तप जितना कठिन होगा परिणाम उतना ही अविश्वसनीय आएगा।इस कथन को “द डिवाइन पब्लिक स्कूल” के कक्षा सातवीं के छात्र आदित्य कुमार ने सच साबित कर दिया है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तहत आयोजित इंटरनेशनल मैथेमैटिक्स ओलंपियाड की दूसरे लेवल की परीक्षा में आदित्य ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 11वां स्थान प्राप्त करके सफलता की नई गाथा लिख डाली है। बात करें जोनल रैंक की तो आदित्य ने पहला स्थान पाया है। इस प्रकार विद्यालय के इतिहास में यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।विदित हो कि साइंस ओलंपियाड के दृष्टिकोण से यह सत्र उपलब्धियों भरा रहा। कुल 238 विद्यार्थियों ने सेकंड लेवल के लिए क्वालीफाई करके नया कीर्तिमान बनाया। इस वर्ष दूसरे लेवल की परीक्षा के लिए साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा द डिवाइन पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया यह न सिर्फ अनुमंडल क्षेत्र बिक्रमगंज बल्कि पूरे शाहाबाद क्षेत्र के लिए गौरवशाली पल था। हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा में छात्र पंकज केशरी द्वारा विश्व स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करना एक ऐतिहासिक क्षण रहा। कक्षा सातवीं के छात्र आदित्य कुमार ने पहले चरण की परीक्षा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10वां स्थान पाया था। दूसरे स्तर की परीक्षा अपेक्षाकृत कठिन होती है क्योंकि पहले लेवल के द्वारा चयनित परीक्षार्थियों को अपना कौशल उसमें दिखाना होता है।आदित्य ने इस चुनौती को बखूबी पार करते हुए अपनी जीत का परचम लहराया। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की ओर से उसे रुपये 5 हजार की इनाम राशि, गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। विद्यालय परिसर में आदित्य को फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उसका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने आदित्य के सफल, सुखमय और उपलब्धियों भरे जीवन की मंगलकामना की।उन्होंने बताया कि आदित्य का जीवन और व्यक्तित्व उसके नाम के अनुरूप ही प्रकाशित रहेगा।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्यारहवां स्थान लाना निश्चित रूप से विद्यालय परिवार के लिए हर्ष और गौरव का क्षण है। पूरे विश्व के करोड़ो विद्यार्थियों के बीच हमारे इस विद्यार्थी ने ग्यारहवां स्थान लाकर यह साबित किया कि हमारी माटी में भी दम है।जीत का जुनून हो तो कोई लक्ष्य असंभव नहीं।ग्यारह का अंक वैसे भी हमारे यहां शुभ माना जाता है। मैं आश्वस्त हूँ कि आनेवाले समय में हमारे विद्यार्थी पहला स्थान प्राप्त करके नया कीर्तिमान बनाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार दास, शिक्षक अखिलेश्वर झा, सोनू कुमार सिंह, वर्ग शिक्षिका अंजनी पांडेय इत्यादि उपस्थित थे।