Bakwas News

छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह गांव में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया। हालांकि हमला में किसी की घायल नही बताया जा रहा है। लेकिन छापेमारी करने गई एक गाड़ी क्षतिग्रत हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस रविवार की शाम दुर्गाडीह गांव में राधा किशुन राम का पुत्र हरेश राम के घर छापेमारी में गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घर का सामान तितर बितर कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो जिनके घर पुलिस गई थी उनके घर कभी कोई शराब के धंधे से लगाव नहीं रहा है। वे बाहर रहकर काम करते हैं। छापेमारी टीम को कुछ नहीं मिला तो पूछताछ के दौरान घरवालों व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण जुटने लगे तो उत्पाद विभाग के दो वाहन वहां से निकल गए, लेकिन एक स्कार्पियो को ग्रामीणों ने घेर लिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया और उत्पाद विभाग की टीम को वाहन सहित सुरक्षित लाया। इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक भिखारी कुमार ने अभी कुछ बताने से परहेज करते हुए कहा कि किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं है। अभी वे वहां गई टीम से जानकारी ले रहे हैं कि घटना क्यों हुआ। वहीं बिक्रमगंज के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि उत्पाद पुलिस सादे लिबास में थी, जिसके कारण ग्रामीण नाराज होकर बवाल काटा। मामले में किसी को चोट नहीं है। एक गाड़ी हल्की क्षतिग्रस्त है।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment