बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न भागों में होली का पर्व लोगों ने अपने-अपने अंदाज में मनाया। इसी कड़ी में जिले की स्वच्छता आईकॉन तथा संझौली की पूर्व उप प्रमुख डॉ मधु उपाध्याय ने कई महा दलित बस्तियों में गरीब बच्चों के बीच जाकर होली की खुशियां बाटी। संझौली प्रखंड के तिलई महादलित बस्ती के बच्चे डॉ मधु के इस पहल के बाद खुशी से झूम उठे। डॉ मधु ने इन बच्चों को पहले रंग, पिचकारी प्रदान किया साथ ही टोपी एवं अन्य परंपरागत परिधान पहनाते हुए होली की शुभकामना दी। डॉ मधु ने इन बच्चों को अबीर तथा गुलाल लगाए एवं मिठाइयां खिलाई। इस मौके पर उपस्थित बच्चों के अभिभावक से डॉ मधु ने अपील किया कि वह अपने बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान करें तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ने का प्रयास करें। होली के मौके पर जिले की स्वच्छता आईकॉन डॉ मधु ने उनसे अपने सीमित संसाधनों के बावजूद भी स्वच्छ रहने की अपील की। संझौली प्रखंड के विभिन्न महादलित बस्तियों में आयोजित इस कार्यक्रम में रामाश्रय राम शंकर राम सहित अन्य लोगों उपस्थित थे। डॉ मधु ने कहा कि होली में मेरे द्वारा वर्षों से जारी इस सांकेतिक अभिव्यक्ति का मुख्य उद्देश्य वैसे महादलित गरीब एवं अनाथ बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ना तथा इनके जीवन स्तर को ऊंचा करने का एक प्रयास मात्र है।