Bakwas News

अंजाबित सिंह महाविद्यालय विक्रमगंज में बॉटनी विभाग के द्वारा आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन

पौधों की गुणवत्ता कायम रखने के लिए, ग्राफ्टिंग तकनीक की जानकारी आवश्यक है। ताकि उद्यान विज्ञान में इसका उपयोग करके पौधे की गुणवत्ता को कायम रखा जा सके, ये बातें अंजाबित सिंह महाविद्यालय विक्रमगंज में बॉटनी विभाग के द्वारा आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में बॉटनी के विभागाध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह ने कही। बॉटनी विभाग में प्लांट ग्राफ्टिंग तकनीक पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनुज रजक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बॉटनी विभाग के द्वारा प्राचार्य को पौधा देकर सम्मानित किया गया और इको क्लब का सदस्य भी बनाया गया। इस कार्यशाला को डॉ शशि भूषण ने रिसोर्स पर्सन के रूप में छात्र छात्राओं को डेमो करके ग्राफ्टिंग तकनीक के बारे विस्तृत एवं रोचक ढंग से सिखाया। छात्र छात्राओं ने काफी संख्या में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया, इसमें 33 छात्र एवं शोधार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस कार्यशाला के आयोजन पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए बॉटनी विभाग के धन्यवाद दिया। छात्र छात्राओं को हर्बल वाटिका में ले जाकर, ग्राफ्टिंग तकनीक के विभिन्न आयामों से अवगत कराया गया। महाविद्यालय का बॉटनी विभाग छात्र छात्राओं को कर के सीखने पर बल देता है एवं शैक्षाणिक गुणवत्ता के विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस कार्यशाला में इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो फजल अहमद, अरुण कुमार सिंह, अक्षय कुमार इत्यादि लोगों ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। धन्यवाद ज्ञापन बॉटनी विभाग के शोध छात्र पंकज कुमार ने किया।

Leave a Comment