Bakwas News

ओवरटेक करने के क्रम में ट्रेलर ने बच्चे को रौंद डाला,मौत आक्रोश में ग्रामीणों ने बिक्रमगंज- दिनारा मुख्य पथ को घंटों किया जाम

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ पर अमौना गांव के समीप रविवार की सुबह करीब 9 बजे के आसपास ओवरटेक करने के क्रम में ट्रेलर ने बच्चे को रौंद डाला । जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अमौना निवासी प्रमोद यादव के 6 वर्षीय पुत्र अभिराज यादव अपने गांव के समीप बिक्रमगंज-दिनारा मुख्य पथ पर टहल रहा था । उक्त क्रम में ही दिनारा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने ओवरटेक किया । उसी क्रम में ट्रेलर की चपेट में बच्चा आ गया । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना मृत बच्चे के परिजनों को दी । घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच मुख्य पथ पर पड़े शव को देख दहाड़ मार कर रोने लगे । घटित घटना को लेकर मृत पड़े बच्चे के शव को मुख्य पथ पर रखकर करीब 5 घंटे तक मृत बच्चे के परिजन एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया । जिससे यातायात घंटों बाधित रहा । सूचना मिलते ही बिक्रमगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह एवं बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिए । जैसे ही प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तो लोगों ने वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे । घटनास्थल पर पहुंचे दोनों अधिकारियों ने मृत बच्चे के परिजनों एवं आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया बुझाया । लोगों का कहना था कि उक्त गांव के समीप ब्रेकर बनना चाहिए । साथ ही साथ परिजन को उचित मुआवजा भी मिलना चाहिए । घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को समझाते बुझाते हुए उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए । उसके उपरांत यातायात को बहाल कराया गया । थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अमौना निवासी प्रमोद यादव के 6 वर्षीय पुत्र अभिराज यादव के शव का पंचनामा उनके परिजनों के समक्ष तैयार कर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि उक्त मामले में ट्रेलर के साथ चालक को भी गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस उक्त मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है ।

Leave a Comment