बिक्रमगंज में बुधवार को 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का कार्यक्रम अपने निर्धारित समयानुसार प्रातः बेला में करीब 6 बजे ध्यान साधना एवं प्रज्ञा योग व्यायाम के साथ शुरू हुआ । तत्पश्चात दीक्षा संस्कार में सैकड़ो की संख्या में मां-बहन समेत सभी पुरुषों को भी गायत्री महामंत्र से शांतिकुंज हरिद्वार से आए हुए आचार्य ने दीक्षित किया । टोली नायक खेमचंद विशाल ने व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण एवं समाज निर्माण पर विशेष प्रकाश डाला । साथ ही साथ युग निर्माण के रचनात्मक कार्यों जैसे कुरीति उन्मूलन, सत्य प्रवृत्ति संवर्धन, नशा निवारण ,वृक्षारोपण साधना, स्वाध्याय एवं स्वास्थ्य शिक्षा की चर्चा की । शांतिकुंज हरिद्वार से आए भाई विकास गायत्री परिवार को सफल एवं सशक्त बनाने हेतु संगठन पर विशेष रूप से चर्चा की तथा मानव में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण का सूर्योदय से उदाहरण दिया । इस पुनीत गायत्री महायज्ञ में जिन देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई उनमें सर्वश्री दिनेश शर्मा,प्रेम शंकर ओझा, वरिष्ठ परिजन हरिद्वार उपाध्याय, शिक्षक जयप्रकाश सिंह ,नवीन चंद्र शाह, राकेश शर्मा, संतोष कुमार, रवि रंजन कुमार, चंदन कुमार सिंह, श्रीनाथ सिंह ,सुरेंद्र प्रसाद ,निर्भय कुमार, अरविंद कुमार ,चितरंजन सिंह,पुनीता देवी,सुशील उपाध्याय ,सुशील सिंह, सुनैना देवी, कृष्णा देवी ,पुष्पा पटेल, माधुरी ,शांति ,गीतांजली देवी, पार्वती देवी, सुदर्शन प्रसाद वैश्य सहित अन्य श्रद्धालु लोग मौजूद रहे । बुधवार की शाम प्रवचन एवं दीप महायज्ञ के साथ -साथ नशा निवारण ,राष्ट्र समर्थ और सशक्त कैसे बने पर विशेष चर्चा होगी । कार्यक्रम का समापन गायत्री महामंत्र एवं शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ ।