Bakwas News

बिक्रमगंज में गंगा जमुनी तहजीब के साथ रामनवमी में मिलेगा सहयोग नगर पूर्व अध्यक्ष को मिला हिन्दू नववर्ष में आने का न्योता ।

 हिंदू नव वर्ष की तैयारी अनुमंडल क्षेत्र के सनातन प्रेमियों के द्वारा जहां जोर-शोर से किया जा रहा है। वहीं इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि गंगा जमुनी तहजीब के तहत सभी लोग इस नव वर्ष में शामिल हो एकता का संदेश प्रदेश में पहुंचाएं।बिक्रमगंज में पूर्व विधायक राजेश्वर राज द्वारा हिंदू नव वर्ष मनाने की तैयारी जोरों पर है। उसको लेकर पूर्व विधायक के द्वारा सभी वर्ग के लोगों को इस बार मिलकर नव वर्ष मनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है और इसी प्रयास के तहत सभी कौम के लोगों को न्योता दे रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष रब नवाज खान को नेता देने उनके आवास पहुंचे जहां पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को हिंदू नव वर्ष कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान अधिवक्ता परवेज खान, समीम कुरैशी नेहाल कुरैशी ,मिंटू मियां, लड्डन खान, इरशाद खान, मोटे खान, अल्पसंख्यक समुदाय के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी लोगों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आग्रह किया गया ।नगर पूर्व अध्यक्ष सहित सभी लोगों ने आग्रह को स्वीकार करते हुए हिंदू नव वर्ष में शामिल होने की बात कही।

Leave a Comment