
बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के नोनहर गांव में स्थित अमृत सरोवर के प्रांगण में मैट्रिक सेंटअप विद्यार्थियों के बीच बोर्ड की परीक्षा से पहले मैट्रिक महापरीक्षा का आयोजन मंथन निःशुल्क क्वीज नोनहर के तत्वावधान में रविवार को किया गया। जिसका उद्घाटन द डीपीएस धावां के निदेशक सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश सिंह, नेत्री किरण प्रभाकर, नोनहर पंचायत के मुखिया आभा देवी, सिसौडा पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस महापरीक्षा में रोहतास, भोजपुर और बक्सर जिला के विभिन्न स्थानों से मैट्रिक के सेंटअप 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस महापरीक्षा में हिंदी, गणित, जेनरल नॉलेज, विज्ञान, समाजिक विज्ञान से 100 प्रश्न पूछे गए थे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट थे। परीक्षा का समय दो घंटा निर्धारित किया गया था। परीक्षा के तुरंत बाद परिणाम घोषित किया गया। बालक वर्ग से प्रथम अमाथू निवासी सुनिल कुमार गुप्ता पिता संयोग कुमार गुप्ता, द्वितीय गोड़ारी निवासी चंदन कुमार पिता स्व. शंभू सिंह, तृतीय सूर्यपूरा निवासी पियूष कुमार रहे, जबकि बालिका वर्ग से प्रथम लक्की कुमारी पिता वैद्यनाथ कुमार, द्वितीय बिक्रमगंज निवासी अनु कुमारी पिता रामाकांत शर्मा तथा तृतीय स्थान पर दावथ निवासी पार्वती कुमारी पिता सुरेंद्र सिंह रही।प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दोनों वर्ग के विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरुप एक एक साईकिल, द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट वाच, तृतीय पुरस्कार स्टडी लैम्प, चौथा से दसवां स्थान प्राप्त करने वालों को दिवाल घड़ी दिया गया। फंडामेंटल कमेस्ट्री सेंटर बिक्रमगंज के संचालक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने सभी प्रथम सात रैंक के दोनों वर्ग के विद्यार्थियों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल ने सभी अतिथियों को फूलों का माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीडीसी अजय गांधी, वार्ड पार्षद रंजन सिंह, एसटीआर मैथमेटिक्स क्लासेज बिक्रमगंज के संचालक आरपी सर, उमेश सिंह कुशवाहा, रितेश तवारी, पूर्व उपमुखिया भोला भंडारी, मंटू शर्मा, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष गोल्डेन पासवान सहित सभी लोगों ने महापरीक्षा के आयोजक मंडल के मनजी, संजय सिंह, आशिष पाठक, निरज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।सभी ने आयोजक मंडल के मनजी सिंह, संजय सिंह, आशिष पाठक, निरज कुमार सहित सदस्यों की सराहना की।