Bakwas News

इंटरमीडिएट में अव्वल छात्र अकमल ने सफ़लता के लिए फिजिक्स गुरु फुलेंद्र सर को दिया श्रेय

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी इंटरमीडिएट 2025 वार्षिक परीक्षा रिजल्ट में अव्वल आए सभी छात्र-छात्राओं को बिक्रमगंज के मशहूर फिजिक्स के न्यूटन कोचिंग संस्थान के निदेशक फुलेंद्र सिंह ने बधाई दी। उक्त अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने ने थाना क्षेत्र के घोसियां कला पंचायत के छात्र अकमल फिरोज के घर पहुंच उसके सफलता के लिए सम्मानित किया। ज्ञात हो कि छात्र अकमल फिरोज ने साइंस संकाय में 459 अंक प्राप्त कर बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जिसके सफलता पर लोगों द्वारा भी उन्हें बधाईयां मिल रही है। वही अकमल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने शिक्षा गुरु न्यूटन कोचिंग के निदेशक फुलेंद्र सिंह को देते हुए बताया की वह उनके मार्गदर्शन में ही अपने विषय पठन-पाठन की तैयारी किया। जिनके द्वारा मुझे इंटर परीक्षा से पूर्व विशेष तैयारी करने का भी फार्मूला भी बताया गया। जो आज मुझे इंटर साइंस परीक्षा में बेहतर रिजल्ट के रूप में प्राप्त हुई। दूसरी तरफ छात्र के परिजनों ने बताया कि शिक्षक गुरु फुलेंद्र सर के सानिध्य में रहकर ही उसके बेटे ने अपनी बेहतर सफलता का परचम पूरे अनुमंडल में लहराया। जिस शिक्षक गुरु का परिजनों ने आभार व्यक्त किया। साथ ही बताया कि उनका बेटा आगे की भी पढ़ाई इन्हीं के मार्गदर्शन में करता रहेगा।

Leave a Comment