काराकाट प्रखण्ड स्थित गोड़ारी मदीना मस्जिद में हाफिज मो० शमशाद अंसारी के नेतृत्व में अदा की गई तरावीह (विशेष नमाज) खत्म होने पर समारोह का आयोजन किया गया। मुकद्दस माह-ए-रमजान में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज-ए-तरावीह मुकम्मल हुई। तरावीह को हाफिज मो० शमशाद अंसारी ने मुकम्मल कराई तो मौजूद मुक्तदियों ने गुलपोशी कर इस्तकबाल किया और गले लगाकर मुबारकबाद दी। इस दौरान लोगों ने सामूहिक रूप से हाफिज मो० शमशाद को कुल 24 हजार इक्कीस रूपये का नजराना पेश किया। और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गईं। इसके पूर्व लोगों ने सामूहिक रूप से देश में अमन और भाईचारा कायम रहने की दुआएं भी कीं। मौके पर मस्जिद के सेक्रेटरी अरसद जमाल, डिप्टी सेक्रेटरी मो० जलालुद्दीन, मौलाना एजाज, मो०सुल्तान,मो० शराफत, मो० मुख्तार, मो० नजरे आलम, मो० नूर आलम एवं हकीम अंसारी इत्यादि उपस्थित थें।