनी चौक तक पहुंची। अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि समाज से जुड़े सभी मतदाताओं में जागरूकता लाना ही इस रैली का उद्देश्य है। जिस लोकतंत्र के पर्व में मतदाता को अपने मत का विशेषाधिकार जरुर करनी चाहिए।   वही मतदाता जागरुकता रैली तहत छात्रों ने जन जन का यहीं अधिकार – अपना करें पहले मतदान के नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रो. बहादुर सिंह, उमा शंकर सिंह, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, विजय सिंह, बलवंत सिंह, रमेश कुमार, अजय सिंह, अनिल सिंह, कुमार विवेक, दिनेश कुमार, प्रियतम कुमार व अभय कुमार सिंह, रमेश सिंह, मंटू चौधरी, रोहित तिवारी, नरेंद्र सिंह, रमाशंकर मिश्र, परवेज खां, राहुल सिंह सहित समस्त महाविद्यालय कर्मियों ने भाग लिया।

श्री सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठा महा- महोत्सव को लेकर निकाली गई जलयात्रा सह शोभायात्रा

बिक्रमगंज प्रखंड के जोन्ही के मां काली मंदिर परिसर में आयोजित श्री सूर्य नारायण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सोमवार को जलयात्रा सह शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया। भारत के महान मनीषी संत श्री श्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में महायज्ञ को लेकर जोन्ही यज्ञ स्थल से भव्य कलश जलयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ जोन्ही गांव भ्रमण करते हुए काराकाट बाजार होते हुए जोन्ही पुल पर विद्वतजनों द्वारा पूजन-अर्चन कर जल भराई के बाद नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। जहां विधिवत महायज्ञ की शुरुआत की गई। जलयात्रा में महिला व पुरुष के साथ – साथ बच्चे-बूढ़े श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा था। जलयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।   शोभायात्रा के दौरान जय माता दी, जय श्री सूर्य नारायण, जय श्रीमन्नारायण के जयकारे से पूरा नगर गुंजायमान रहा। जलयात्रा का शुभारंभ करते हुए विद्वतजनों ने कहा कि महायज्ञ से पूरे क्षेत्र का विकास होता है। घरों में समृद्धि आती है। उन्होंने बताया कि सोमवार को जल यात्रा सह शोभायात्रा के बाद पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश किया गया। महायज्ञ में अलग-अलग धाम से विद्वान आचार्यों को प्रवचन के लिए बुलाया गया है। मौके पर हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली ।

बेघर हुए लोगों की समस्या लेकर पहुंचे युवकों की हुई गिरफ्तारी, आवेदन का रिसीविंग मांगने पर एसडीएम एवं युवकों के बीच हुई नोक- झोक

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के आमापोखर में विगत दोनों सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन द्वारा लगभग 50 लोगों का घर गिरा दिया गया था। जिसमें कई ऐसे लोग शामिल है, जिनका कोई दूसरा अपना आश्रय स्थल नहीं है। असहायों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए भीम आर्मी से जुड़े युवक गोल्डन पासवान एवं मनीष कुमार सोमवार को एसडीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।   भूमिहीन असहायों को मकान के लिए भूमि आवंटित करने तथा उनकी आश्रय की व्यवस्था करने से संबंधित आवेदन अधिकारी को देखकर युवकों ने रिसीविंग की मांग करने लगे। जिस पर बात आगे बढ़ गई और अधिकारी तथा युवकों के बीच नोंक-झोक होने लगी। जिस पर एसडीएम ने पुलिस प्रशासन को बुलाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार करा दिया। इसके संबंध में एसडीएम ने बताया कि दोनों युवक ऑफिस में प्रवेश कर अभद्रता करने लगे। हालांकि की दोनों को देर शाम तक कानूनी प्रक्रिया के पश्चात छोड़ दिया गया।

बालू माफिया के लठैतों ने सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों को पीटा, कर्मियों ने तेंदुनी चौक पर किया सड़क जाम

