*बोकारो जिले में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता 8 नक्सली भी मार गिराए गए हथियारों का जखीरा भी बरामद*
*
*बोकारो जिले में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है आज आठ नक्सलियों को मार गिराया गया है और हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है*
*आज सोमवार सुबह 6 बजे मुठभेड़ योगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के ललपनिया स्थित लुगुबुरु पहाड़ी में हुई*
*झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान के सर्च ऑपरेशन में या मुठभेड़ हुई*
*बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सली 1 लाख इनामी नक्सली प्रयाग मांझी समेत 8 नक्सली मार गिराए गए*
*बताते चले की पिछले 22 जनवरी को भी जो नक्सली मारे गए थे*
*