शिव शिष्य हरिद्रानंद फाउंडेशन रोहतास के तत्वाधान में एक आध्यात्मिक परिचर्चा का आयोजन बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जागरण भजन एवं कीर्तन से किया गया अपने शिष्यों को चर्चा के माध्यम से प्रोफेसर रामेश्वर मंडल ने कहां की श्री हरेंद्रानंद जी का एकमात्र उद्देश्य है कि जनमानस का बौद्धिक एवं आध्यात्मिक उन्नयन हो सके। हम कृत संकल्पित है उन्नत और स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए जहां एक-एक व्यक्ति शिव के गुरु स्वरूप की प्राप्ति में विकास पा सके समृद्ध हो सके। मानव मन संक्रीयताओं से मुक्त हो तथा देश वाटिका में अध्यात्म अवतरित होकर समानता और शांति के सुमन खिला दें प्रेम के पराग से मानवता सुगंधित हो जाए। रामनारायण जी ने शिष्यों से आग्रह करते हुए कहा बनो तो शिव रहो तो शिव जीवो तो शिव। उपस्थित जिज्ञासुओं का प्रश्न का उत्तर भारतीय संस्कृति के अनुरूप वसुधैव कुटुंबकम् के माध्यम से दिया। आओ चले शिव की ओर विषय पर अपने विचार रखने वालों में सर्वश्री अशोक जी श्री रामू जी सुमंत जी राजेंद्र प्रसाद भारत की अंजनी जी सुगंधी दीदी संगीता दीदी मीरा कांति सुमित्रा जी संजू जी एवं गरिमामई उपस्थिति रही नवीन चंद्र शाह अनिल प्रसाद गुप्ता श्रीमती राजपति देवी मनोज गुप्ता जलेनद्र मुनि जी इत्यादि के साथ-साथ मां बहनों की संख्या अत्यधिक रही। कार्यक्रम का समापन आरती प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ।