मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 19 फरवरी को घुसियां खुर्द में जिला पदाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी के साथ जिला से विभिन्न विभागों से संबंधित कई अधिकारी आए थे, जिसमें कृषि विभाग के कई अधिकारी शामिल थे। जिला पदाधिकारी ने यहां कृषि विभाग द्वारा कराए विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को 15 फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कृषि यंत्रों के स्टॉल लगाए जाने व उसके लिए स्थल निर्धारित करने के लिए भी निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी एसडीपीओ शेर सिंह यादव, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल की तैनाती पर निर्देशित किया। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी स्थानीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। साथ ही कार्यक्रम को लेकर सीबीजी प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट कर्मियों के साथ बैठक भी किया, जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहां सीबीजी प्लांट का निरीक्षण व पराली प्रबंधन के संबंध में हो रहे कार्य और समेकित कृषि प्रणाली को देखने का है। उन्होंने बताया कि पराली प्रबंधन को लेकर यहां जिले के विभिन्न प्रखंडो के करीब आधा दर्जन किसानों को यहां उसी दिन सीएचसी (कस्टम हायरिंग सेंटर) और एफएमबी ( फार्म मशीनरी बैंक) के तहत यांत्रिकी दी जाएगी