बिक्रमगंज  शहर के डिहरी-डुमरांव मार्ग के निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को बालू माफिया के लठैतों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। कर्मियों का मात्र दोष था कि वे ट्रक पर लदे बालू से टपकते पानी का बीडीओ बना रहे थे कि थोड़ी देर बाद ही स्कर्पियो सवार लोग पहुंचे और सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों को जम कर पीटाई कर दी। इसके बाद निर्माण कंपनी के कर्मियों ने डीएम एसपी को मोबाइल से इसकी जानकारी दी। कार्रवाई नहीं होने के बाद आक्रोशित सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों ने शुक्रवार को जेसीबी मशीन के साथ तेंदुनी चौक को जाम कर दिया। घटना के खबर मिलते ही थानाध्यक्ष ललन कुमार दल बल के साथ तेंदुनी चौक पहुंच। निर्माण कंपनी के कर्मियों से बातचीत कर आवागमन चालू कराया और कर्मियों को थाने ले पहुंचे। सड़क निर्माण कंपनी के चार कर्मी जख्मी  आर एस सी आई सड़क निर्माण कंपनी के चार कर्मी बैजू यादव,अर्जुन, उपेंद्र और महेश को पीट कर जख्मी कर दिया जिसे अनुमंडल अस्पताल मे इलाज के लिए भेजा गया है । सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी के द्वारा इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए रवि यादव सहित चार अन्य के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है । वही सड़क जाम करने के मामले में सड़क निर्माण कंपनी पर भी पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए जेसीबी मशीन को जब्त किया है ।

नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव अंतर्गत बुधवार को पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित लाइव नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष नागेश्वर कुशवाहा व संचालन बिक्रमगंज महिला मोर्चा अध्यक्ष रूबी कुमारी ने किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा प्रसारित लाइव संबोधन को उपस्थित सैकड़ों की संख्या में महिला सहित पुरुषों ने सुना।   अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति वंदन मैराथन व प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलाओं के विकास के साथ 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का अतुलनीय कार्य किया है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के सुरक्षा,सम्मान सहित विकास के लिए कई योजनाएं जारी किए है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक, उज्ज्वला योजना, गृह निर्माण, शौचालय निर्माण, महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार सहित अन्य जो निर्णय केंद्र की सरकार द्वारा महिला हित में लिए गए सराहनीय निर्णय आज पूरे देश सहित विश्व भी सराह रहा है। जिसकी लेकर भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। वही नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के समापन पर महिला मोर्चा अध्यक्ष रूबी सहित नगर अध्यक्ष नागेश्वर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से आज पूरे देश नारी को मां दुर्गा स्वरूप शक्ति प्रदान होगी। जिससे महिलाएं अब आत्मनिर्भर बनेंगी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में महिला मोर्चा अपनी अहम भूमिका अदा कर घर-घर संपर्क करके प्रधानमंत्री का प्रणाम भी पहुंचाते हुए है पूरे देश में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए अग्रसर हैं। मौके पर भाजपा महामंत्री चुन्नू सिंह, सुदर्शन प्रसाद सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।

