बिहार सरकार की बजट पेश पर एनडीए समर्थित भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह सीनेट सदस्य वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा डॉ. मनीष रंजन ने हर्ष व्यक्त करते हुए बजट का जमकर तारीफ की। साथ ही प्रदेश महामंत्री ने कहा कि बिहार सरकार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की तरफ से विकास के लिए हर संभव मदद मिल रही है। जो आने वाले निकट समय में विभिन्न योजनाओं से बिहार की जनता लाभान्वित हो सकेंगे। बिहार में विकास की जो धारा बह रही है वह निरंतर आगे बढ़ती रहेगी। बिहार के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। जिसमें सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया। जिसमें बिहार के विकास को लेकर कई योजनाओं का ऐलान हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य के पेश बजट में विकसित बिहार बनाने का ‘विजन’ सहित ‘विश्वास’ दोनों झलक रहा है। डॉ. मनीष ने बताया कि करीब 3 लाख 17 हजार करोड़ के बजट आकार के साथ इस बार के बजट में पिछले साल की तुलना में 38 हजार 100 करोड़ से ज्यादा की वृद्धि हुई है। जो 2005 में जब पहली बार एनडीए की सरकार बनी थी, उस समय की अपेक्षा इस बार राज्य के बजट में 11 गुना की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। जो बजट आज बिहार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, नल-जल, प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, व्यापार सहित हर क्षेत्र में विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की नयी गाथा लिख रहा है।