Bakwas News

संझौली प्रखंड के गावों में पहुंचा ज्योति कलश यात्रा रथ

संझौली प्रखंड के विभिन्न गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ज्योति कलश यात्रा को बड़े ही धूमधाम से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिस गांव में ज्योति कलश यात्रा पहुंची नर एवं नारियों ने जोश खरोश के साथ उद्घोष लगाते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किए। गायत्री माता की जय वंदे वेद मातरम देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे। अन्न जहां का हमने खाया हुआ है प्यारा देश हमारा। देश की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे जागेगी भाई जागेगी नारी शक्ति जागेगी। हम बदलेंगे जग बदलेगा हम सुधरेंगे जब सुधरेगा इत्यादि उद्घोष लगाए गए। अखंड ज्योति की स्थापना वर्ष 1926 में की गई थी इसका शताब्दी वर्ष समारोह अश्वमेध यज्ञ के साथ जाएगी। इसकी जन जागरूकता हेतु ज्योति कलश भारतवर्ष के गांव-गांव में भ्रमण कर रहा है। ईश्वरीय सत्ता से सबके लिए सद्बुद्धि एवं सबकी उज्जवल भविष्य की कामना की प्रार्थना की जा रही है। जिन ग्रामों में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ उनमें अमेठी मसोना बासोरा मथुरापुर पकनाहिया सुसरी समोटा उदयपुर सुदर्शन ओला कोनी लक्ष्मीपुर करमैनी अमादो गंगाजल मठ सोनी। इत्यादि। ज्योति कलश यात्रा में जिन परिजन ने अपनी अहम भूमिका निभाई उनमें सर्व श्री राकेश शर्मा मदन मोहन वर्मा शिक्षक आदित्य कुमार भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा श्री नवीन चंद्र शाह गायत्री मिशन के उमेश कुमार पुष्पा पटेल वैजयंती देवी माधुरी देवी हीरामणि देवी जी कालो देवी श्रीनिवास श्री मनोज जी सुजीत जी सच्चिदानंद जी विद्याभूषण शर्मा सागर कुमार सुजीत कुमार इत्यादि। सझौली मंदिर में दीप जग्या के साथ आज का कार्यक्रम संपन्न होगा। कल 8 मार्च को महिला दिवस के शुभ अवसर पर रथ काराकाट प्रखंड में भ्रमण करेगा।

Leave a Comment