Bakwas News

पुराना अनुमंडल कार्यालय में अब अग्निशमन केन्द्र का बना कैम्प

बिक्रमगंज का पुराना अनुमंडल कार्यालय में अग्निशमन विभाग का कैम्प बन गया है। बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय केन यूनियन और व्यापार मंडल के भवन में चार दशक से चल रहा था। सोमवार को अनुमंडल कार्यालय धावां मोड़ के पास नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो गया। केन यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह के सहमति से व्यापार मंडल का भवन अग्निशमन कैम्प के लिए दिया गया। बुधवार को अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी प्रेमचंद राम, सहायक अधिकारी रोहन प्रसाद यादव और अग्निक पहुंच कर उक्त भवन में अपना कैम्प बना लिया। इस अवसर पर बीसीईओ अखिलेश्वर सिंह, केन यूनियन के अंजनी तिवारी भी थे। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में अग्निशमन विभाग नटवार बाजार समिति से संचालित हो रहा था, जहां करकटनुमा गोदाम में दमकल कर्मी रह रहे थे और कोई दुर्घटना होने पर बिक्रमगंज शहर व ग्रामीण क्षेत्र में आने जाने में अधिक समय लगता था।

Leave a Comment