बिक्रमगंज प्रखंड के बरना में सोमवार को नवनिर्मित कर्ण विद्या विहार विद्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ। समारोह में बिक्रमगंज से बैंड बाजे, घोड़ों के साथ दर्जनों वाहन के काफिले के साथ समारोह के मुख्य अतिथि आईएफएस अधिकारी डॉ राकेश पाण्डेय सहित कई चिकित्सक व अधिकारी पहुंचे। समारोह स्थल पर पहुंचते ही धिरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ दीपू सिंह के नेतृत्व में अतिथियों का भव्य स्वागत हुआ। समारोह में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी सहित कई चिकित्सक शामिल हुए। उद्घाटन के उपरांत एक सभा डॉ कामेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि डॉ राकेश पाण्डेय ने कहा कि डॉ कामेंद्र सिंह उनके मेडिकल कॉलेज लाइफ के मित्र हैं और उसी समय से ये सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे। मुझे पूरा विश्वास है कि इस विद्यालय की पहचान यहां की क्वालिटी एडुकेशन होगी। क्योंकि जो ये ठान लेते हैं, उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं। विद्यालय के संरक्षक डॉ कामेंद्र सिंह और प्रशासिका डॉ सोनम सिंह ने आगंतुकों का स्वागत फूलमाला, बुके व अंगवस्त्र देकर किया। धिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि समारोह देर शाम तक चलेगा और रात में करुणा अस्पताल का वार्षिकोत्सव होगा, जिसमें कई नामी गिरामी क्षेत्रीय कलाकार शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ पारुल पाण्डेय, कार्डियोलोजिस्ट डॉ सिद्धनाथ सिंह, बीएचयू के मनोचिकित्सक डॉ महेश्वर नाथ त्रिपाठी, केयर हॉस्पिटल वाराणसी के संचालक डॉ अवनीश राय, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के न्यूरो सर्जन डॉ सत्यदेव पाण्डेय, सिटीवीएस सर्जन डॉ आदित्य कुमार, इंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ नेहा राय, पूर्व जिला पार्षद मनोज कुमार सहित कई नामी गिरामी लोग शामिल हुए। विद्यालय की प्रशासिका डॉ सोनम सिंह ने कहा कि यह विद्यालय बड़े शहरों के बड़े विद्यालयों की तरह बच्चों को सुविधा देकर बच्चों और उनके सपनों को साकार करेगा।