परमात्मा प्राप्ति के लिए संसार से मोहभंग करना ही होगा – जीयर स्वामी

श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि संसार से मोहभंग किए बिना परमात्मा की प्राप्ति नहीं हो सकती। श्री जीयर स्वामी जी महाराज ने बिक्रमगंज प्रखंड के दुर्गाडीह (अमाथु) में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा व योगी बाबा प्राण-प्रतिष्ठा में हजारों श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे।   उन्होंने कहा कि एक तरफ संसार से मोह और दूसरी तरफ परमात्मा की प्राप्ति ये कभी संभव नहीं है। यह एक नदी के दो किनारे हैं। इसलिए परमात्मा प्राप्ति के लिए संसार से मोहभंग करना ही होगा। जितनी भी सुख सुविधाओं की इच्छा करेंगे उतना ही आप परमात्मा से दूर होते चले जाएंगे। संसार में रहिए, परिश्रम कीजिए, जीविकोपार्जन कीजिए, गृहस्थ आश्रम में रहिए, लेकिन ध्यान परमात्मा में लगाए रखें तभी कल्याण संभव है।   उन्होंने कहा कि प्रकाश वही देता है जो स्वयं प्रकाशित होता है। जिसका इंद्रियों और मन पर नियंत्रण होता है वही समाज के लिए अनुकरणीय होता है। जो इंद्रियों और मन को वश में करके सदाचार का पालन करता है वहीं समाज के लिए अनुकरणीय होता है। केवल वेश-भूषा, दाढ़ी-तिलक और ज्ञान-वैराग्य की बातें करना ही संत की वास्तविक पहचान नहीं है।   उन्होंने कहा कि विपत्ति में धैर्य, धन, पद और प्रतिष्ठा के बाद मर्यादा के प्रति विशेष सजगता, इंद्रियों पर नियंत्रण और समाज हित में अच्छे कार्य करना आदि साधू के लक्षण हैं। श्री जीयर स्वामी ने कहा कि मूर्ति की पूजा करनी चाहिए। मूर्ति में नारायण वास करते हैं। मूर्ति भगवान का अर्चावतार हैं। मंदिर में मूर्ति और संत का दर्शन आंखें बन्द करके नहीं करना चाहिए। मूर्ति से प्रत्यक्ष रुप में भले कुछ न मिले लेकिन मूर्ति-दर्शन में कल्याण निहित है। एकलव्य ने द्रोणाचार्य की मूर्ति से ज्ञान और विज्ञान को प्राप्त किया। श्रद्धा और विश्वास के साथ मूर्ति का दर्शन करना चाहिए। श्री स्वामी जी ने कहा कि काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद्य एवं मत्सर से बचना चाहिए। ये आध्यात्मिक जीवन के रिपु हैं। मत्सर का अर्थ समझाते हुए स्वामी जी ने बताया कि उसका शाब्दिक अर्थ द्वेष-विद्वेष एवं ईर्ष्या भाव है। दूसरे के हर कार्य में दोष निकालना और दूसरे के विकास से नाखुश होना मत्सर बताया।   उन्होंने कहा कि मानव को मत्सरी नहीं होना चाहिए। अगर किसी में कोई छोटा दोष हो तो उसकी चर्चा नहीं करनी चाहिए। जो लोग सकारात्मक स्वभाव के होते हैं वे स्वयं सदा प्रसन्नचित्त रहते हैं। इसके विपरीत नकारात्मक प्रवृति के लोगों का अधिकांश समय दूसरे में दोष निकालने और उनकी प्रगति से ईर्ष्या करने में ही व्यतीत होता है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद सुशील कुमार का बिक्रमगंज में किया स्वागत

बिक्रमगंज नगर के धारूपुर में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह का रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया।   भाजपा नेता डॉ. मनीष ने बताया औरंगाबाद जिला लोकसभा सांसद सुशील कुमार बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दावथ प्रखंड में कुलदेवी पूजन समारोह में शरीक होने जा रहें थे। जिनके आगमन की सूचना मिलते ही सैकड़ों के संख्या में कार्यकर्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उपस्थित में उनके धारूपुर आवास पर फूल माला, बुके और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।   इस मौके पर सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा भारत मोदी की गारंटी योजना अंतर्गत निरंतर विकास कार्य से विश्व के शिखर पर पहुंच रहा है।   जिनकी विकास कार्य की लोहा आज पूरा विश्व भी मान रहा। साथ ही एनडीए के नेतृत्व में ये मोदी की गारंटी हैं तहत बिहार को विकास कार्य की 3 गारंटी का घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने बिहार का विकास, शांति और कानून व्यवस्था का राज, बहन-बेटियों को अधिकार को पूरा करते हुए नया विकसित बिहार बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति संकल्पबद्ध हुए।   इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह, बलवंत सिंह, राकेश कुमार, भाजपा सुनिल सिंह, सरोज सिंह, विकास सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह, बब सिंह, हरेंद्र हरियाली, विकेक कुमार, शशि कुमार, उत्तम कुमार, सुदर्शन गुप्ता, नरेंद्र सिंह, परवेज खां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।